सब्सक्राइब करें
Hindi News ›   World ›   France hung government Possibility President Emmanuel Macron may have to share power with rightists

France Election: फ्रांस में त्रिशंकु सरकार बनने की संभावना, राष्ट्रपति मैक्रों को साझा करनी पड़ सकती है सत्ता

वर्ल्ड डेस्क, अमर उजाला Published by: दीपक कुमार शर्मा Updated Mon, 08 Jul 2024 01:45 AM IST
विज्ञापन
सार

फ्रांस में रविवार को चुनाव संपन्न होने के बाद मतगणना जारी है। चुनाव परिणाम सोमवार यानी आज आने की उम्मीद है। फ्रांस की संसद का कार्यकाल 2027 में खत्म होना था, लेकिन यूरोपीय संघ में 9 जून को अपनी पार्टी रेनेसां की बड़ी हार के बाद राष्ट्रपति मैक्रों ने समय पूर्व संसद भंग कर बड़ा जोखिम लिया है। 

France hung government Possibility President Emmanuel Macron may have to share power with rightists
इमैनुएल मैक्रों - फोटो : एएनआई (फाइल)
विज्ञापन

विस्तार
Follow Us

फ्रांस में रविवार को संसदीय चुनाव के दूसरे चरण के लिए वोटिंग हुई। रुझानों में अप्रत्याशित रूप से एकजुट हुए वामपंथी गठबंधन को बढ़त मिलती दिख रही है, जोकि राष्ट्रपति मैक्रों के लिए बड़ा झटका साबित हो सकता है। वहीं, रुझानों में मैक्रों का मध्यमार्गी गठबंधन दूसरे और धुर दक्षिणपंथी तीसरे स्थान पर रहने का अनुमान है। किसी भी एक गठबंधन को बहुमत मिलता दिखाई नहीं दे रहा है। ऐसे में राष्ट्रपति मैक्रों को अभूतपूर्व परिस्थितियों का सामना करते हुए धुर-दक्षिणपंथियों के साथ सत्ता साझा करनी पड़ सकती है। वहीं, विशेषज्ञों ने त्रिशंकु सरकार बनने की भी संभावना जताई है। राष्ट्रपति मैक्रों ने सबको चौंकाते हुए समय से तीन साल पहले आकस्मिक चुनाव का एलान किया था, लेकिन इसका असर उल्टा होता दिख रहा है।

loader
Trending Videos


चुनाव संपन्न होने के बाद मतगणना जारी है। चुनाव परिणाम सोमवार यानी आज आने की उम्मीद है। फ्रांस की संसद का कार्यकाल 2027 में खत्म होना था, लेकिन यूरोपीय संघ में 9 जून को अपनी पार्टी रेनेसां की बड़ी हार के बाद राष्ट्रपति मैक्रों ने समय पूर्व संसद भंग कर बड़ा जोखिम लिया है। 30 जून को पहले दौर के चुनाव में मरीन ली पेन की नेशनल रैली को अब तक की सबसे बड़ी सफलता मिली थी। उनकी पार्टी को सबसे ज्यादा 35.15 प्रतिशत वोट मिले, जबकि 27.99 प्रतिशत वोटों के साथ दूसरे नंबर पर वामपंथी न्यू पॉपुलर फ्रंट गठबंधन रहा। मैक्रों की रेनेसां पार्टी सिर्फ 20.76 फीसदी वोट हासिल कर सकी। दूसरे दौर के लिए सिर्फ वही प्रत्याशी मैदान में हैं, जिन्हें पहले चरण में 12.5 प्रतिशत से ज्यादा वोट मिले हैं।
विज्ञापन
विज्ञापन


फ्रांस में संसदीय चुनावों के लिए इस बार 4.9 करोड़ से ज्यादा मतदाता पंजीकृत हैं। मतदाताओं को नेशनल असेंबली के लिए 577 सदस्यों का चुनाव करना है। नेशनल असेंबली फ्रांस की संसद का प्रभावशाली निचला सदन है, जिसमें बहुमत के लिए 289 सीटें जीतना जरूरी है। फ्रांस के गृह मंत्रालय के अनुसार, स्थानीय समयानुसार दोपहर तक 26.63 प्रतिशत मतदाता वोट डाल चुके थे। फ्रांस के संसदीय चुनाव में मतदान का नया रिकॉर्ड बना है। रात 8 बजे मतदान की समाप्ति से तीन घंटे पहले 59.71 प्रतिशत लोग मतदाधिकार का प्रयोग कर चुके थे, जो वर्ष 1981 के बाद सबसे अधिक मतदान है।

मैक्रों ने पत्नी के साथ ला टौकेट में किया मतदान
राष्ट्रपति इमैनुअल मैक्रों ने अपनी पत्नी ब्रिगिट के साथ समुद्र तटीय रिसॉर्ट शहर ला टौकेट में मतदान किया। 

मैक्रों ने पार्टी के हारने पर भी पद पर बने रहने का एलान किया
मध्यमार्गी गठबंधन टुगेदर फॉर द रिपब्लिक के खराब प्रदर्शन के अनुमान के बीच राष्ट्रपति मैक्रों पद न छोड़ने का एलान कर चुके हैं। पार्टी की हार के बावजूद मैक्रों राष्ट्रपति पद पर बने रह सकते हैं। इससे पहले संसदीय चुनाव में भी उनकी पार्टी को बहुमत नहीं मिला था। उनके गठबंधन के पास सिर्फ 250 सीटें थीं। फिलहाल, संसद में नेशनल रैली के पास 88 सीटें हैं और इस बार उसे 230-280 सीटें मिलने का अनुमान है। 

नेशनल असेंबली पर पार्टी का प्रभाव व पीएम तय होगा 
संसदीय चुनाव यह तय करेगा कि नेशनल असेंबली पर किस पार्टी का नियंत्रण होगा और कौन प्रधानमंत्री बनेगा। नेशनल रैली का नस्लवाद व यहूदी विरोधी भावना से पुराना संबंध है। यह पार्टी फ्रांस के मुस्लिम समुदाय की विरोधी मानी जाती है।

पहले दौर में ही जीत चुके हैं 76 प्रत्याशी 
 फ्रांस में संसदीय चुनाव के लिए गत रविवार को हुए पहले दौर के चुनाव में ही 76 सीटों का फैसला आ चुका है। इस दौर में नेशनल रैली के 39 व पानागंणी न्यू पॉपुलर फ्रंट गठबंधन के 32 उम्मीदवार जीत दर्ज कर चुके हैं। मैक्रों की पार्टी बेहद खराब प्रदर्शन करते हुए महज दो सीटें ही जीत सकी है

विज्ञापन
विज्ञापन

रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें Android Hindi News App, iOS Hindi News App और Amarujala Hindi News APP अपने मोबाइल पे|
Get latest World News headlines in Hindi related political news, sports news, Business news all breaking news and live updates. Stay updated with us for all latest Hindi news.

विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

Next Article

एप में पढ़ें

Followed