{"_id":"695dd63a0cadf877b40eb021","slug":"eam-s-jaishankar-reaction-on-us-venezuela-row-says-india-concerned-over-venezuela-crisis-urges-people-safety-2026-01-07","type":"story","status":"publish","title_hn":"US Venezuela Row: 'वेनेजुएला संकट पर भारत चिंतित, हमारे उनसे अच्छे संबंध', बोले विदेश मंत्री एस जयशंकर","category":{"title":"World","title_hn":"दुनिया","slug":"world"}}
US Venezuela Row: 'वेनेजुएला संकट पर भारत चिंतित, हमारे उनसे अच्छे संबंध', बोले विदेश मंत्री एस जयशंकर
वर्ल्ड डेस्क, अमर उजाला, लग्जमबर्ग
Published by: देवेश त्रिपाठी
Updated Wed, 07 Jan 2026 09:12 AM IST
विज्ञापन
सार
3 जनवरी की देर रात एक सैन्य अभियान में अमेरिकी डेल्टा फोर्स ने काराकास में हवाई हमले किए। काराकास में सैन्य परिसर में स्थित अपदस्थ राष्ट्रपति निकोलस मादुरो के घर से उन्हें और उनकी पत्नी सिलिया फ्लोरेस को पकड़ लिया। मादुरो और उनकी पत्नी को अमेरिका लाया गया, जहां उन पर मादक पदार्थों से संबंधित कई आरोप लगाए हैं, जिनमें नार्को-आतंकवाद भी शामिल है।
विदेश मंत्री एस जयशंकर
- फोटो : X@DrSJaishankar
विज्ञापन
विस्तार
भारत के विदेश मंत्री एस जयशंकर ने बुधवार को वेनेजुएला में अमेरिकी सैन्य कार्रवाई को लेकर चिंता जताई। एस जयशंकर ने लक्समबर्ग की आधिकारिक यात्रा के दौरान वेनेजुएला में मौजूदा संकट के बीच सभी पक्षों से लोगों की भलाई और सुरक्षा को प्राथमिकता देने का आह्वान किया।
Trending Videos
एस जयशंकर ने वेनेजुएला के हालात पर नई दिल्ली का रुख साफ करते हुए कहा, 'भारत हाल के घटनाक्रमों को लेकर चिंतित है और सभी पक्षों से लोगों की भलाई और सुरक्षा को प्राथमिकता देने का आग्रह करता है।'
विज्ञापन
विज्ञापन
ये भी पढ़ें: Sarabjit Kaur: तीर्थ पर गईं भारत की सरबजीत का PAK में निकाह, अब गिरफ्तारी के बाद लाहौर के शेल्टर होम में फंसीं
विदेश मंत्री जयशंकर ने सवालों का जवाब देते हुए कहा, 'मुझे लगता है कि हमने कल (सोमवार) एक बयान जारी किया था, मैं आपसे उसे देखने का आग्रह करूंगा। संक्षेप में कहूं तो, बयान में कहा गया है कि हम मौजूदा घटनाक्रमों को लेकर चिंतित हैं। लेकिन, हम सभी संबंधित पक्षों से आग्रह करते हैं कि वे अब बैठकर वेनेजुएला के लोगों की भलाई और सुरक्षा के हित में कोई समाधान निकालें। यही हमारी चिंता है।'
उन्होंने आगे कहा, 'हम वेनेजुएला को एक ऐसे देश के रूप में देखना चाहेंगे जिसके साथ हमारे कई वर्षों से बहुत अच्छे संबंध रहे हैं। हम चाहेंगे कि घटनाक्रम चाहे जो भी हो, वहां के लोग सुरक्षित रहें।' विदेश मंत्रालय ने सोमवार को एक बयान में कहा था कि वेनेजुएला में हाल के घटनाक्रम गहरी चिंता का विषय हैं और सरकार स्थिति पर बारीकी से नजर रख रही है।
ये भी पढ़ें: Bangladesh Unrest: चोरी के शक में भीड़ ने दौड़ाया, जान बचाने को नहर में कूदा हिंदू युवक; डूबकर मौत
बयान में कहा गया था कि भारत वेनेजुएला के लोगों की भलाई और सुरक्षा के प्रति अपना समर्थन दोहराता है। हम सभी संबंधित पक्षों से क्षेत्र में शांति और स्थिरता सुनिश्चित करने के लिए संवाद के जरिए शांतिपूर्ण ढंग से मुद्दों का समाधान करने का आह्वान करते हैं। भारत सरकार ने तनाव बढ़ने के मद्देनजर सभी भारतीय नागरिकों से वेनेजुएला की गैर-जरूरी यात्रा से बचने की सलाह जारी की है। वहीं, वेनेजुएला में मौजूद नागरिकों को भी अत्यधिक सावधानी बरतने और वहां आवागमन सीमित करने की सलाह दी गई है।
अन्य वीडियो
विज्ञापन
रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें Android Hindi News App, iOS Hindi News App और Amarujala Hindi News APP अपने मोबाइल पे|
Get latest World News headlines in Hindi related political news, sports news, Business news all breaking news and live updates. Stay updated with us for all latest Hindi news.
विज्ञापन
विज्ञापन