{"_id":"5a336adf4f1c1b9f678c16e9","slug":"uk-theresa-may-government-defeated-by-four-votes-on-brexit-bill-of-separation-from-european-union","type":"feature-story","status":"publish","title_hn":"ब्रिटिश संसद में रुका ब्रेक्जिट बिल, अपनों से हारीं टेरीजा मे","category":{"title":"Europe","title_hn":"यूरोप","slug":"europe"}}
ब्रिटिश संसद में रुका ब्रेक्जिट बिल, अपनों से हारीं टेरीजा मे
न्यूयॉर्क टाइम्स न्यूज सर्विस
Published by: तिवारी अभिषेक
Updated Wed, 27 Mar 2019 07:43 PM IST
विज्ञापन

ब्रिटेन की प्रधानमंत्री टेरीजा मे

Trending Videos
ब्रिटेन में इस साल जून में हुए आम चुनाव के भीतर कंजर्वेटिव पार्टी का बहुमत खोने के बाद प्रधानमंत्री टेरीजा मे को संसद में एक और बड़ी हार का सामना करना पड़ा है। ब्रिटेन के यूरोपियन संघ से बाहर होने संबंधी ब्रेक्जिट विधेयक पर होने वाले मतदान में टेरीजा मे को संसद में सिर्फ चार वोट से शिकस्त खानी पड़ी। इसे सरकार के लिए एक बड़ा झटका माना जा रहा है।
विज्ञापन
Trending Videos
ब्रिटिश पीएम को संसद में यह शिकस्त इसलिए खानी पड़ी क्योंकि उनकी ही पार्टी के विरोधियों ने यूरोपीय संघ के साथ हुए ब्रेक्जिट समझौते पर कानूनी गारंटी दे दी। कल हाउस ऑफ कामंस में अधिकांश सांसद ब्रेक्जिट ब्लूप्रिंट में बदलाव के लिए दबाव डालते रहे, जबकि मंत्री कह रहे थे कि ब्रिटेन के यूरोपीय संघ से अलग होना खतरनाक हो सकता है। छह सौ पचास सदस्यों वाली ब्रिटिश संसद में 305 सांसदों ने यूरोपीय संघ से अंतिम निकास समझौते के संशोधन के पक्ष में और 309 सांसदों ने विरोध में मतदान किया।
विज्ञापन
विज्ञापन
सरकारी प्रवक्ता ने संसद में कल हुए मतदान को निराशाजनक बताया है। हालांकि टेरीजा सरकार की टीम अपनी पार्टी के सांसदों को उनकी जिद छोड़ने के लिए समझाती रही लेकिन कुछ सांसद इसमें संशोधन की मांग पर अड़े रहे। सरकार ने यह तर्क भी दिया कि विधेयक में संशोधन करने से यूरोपीय संघ (ईयू) के साथ 2019 में ब्रिटेन के निकलने में बाधा आएगी। लेकिन अंतत: प्रधानमंत्री को झटका देते हुए सांसदों ने इस विधेयक में संशोधन के पक्ष में मतदान किया और पार्टी के 11 सांसदों की बगावत की वजह से यह विधेयक संसद में औंधे मुंह गिर गया।
बगावत में आठ पूर्व मंत्री भी शामिल
ब्रिटेन में टेरीजा मे सरकार के खिलाफ मतदान करने वाले उनकी कंजर्वेटिव पार्टी के सांसदों में से 8 पूर्व मंत्री भी शामिल हैं। इन मंत्रियों में से एक स्टीफन हेमंड हैं, जिन्हें मतदान के बाद कंजर्वेटिव पार्टी के उपाध्यक्ष पद से बर्खास्त कर दिया गया।
हेमंड ने बाद में ट्वीट किया कि आज मैंने देश और अपने निर्वाचन क्षेत्र को पार्टी से ऊपर रखा है और अपने सिद्धांतों के हिसाब से मतदान किया है। ब्रिटेन के पूर्व अटॉर्नी जनरल डोमिनिक ग्रीव ने भी कहा कि देश किसी भी पार्टी से पहले है और मैंने इसका ध्यान रखा है।
लेबर पार्टी ने हार को शर्मनाक बताया
ब्रेक्जिट को लेकर सरकार को पहली बार हार का सामना करना पड़ा है। विपक्षी लेबर पार्टी के नेता जेरेमी कोर्बिन ने कहा कि यूरोपियन संघ सम्मेलन की पूर्व संध्या पर टेरीजा मे के लिए यह हार शर्मनाक है। इस सम्मेलन में ब्रेक्जिट पर चर्चा होनी है। उधर, ब्रिटेन सरकार ने भी कहा कि उसे मिले आश्वासनों के बावजूद ब्रेक्जिट विधेयक पर मिली हार निराशाजनक है।
हालांकि इसके पक्ष में मतदान करने वालों ने कहा कि 2019 में ब्रिटेन के ईयू से बाहर निकलने पर इस मामूली झटके का कोई प्रभाव नहीं पड़ेगा।
हेमंड ने बाद में ट्वीट किया कि आज मैंने देश और अपने निर्वाचन क्षेत्र को पार्टी से ऊपर रखा है और अपने सिद्धांतों के हिसाब से मतदान किया है। ब्रिटेन के पूर्व अटॉर्नी जनरल डोमिनिक ग्रीव ने भी कहा कि देश किसी भी पार्टी से पहले है और मैंने इसका ध्यान रखा है।
लेबर पार्टी ने हार को शर्मनाक बताया
ब्रेक्जिट को लेकर सरकार को पहली बार हार का सामना करना पड़ा है। विपक्षी लेबर पार्टी के नेता जेरेमी कोर्बिन ने कहा कि यूरोपियन संघ सम्मेलन की पूर्व संध्या पर टेरीजा मे के लिए यह हार शर्मनाक है। इस सम्मेलन में ब्रेक्जिट पर चर्चा होनी है। उधर, ब्रिटेन सरकार ने भी कहा कि उसे मिले आश्वासनों के बावजूद ब्रेक्जिट विधेयक पर मिली हार निराशाजनक है।
हालांकि इसके पक्ष में मतदान करने वालों ने कहा कि 2019 में ब्रिटेन के ईयू से बाहर निकलने पर इस मामूली झटके का कोई प्रभाव नहीं पड़ेगा।