{"_id":"5cd7c895bdec22071f56bb4e","slug":"due-to-one-mistake-us-woman-antoinette-ousley-won-54-lakhs-in-lottery","type":"story","status":"publish","title_hn":"एक गलती की वजह से महिला ने जीते 54 लाख रुपये, इस तरह हाथ लगा जैकपॉट","category":{"title":"World","title_hn":"दुनिया","slug":"world"}}
एक गलती की वजह से महिला ने जीते 54 लाख रुपये, इस तरह हाथ लगा जैकपॉट
वर्ल्ड डेस्क, अमर उजाला
Published by: आसिम खान
Updated Sun, 12 May 2019 12:47 PM IST
विज्ञापन
एंटोइनेट औसली
- फोटो : सोशल मीडिया
विज्ञापन
एक गलती कई बार लोगों पर भारी पड़ जाती है लेकिन अमेरिका में एक महिला की गलती ने उसे लखपति बना दिया। दरअसल, मिशिगन की रहने वाली एंटोइनेट औसली ने लॉटरी में पैसा लगाया। हर बार की तरह इस बार भी उन्होंने अपने बच्चे की जन्म की तारीख और उम्र के अंक पर पैसा लगाया। पर गलती से उन्होंने अपने बच्चे की जन्म की तारीख गलत लिख दी।
Trending Videos
एंटोइनेट औसली ने मिशिगन की चर्चित लॉटरी फैंटसी फाइव का टिकट खरीदा था। जो ऑनलाइन और ऑफलाइन दोनों तरह से वहां उपलब्ध है। उस दिन उन्होंने अपने एक बच्चे की जन्म की तारीख 20 की जगह 19 नंबर को लॉटरी के लिए चुना। महिला की इस गलती ने उसे 54 लाख रुपये जिता दिए।
विज्ञापन
विज्ञापन
औसली ने लॉटरी में रुपये लगाए और भूल गईं। रात में उन्होंने लोगों को लॉटरी के बारे में बात करते सुना तो सोचा कि रिजल्ट देखा जाए इसबार किसकी लॉटरी लगी है। जैसे ही उन्होंने लॉटरी एप पर रिजल्ट देखा तो वो खुशी से कूद पड़ीं। विजेता के तौर पर उनके नाम की घोषणा की गई थी। मिशिगन की लॉटरी से जुड़े अधिकारियों ने भी इसकी पुष्टि की है।
औसली ने बताया कि गलती से उसने अपने बच्चे की जन्मतिथि की तारीख गलत लिख दी थी। अब वो 54 लाख रुपये जीत चुकी हैं। औसली ने कहा, इतनी बड़ी राशि जीतने के बाद मैं काफी खुश हूं और एक मकान खरीदने की योजना बना रही हूं।