सब्सक्राइब करें
Hindi News ›   World ›   Europe ›   Keith Vaz embroiled in sex scandal

पुरुष वेश्याओं से संबंध बना फंसा भारतीय मूल का ब्रिटिश सांसद

टीम डिजिटल/ अमर उजाला, नई दिल्ली Updated Sun, 04 Sep 2016 06:23 PM IST
विज्ञापन
Keith Vaz embroiled in sex scandal
भारतीय मूल के कीथ 1987 से लीसेस्टर के सांसद हैं
विज्ञापन
भारतीय मूल के ब्रिटिश सांसद कीथ वाज एक सेक्स स्कैंडल में फंस गए हैं। ब्रिटेन के एक अखबार संडे मिरर ने दावा किया है कि उन्होंने पुरुष वेश्याओं से संबंध बनाए और इसके लिए उन्होंने पैसे दिए। कीथ वाज 1987 से लीसेस्टर से लेबर पार्टी के सांसद हैं। वह शादीशुदा हैं और दो बच्चों के पिता हैं। 
loader
Trending Videos


संडे मिरर की खबर के मुताबिक गोवा मूल के 59 वर्षीय कीथ ने बीते महीने अपने लंदन स्थित फ्लैट में एक शाम दो पुरुषवेश्याओं को बुलाया था और सेक्स के बदले में उन्हें भुगतान किया था। इस मामले के बाद कीथ वाज ने हाउस ऑफ कामन्स की प्रभावशाली गृह मामलों की समिति के अध्यक्ष की कुर्सी से अलग रहने का एलान किया है। 
विज्ञापन
विज्ञापन


इस बारे में वह मंगलवार को समिति को अपने इरादे की जानकारी दे देंगे। वह 10 साल से इस समिति के अध्यक्ष हैं। स्काई न्यूज को दिए एक बयान में उन्होंने कहा है कि उनकी करतूत से उनके करीबीयों खासकर पत्नी और बच्चों को जो कष्ट पहुंचा है उसके लिए वे बेहद दुखी हैं और माफी चाहते हैं। 

माना जा रहा है कि कीथ ने पूरी तरह इस्तीफा नहीं दिया है लेकिन अस्थायी तौर पर समिति से अलग हुए हैं। अखबार के मुताबिक उसके पास वीडियो भी है जिसमें वाज कथित रूप से दो पुरुष वेश्याओं को सेक्स के बदले भुगतान करते और प्रतिबंधित ड्रग्स के लिए पैसे का प्रस्ताव दे रहे हैं। 

पूर्वी यूरोपीय मूल के दो पुरुषों से उन्होंने दो बार मुलाकात की। 27 अगस्त को उनके साथ डेढ़ घंटा बिताया। अखबार ने पुरुष वेश्याओं से हुई उनकी बातचीत का भी हवाला दिया है जिसमें वह असुरक्षित सेक्स की बात कर रहे हैं। कीथ ने सेक्स के बदले में नकद भुगतान किया। एक पुरुष के बैंक अकाउंट में भी पैसा डाला गया।
         
 
विज्ञापन
विज्ञापन

रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें Android Hindi News App, iOS Hindi News App और Amarujala Hindi News APP अपने मोबाइल पे|
Get latest World News headlines in Hindi related political news, sports news, Business news, Crime all breaking news and live updates. Stay updated with us for all latest Hindi news.

विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

Next Article

एप में पढ़ें

Followed