
अगर ब्रिटिश पीएम थेरेसा इस्तीफा देती हैं तो ये चेहरे ले सकते हैं उनकी जगह



ब्रिटेन में हुए आम चुनाव के लिए वोटिंग खत्म हो चुकी है। किसी भी पार्टी को बहुमत न मिलने से हंग पार्लियामेंट की स्थिति तय हो चुकी है। इसके अलावा थेरेसा मे की कंजर्वेटिव पार्टी ब्रिटेन की सबसे बड़ी पार्टी बन चुकी है। ब्रिटिश प्रधानमंत्री थेरेसा शुक्रवार को एक राष्ट्रीय चुनाव में बहुमत हासिल करने में नाकाम रही हैं। हालांकि बहुमत नहीं मिलने के बाद भी उन्होंने महारानी से सरकार बनाने की अनुमति मांगी है।

बहुमत हासिल करने के लिए किसी भी पार्टी को 326 सीटों की जरूरत थी, लेकिन ब्रिटेन की कंजर्वेटिव पार्टी को 314 सीटें मिली हैं जबकि लेबर पार्टी को 261 सीटें मिली हैं।
एग्जिट पोल्स के अनुमान के बाद ही लेबर पार्टी के नेता जेरेमी कॉर्बिन टेरीजा मे से इस्तीफा मांग की थी, जिससे टेरेसा ने इंकार कर दिया। थेरेसा ने कहा कि वो इस्तीफा नहीं देंगी और सरकार बनाने के लिए काम करेंगी, वहीं लेबर पार्टी का कहना है कि वो अल्पसंख्यक सरकार बनाने की कोशिश करेंगी। आगे देखिए कुछ ऐसे कुछ उम्मीदवार हैं जो पीएम थेरेसा की जगह ले सकते हैं...

डेविड डेविस-
डेविस की उम्र 68 साल है। इन्होंने चुनावी राजनीतिक दंगल में ब्रिटेन की ब्रेक्सिट पॉलिसी का नेतृत्व किया है। डेविड ने पिछले दो बार से चुनावी प्रतियोगिता में भाग लिया है। लंबे समय से इन्हें एक अनुभवी राजनीतिक ऑपरेटर के रूप में देखा जाता है। इन्होंने नागरिक स्वतंत्रता के लिए अभियान निकाला था।

फिलिप हैमॉन्ड लंबे समय तक कैबिनेट मंत्री रहे हैं, इन्हें 2016 में वित्तमंत्री नियुक्त किया गया था। अगर मैरी को बहुमत के बाद सरकार बनाती हैं जीता, तो स्थानीय मीडिया ने सुझाव दिया कि मैरी के सलाहकारों के साथ संघर्ष के बाद उसे बर्खास्त कर दिया जा सकता था। इनका वित्तीय उद्योग की रक्षा के लिए व ब्रेक्सिट वार्ता के लिए नरम दृष्टिकोण है।