सब्सक्राइब करें
Hindi News ›   Business ›   Business Diary ›   FTX founder Sam Bankman-Fried sentenced 25 years prison crypto fraud

Crypto Fraud: FTX के संस्थापक सैम को 25 साल की जेल, अदालत ने कहा- यह इतिहास की बड़ी वित्तीय धोखाधड़ी में से एक

न्यूज डेस्क, अमर उजाला, वाशिंगटन Published by: जलज मिश्रा Updated Fri, 29 Mar 2024 05:15 AM IST
विज्ञापन
सार

मैनहट्टन अदालत की जिला न्यायाधीश लुईस कपलान ने सुनवाई के दौरान बैंकमैन-फ्राइड के इस दावे को खारिज कर दिया, जिसमें उसने कहा था कि एफटीएक्स ग्राहकों का पैसा नहीं खोया है और उनके खिलाफ झूठी गवाही दी गई है।

FTX founder Sam Bankman-Fried sentenced 25 years prison crypto fraud
सैम बैंकमैन फ्राइड - फोटो : सोशल मीडिया
विज्ञापन

विस्तार
Follow Us

अमेरिका में एफटीएक्स के संस्थापक सैम बैंकमैन फ्राइड को गुरुवार को न्यायाधीश ने 25 साल के जेल की सजा सुनाई है। फ्राइड पर आरोप है कि उन्होंने अपनी कंपनी एफटीएक्स के माध्यम से क्रिप्टोकरेंसी एक्सचेंज के ग्राहकों से आठ बिलियन डॉलर की चोरी की है, जो अब दिवालिया हो चुकी है। अभियोजकों ने इसे अमेरिकी इतिहास में सबसे बड़ी वित्तीय धोखाधड़ी में से एक कहा है।

loader

मैनहट्टन अदालत की जिला न्यायाधीश लुईस कपलान ने सुनवाई के दौरान बैंकमैन-फ्राइड के इस दावे को खारिज कर दिया, जिसमें उसने कहा था कि एफटीएक्स ग्राहकों का पैसा नहीं खोया है और उनके खिलाफ झूठी गवाही दी गई है। जूरी ने बैंकमैन को एफटीएक्स के 2022 के पतन से जुड़े सात धोखाधड़ी और साजिश के मामलों में दोषी पाया। कपलान ने कहा कि बैंकमैन-फ्राइड ने कोई पश्चाताप नहीं दिखाया है। सजा सुनाने से पहले न्यायाधीश ने कहा कि बैंकमैन जानता था कि यह गलत है। वह जानता था कि यह आपराधिक था। लेकिन वह किसी भी बात को स्वीकार नहीं करेगा, जैसा कि उसका अधिकार है। सुनवाई के दौरान न्यायाधीश ने माना कि बैंकमैन ने मुकदमे के दौरान झूठ बोला है।

विज्ञापन
विज्ञापन

कोर्ट ने पहले दिया था यह फैसला
कोर्ट ने अपने फैसले में पहले कहा था कि अमेरिकी जिला न्यायाधीश लेविस कपलान (Lewis Kaplan) ने पाया कि प्रतिवादी ने गवाहों से छेड़छाड़ के प्रयास का संघीय अपराध किया है। इस अपराध का हवाला देते हुए बैंकमैन-फ्राइड को वापस संघीय हिरासत में भेजने का निर्देश दिया गया। अभियोजकों ने कैरोलिन एलिसन, जो पहले अल्मेडा रिसर्च में काम करती थीं, के निजी लेखन वाले एक लेख का हवाला देते हुए तर्क दिया कि द न्यूयॉर्क टाइम्स के स्रोत के रूप में बैंकमैन-फ्राइड की गतिविधियां गवाहों को डराने-धमकाने जैसी थीं। बता दें, बैंकमैन-फ्राइड को 2.5 करोड़ डॉलर की जमानत पर रिहा किया गया था। अभियोजकों ने बैंकमैन-फ्राइड पर आरोप लगाया कि उन्होंने निवेशकों को धोखा दिया और एफटीएक्स और अल्मेडा रिसर्च ग्राहकों के धन का दुरुपयोग किया। 

बहामास में अपार्टमेंट के बाहर से किया गया था गिरफ्तार
बता दें कि पूर्व एफटीएक्स प्रमुख फ्राइड वित्त और तकनीकी पत्रिकाओं के कवर पर दिखाई दिए थे। फॉर्च्यून ने उनकी तुलना वॉरेन बफेट से की थी और प्रमुख फंड प्रबंधकों और उद्यम पूंजीपतियों से भारी निवेश प्राप्त किया था। लेकिन यह सब नाटकीय रूप से तब बिगड़ गया जब एक मीडिया रिपोर्ट में कहा गया कि अल्मेडा की बैलेंस शीट बिना किसी स्वतंत्र मूल्य के एफटीएक्स द्वारा बनाए गए टोकन पर आधारित थी। साथ ही बैंकमैन-फ्राइड की कंपनियों को खतरनाक रूप से एक दूसरे से जुड़े होने के रूप में उजागर किया गया था। बैंकमैन-फ्राइड को न्यूयॉर्क में संघीय अभियोजकों के अनुरोध पर 12 दिसंबर को बहामास में उनके अपार्टमेंट से गिरफ्तार किया गया था। बहामास के स्थायी निवासी फ्राइड ने अमेरिका में प्रत्यर्पण के खिलाफ लड़ाई न लड़ने का निर्णय लेने से पहले अपनी पसंद पर विचार करते हुए नौ दिन जेल में बिताए थे।

विज्ञापन
विज्ञापन
सबसे विश्वसनीय Hindi News वेबसाइट अमर उजाला पर पढ़ें कारोबार समाचार और Union Budget से जुड़ी ब्रेकिंग अपडेट। कारोबार जगत की अन्य खबरें जैसे पर्सनल फाइनेंस, लाइव प्रॉपर्टी न्यूज़, लेटेस्ट बैंकिंग बीमा इन हिंदी, ऑनलाइन मार्केट न्यूज़, लेटेस्ट कॉरपोरेट समाचार और बाज़ार आदि से संबंधित ब्रेकिंग न्यूज़
 
रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें अमर उजाला हिंदी न्यूज़ APP अपने मोबाइल पर।
Amar Ujala Android Hindi News APP Amar Ujala iOS Hindi News APP
विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

Next Article

Election
एप में पढ़ें

Followed