सब्सक्राइब करें
Hindi News ›   World ›   Gaza Conflict Israeli attacks in Gaza-Khan Younis many killing tensions escalate despite ceasefire

सीजफायर के बाद भी नहीं मान रहा इस्राइल: IDF ने 40 दिन में 390+ हमले किए; 25 और लोगों की मौत, 70 से अधिक घायल

वर्ल्ड डेस्क, अमर उजाला, गाजा Published by: शुभम कुमार Updated Thu, 20 Nov 2025 02:32 AM IST
सार

इस्राइली सेना ने गाजा सिटी और खान यूनिस में जोरदार हमला किया। इस हमले में 25 लोगों की मौत हो गई, वहीं 77 घायल हुए। पीएम नेतन्याहू ने तुरंत और जोरदार जवाबी कार्रवाई का आदेश दिया। अमेरिका के युद्धविराम के बावजूद इस्राइल ने 393 हमले किए।

विज्ञापन
Gaza Conflict Israeli attacks in Gaza-Khan Younis many killing tensions escalate despite ceasefire
सांकेतिक तस्वीर - फोटो : ANI
विज्ञापन

विस्तार
Follow Us

इस्राइली डिफेंस फोर्स (आईडीएफ) ने बुधवार को गाजा सिटी और खान यूनिस में हवाई हमले किए, जिनमें 25 लोगों की मौत हो गई और 77 लोग घायल हुए। मीडिया रिपोर्ट के अनुसार यह हमला उस समय हुआ जब एक दिन पहले ही इस्राइल ने दक्षिण लेबनान के एक फलस्तीनी शरणार्थी शिविर पर भी एयरस्ट्राइक की थी। रिपोर्ट के मुताबिक, अमेरिका द्वारा कराए गए युद्धविराम के बावजूद इस्राइल अब तक गाजा में 393 हमले कर चुका है, जिनमें 280 लोग मारे गए और 672 घायल हुए। पिछले महीने भी आईडीएफ ने गाजा में हमले कर नौ लोगों को मार दिया था, जब इस्राइल ने दावा किया कि हमास ने युद्धविराम का उल्लंघन किया है।

Trending Videos

पीएम नेतन्याहू ने दिए सख्त निर्देश
वहीं इस हमले को लेकर इस्राइल के प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू ने सेना को आदेश दिया कि गाजा पर तुरंत और ज़ोरदार हमले किए जाएं। मीडिया रिपोर्ट की माने तो इस्राइल ने यह जानकारी अमेरिका को भी दे दी थी। दूसरी एर एक सैन्य अधिकारी ने बताया कि हमास ने रफा क्षेत्र में तैनात इस्राइली सैनिकों पर आरपीजी और स्नाइपर फायर किया। इसके बाद इस्राइल के रक्षा मंत्री इस्राइल कैट्ज ने चेतावनी दी कु हमास को इसकी भारी कीमत चुकानी होगी, इस्राइल इसका जोरदार जवाब देगा।

विज्ञापन
विज्ञापन


ये भी पढ़ें:- G20 से पहले अलर्ट पर दक्षिण अफ्रीका: विरोध की तैयारी तेज, महिला सुरक्षा; जलवायु व बेरोजगारी पर उठ रही आवाजें

गाजा में भयावह होती स्थिति
हमले के बाद गाजा सिविल डिफेंस ने बताया कि गाजा सिटी के अल-सबरा इलाके में एक एयरस्ट्राइक में तीन महिलाओं और एक पुरुष की मौत हुई। खान यूनिस में एक अन्य हमले में पांच लोग, जिनमें दो बच्चे और एक महिला शामिल थीं, मारे गए।

युद्ध का अब तक का आंकड़ा
गौरतलब है कि सात अक्तूबर 2023 से शुरू हुए इस्राइल-हमास संघर्ष में अब तक 69,513 लोग मारे जा चुके हैं, जबक 170,745 लोग घायल हुए हैं। इसके अलावा, 7 अक्तूबर 2023 के हमास हमले में इस्राइल में 1,139 लोगों की मौत हुई थी और 250 से ज्यादा लोगों को बंधक बनाया गया था।

ये भी पढ़ें:- US-Saudi Forum: ट्रंप ने सऊदी को बड़ा गैर-NATO सहयोगी बताया, रक्षा समझौतों व एक ट्रिलियन डॉलर निवेश का एलान

विज्ञापन
विज्ञापन

रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें Android Hindi News App, iOS Hindi News App और Amarujala Hindi News APP अपने मोबाइल पे|
Get latest World News headlines in Hindi related political news, sports news, Business news all breaking news and live updates. Stay updated with us for all latest Hindi news.

विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

Next Article

एप में पढ़ें

Followed