सब्सक्राइब करें
Hindi News ›   World ›   Free Trade Agreement talks with India have been relaunched: UK, News in hindi

UK: 'भारत के साथ मुक्त व्यापार समझौते पर वार्ता फिर से शुरू की गई', संसद में ब्रिटिश सरकार ने दी जानकारी

वर्ल्ड डेस्क, अमर उजाला, लंदन Published by: पवन पांडेय Updated Tue, 14 Jan 2025 11:08 PM IST
विज्ञापन
सार

विदेश सचिव डेविड लैमी ने कहा, 'हमने मुक्त व्यापार समझौते (एफटीए) को फिर से शुरू किया है - हमने कहा है कि यह हमारी महत्वाकांक्षा की एक मंजिल है, न कि छत - और यह महत्वपूर्ण था कि भारतीय व्यापारियों का एक प्रतिनिधिमंडल क्रिसमस से कुछ हफ़्ते पहले राजकोष के चांसलर, मुझसे और प्रधानमंत्री से मिले'।

Free Trade Agreement talks with India have been relaunched: UK, News in hindi
डेविड लैमी, विदेश सचिव, ब्रिटेन - फोटो : X / @DavidLammy
विज्ञापन

विस्तार
Follow Us

ब्रिटेन सरकार ने मंगलवार को संसद को बताया कि द्विपक्षीय संबंधों को 'और भी अधिक ऊंचाइयों' पर ले जाने की संयुक्त महत्वाकांक्षा को पूरा करने के लिए भारत के साथ मुक्त व्यापार समझौते (एफटीए) पर वार्ता फिर से शुरू की गई है। हाउस ऑफ कॉमन्स में ब्रिटेन की आर्थिक वृद्धि पर बहस के दौरान, ब्रिटिश भारतीय लेबर सांसद जीवुन संधेर ने विदेश सचिव डेविड लैमी से 'ब्रिटेन-भारत के बीच एक अच्छे व्यापार समझौते' को अंतिम रूप देने के लिए उठाए जा रहे कदमों के बारे में पूछा।
loader
Trending Videos


भारत के साथ ब्रिटेन के व्यापारिक संबंधों के लिए 2025 को 'रोमांचक वर्ष' बताते हुए, भारत सर्वदलीय संसदीय समूह (एपीपीजी) के सह-अध्यक्ष ने ध्यान के क्षेत्रों में 'हमारे ग्रह के तापमान को रोकने और कम करने में मदद करने के लिए हरित प्रौद्योगिकियों के आदान-प्रदान' को चिह्नित किया।
विज्ञापन
विज्ञापन


विदेश सचिव डेविड लैमी ने दी जानकारी
इंग्लैंड के ईस्ट मिडलैंड्स क्षेत्र में लॉफबोरो से पहली बार संसद सदस्य बने जीवुन संधेर ने कहा, 'हम दो राष्ट्र हैं जिनका इतिहास और लोकतांत्रिक आदर्श एक दूसरे से जुड़े हुए हैं और हम एक खतरनाक दुनिया और गर्म होते ग्रह के जोखिमों का सामना कर रहे हैं।' इसके जवाब में, विदेश सचिव डेविड लैमी ने पिछले साल जुलाई में लेबर सरकार के चुने जाने के कुछ ही हफ्तों के भीतर अपनी भारत यात्रा और पिछले महीने 10 डाउनिंग स्ट्रीट में ब्रिटिश प्रधानमंत्री कीर स्टार्मर की तरफ से भारतीय व्यापार जगत के नेताओं के साथ एक गोलमेज सम्मेलन की मेजबानी की ओर इशारा किया।

'हमने मुक्त व्यापार समझौते को फिर से शुरू किया'
विदेश सचिव डेविड लैमी ने कहा, 'हमने मुक्त व्यापार समझौते (एफटीए) को फिर से शुरू किया है - हमने कहा है कि यह हमारी महत्वाकांक्षा की एक मंजिल है, न कि छत - और यह महत्वपूर्ण था कि भारतीय व्यापारियों का एक प्रतिनिधिमंडल क्रिसमस से कुछ हफ़्ते पहले राजकोष के चांसलर, मुझसे और प्रधानमंत्री [कीर स्टार्मर] से मिले'। यूके के विदेश सचिव ने 'मेरी मां की परदादी, जो कलकत्ता से थीं' अपने भारतीय संबंध को दोहराया और आगे बताया कि वह आने वाले वसंत महीनों में अपने भारतीय समकक्ष, विदेश मंत्री एस जयशंकर को यूके आमंत्रित करने की योजना बना रहे हैं।

जी20 शिखर सम्मेलन में मिले थे दोनों देशों के पीएम
वहीं यूके के वरिष्ठ कैबिनेट मंत्री ने पिछले नवंबर में ब्राजील में जी20 शिखर सम्मेलन के दौरान पीएम कीर स्टार्मर और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के बीच हुई बैठक का हवाला देते हुए कहा, 'यूके और भारत के प्रधानमंत्रियों ने व्यापक रणनीतिक साझेदारी के एक महत्वाकांक्षी नवीनीकरण के लिए प्रतिबद्धता जताई है। उन्होंने घोषणा की कि यूके-भारत व्यापार वार्ता फिर से शुरू होगी, जो यूके-भारत संबंधों को और भी अधिक ऊंचाइयों पर ले जाने की हमारी संयुक्त महत्वाकांक्षा को पूरा करेगी, और भारत उन मुट्ठी भर देशों में से एक है जो यह निर्धारित करेंगे कि हम 1.5 डिग्री सेल्सियस की वैश्विक वार्मिंग सीमा को पूरा करते हैं या नहीं'।

एफटीए इस महीने के अंत में फिर से शुरू होने की उम्मीद
यूके के आधिकारिक व्यापार और व्यापार विभाग (डीबीटी) के आंकड़ों के अनुसार, 2024 के अंत तक चार तिमाहियों में यूके और भारत के बीच वस्तुओं और सेवाओं का कुल व्यापार 42 बिलियन पाउंड था। एफटीए के साथ इसमें काफी वृद्धि होने की उम्मीद है, जिसके लिए बातचीत जनवरी 2022 में शुरू हुई थी और 2024 में दोनों देशों में आम चुनावों के लिए चौदहवें दौर में रोक दी गई थी। एफटीए वार्ता इस महीने के अंत में फिर से शुरू होने की उम्मीद है।
विज्ञापन
विज्ञापन

रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें Android Hindi News App, iOS Hindi News App और Amarujala Hindi News APP अपने मोबाइल पे|
Get latest World News headlines in Hindi related political news, sports news, Business news all breaking news and live updates. Stay updated with us for all latest Hindi news.

विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

Next Article

एप में पढ़ें

Followed