{"_id":"5ca24036bdec22146325a91e","slug":"rajasthani-festival-gangaur-celebrated-in-london","type":"story","status":"publish","title_hn":"राजस्थान के रंग में रंगा लंदन, सात समंदर पार गणगौर की धूम","category":{"title":"Europe","title_hn":"यूरोप","slug":"europe"}}
राजस्थान के रंग में रंगा लंदन, सात समंदर पार गणगौर की धूम
वर्ल्ड डेस्क, अमर उजाला
Published by: अनिल पांडेय
Updated Mon, 01 Apr 2019 11:47 PM IST
विज्ञापन

लंदन में गणगौर त्योहार की धूम
- फोटो : दि राजस्थान एसोसिएशन यूके

Trending Videos
सात समंदर पार लंदन की धरती भी गणगौर के त्योहार पर राजस्थानी रंग में रंगी नजर आई। गणगौर की सवारी, राजस्थान के पारंपरिक परिधानों में सजी महिलाओं के कंठ से गूंजते गौर गोमती, जंहा मारू जैसे गीतों ने अंग्रेजी धरती पर देसी रंग बिखेर दिए।
विज्ञापन
Trending Videos

मौका था गणगौर त्योहार और राजस्थान दिवस का। लंगन के हैरो स्थित हाईस्कूल प्रांगण में दि राजस्थान एसोसिएशन यूके की ओर से यह कार्यक्रम आयोजित किया गया। इसमें अपनी धरती से हजारों मील दूर बसे प्रवासी राजस्थानियों ने एक मंच पर आकर राजस्थान की गौरव गाथा सुनाकर से चारों दिशाओं को गुंजायमान कर दिया।
विज्ञापन
विज्ञापन

एसोसिएशन के प्रतिनिधि हरेंद्र सिंह जोधा ने बताया कि गणगौर उत्सव के साथ राजस्थान दिवस भी पूरे उत्साह से मनाया गया। उन्होंने बताया कि इस मौके पर गौर-ईशर की सवारी निकाली गई जिसे देखने के लिए प्रवासी राजस्थानियों के साथ-साथ स्थानीय निवासी भी आए। कार्यक्रम में आयोजित सांस्कृतिक संध्या में राजस्थानी गीतों और नृत्य की प्रस्तुति दी गई। कार्यक्रम की विशेषता यह रही कि इसमें सभी भूमिकाएं महिलाओं ने ही निभाई।
