{"_id":"590ea2ee4f1c1be71b441573","slug":"in-france-presidential-election-second-phase-voting-today-opinion-poll-in-favor-of-emanuel","type":"story","status":"publish","title_hn":"आज राष्ट्रपति चुनेगा फ्रांस, मैक्रों के पक्ष में ओपिनियन पोल","category":{"title":"Europe","title_hn":"यूरोप","slug":"europe"}}
आज राष्ट्रपति चुनेगा फ्रांस, मैक्रों के पक्ष में ओपिनियन पोल
amarujala.com- Presented by: हर्षित गौतम
Updated Sun, 07 May 2017 10:27 AM IST
विज्ञापन

french polls
विज्ञापन
उतार-चढ़ाव भरे चुनाव प्रचार के बाद फ्रांसीसी मतदाता रविवार को अपना नया राष्ट्रपति चुनेंगे। इस चुनाव में मुकाबला युवा नेता इमानुएल मैक्रों और मरीन ल पेन के बीच है। ओपीनियन पोल बताते हैं कि इस चुनाव में पलड़ा इमानुएल के पक्ष में है। अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के चुनावों के बाद फ्रांस में ये एक बड़ा उलटफेर होता दिखाई दे रहा है।

Trending Videos
इस पोल में इमानुएल को 62 फीसदी वोट हासिल हुए हैं। चुनाव के पहले राउंड में मैक्रों ने नेशनल फ्रंट की कैंडिडेट मरीन ल पेन को करारी शिकस्त दी है। मरीन को पहले राउंड में 21.3 फीसदी वोट हासिल हुए थे। हालांकि फ्रांस के राष्ट्रपति पद के उम्मीदवार इमानुएल पर हैकिंग के भी आरोप लगे, कि मैक्रों की टीम ने लोगों को भ्रमित करने के लिए फेक फाइलों को ओरिजनल फाइल्स में मिला दिया है।
विज्ञापन
विज्ञापन
मैक्रों कैम्प ने किसी भी विपक्षी पार्टी पर आरोप नहीं लगाया है, लेकिन कैम्प की तरफ से कहा गया है कि स्पष्ट है कि हेकर्स दूसरे दौर के वोट से पहले मैक्रों को कमजोर करना चाहते थे। फ्रांस में आज मतदाता पांच साल के लिए अपना नया राष्ट्रपति चुन लेंगे लेकिन इससे पहले वो कई दशकों तक फ्रांस में सत्ता पर काबिज रहने वाली दो बड़ी राजनीतिक पार्टियों - सोशलिस्ट और रिपब्लिक को नकार चुके हैं।