स्पेन राजकुमारी क्रिस्टीना पर चलेगा मुकदमा

स्पेन के राजा की बहन और राजकुमारी क्रिस्टीना पर अपने पति के व्यापारिक सौदों के सिलसिले में टैक्स संबंधी धोखाधड़ी के आरोप में मुकदमा चलेगा। आधुनिक स्पेन में पहली बार शाही परिवार के किसी सदस्य को कठघरे में खड़ा होना पड़ेगा।

राजकुमारी क्रिस्टीना के पति इनाकी उर्दान्गारिन और उनके पूर्व साझीदार पर लाखों यूरो के सार्वजनिक धन के गबन का आरोप है।
हालांकि राजकुमारी और उनके पति ने कुछ भी गलत किए जाने से इनकार किया है। लेकिन अभियोजन पक्ष का कहना है कि उर्दान्गारिन के खेल संस्थान ने सार्वजनिक धन का दुरुपयोग किया है।
43 करोड़ 'गबन' का आरोप

आरोप है कि परोपकारी खेल संस्था नूस इंस्टीट्यूट से करीब 56 लाख यूरो (43.40 करोड़ रुपए से ज्यादा) तब गायब हो गए थे, जब उर्दान्गारिन उसके प्रभारी थे। राजकुमारी क्रिस्टीना भी उस धन में से 26 लाख यूरो (20.15 करोड़ रुपए से ज्यादा) को लेकर संदेह के घेरे में हैं।
क्रिस्टीना मौजूदा राजा फेलिप षष्ठम की बहन हैं और पूर्व राजा हुआन कार्लोस की सबसे छोटी बेटी हैं। उन पर आरोप ये भी है कि 2007-08 में उर्दान्गारिन और उनके तात्कालिक साझीदार डीएगो टोरेस ने वालेन्सिया और बालिएरिक द्वीपों की स्थानीय सरकार के कार्यक्रम आयोजन के लिए काफी बड़ी रकम वसूलने के लिए कथित रूप से नूस संस्थान का इस्तेमाल किया था।