{"_id":"59d801de4f1c1b6a678b47be","slug":"british-pm-theresa-may-under-fresh-pressure-to-step-down-as-prime-minister-post","type":"story","status":"publish","title_hn":"ब्रिटिश प्रधानमंत्री थेरेसा मे पर पीएम पद छोड़ने का दबाव","category":{"title":"Europe","title_hn":"यूरोप","slug":"europe"}}
ब्रिटिश प्रधानमंत्री थेरेसा मे पर पीएम पद छोड़ने का दबाव
एजेंसी, लंदन
Published by: तिवारी अभिषेक
Updated Wed, 27 Mar 2019 07:51 PM IST
विज्ञापन

ब्रिटेन की प्रधानमंत्री थेरेसा मे
विज्ञापन
ब्रिटेन की प्रधानमंत्री थेरेसा मे पर पीएम पद छोड़ने का दबाव है। यह दबाव उनकी ही अपनी पार्र्टी की ओर से है। कंजर्वेटिव पार्टी के पूर्व चेयरमैन ने उनके खिलाफ अभियान तेज कर दिए हैं।

Trending Videos
2012 और 2015 के बीच सत्तारूढ़ टोरी पार्टी के सहअध्यक्ष रह चुके ग्रांट शैप ने दावा किया है कि पूर्व कैबिनेट मंत्री समेत पार्टी के 30 सांसद उनके समर्थन में हैं। वे सभी चाहते हैं कि थेरेसा मे अपने पद से इस्तीफा दे दें। इसके लिए कंजर्वेटिव पार्टी के शक्तिशाली 1922 समिति के अध्यक्ष को ज्ञापन सौंपने के लिए उन्हें 48 सांसदों का समर्थन चाहिए और ये आंकड़े वह हफ्ताअंत तक हासिल कर लेंगे।
विज्ञापन
विज्ञापन
शैप ने कहा, ‘मेरा मानना है कि यह सही समय है जब हम नेतृत्व के मसले को उठाएं और ऐसा कई सहयोगी चाहते हैं।’ ब्रेक्जिट बाद जून में हुए आम चुनाव में टोरी पार्टी के संसद में बहुमत खोने के बाद से थेरेसा मे पर इस्तीफा देने का दबाव लगातार बढ़ ही रहा है।