सीजफायर के बाद भी नहीं मान रहा इस्राइल: IDF ने 40 दिन में 390+ हमले किए; 25 और लोगों की मौत, 70 से अधिक घायल
इस्राइली सेना ने गाजा सिटी और खान यूनिस में जोरदार हमला किया। इस हमले में 25 लोगों की मौत हो गई, वहीं 77 घायल हुए। पीएम नेतन्याहू ने तुरंत और जोरदार जवाबी कार्रवाई का आदेश दिया। अमेरिका के युद्धविराम के बावजूद इस्राइल ने 393 हमले किए।
इस्राइली सेना ने गाजा सिटी और खान यूनिस में जोरदार हमला किया। इस हमले में 25 लोगों की मौत हो गई, वहीं 77 घायल हुए। पीएम नेतन्याहू ने तुरंत और जोरदार जवाबी कार्रवाई का आदेश दिया। अमेरिका के युद्धविराम के बावजूद इस्राइल ने 393 हमले किए।
विस्तार
इस्राइली डिफेंस फोर्स (आईडीएफ) ने बुधवार को गाजा सिटी और खान यूनिस में हवाई हमले किए, जिनमें 25 लोगों की मौत हो गई और 77 लोग घायल हुए। मीडिया रिपोर्ट के अनुसार यह हमला उस समय हुआ जब एक दिन पहले ही इस्राइल ने दक्षिण लेबनान के एक फलस्तीनी शरणार्थी शिविर पर भी एयरस्ट्राइक की थी। रिपोर्ट के मुताबिक, अमेरिका द्वारा कराए गए युद्धविराम के बावजूद इस्राइल अब तक गाजा में 393 हमले कर चुका है, जिनमें 280 लोग मारे गए और 672 घायल हुए। पिछले महीने भी आईडीएफ ने गाजा में हमले कर नौ लोगों को मार दिया था, जब इस्राइल ने दावा किया कि हमास ने युद्धविराम का उल्लंघन किया है।
पीएम नेतन्याहू ने दिए सख्त निर्देश
वहीं इस हमले को लेकर इस्राइल के प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू ने सेना को आदेश दिया कि गाजा पर तुरंत और ज़ोरदार हमले किए जाएं। मीडिया रिपोर्ट की माने तो इस्राइल ने यह जानकारी अमेरिका को भी दे दी थी। दूसरी एर एक सैन्य अधिकारी ने बताया कि हमास ने रफा क्षेत्र में तैनात इस्राइली सैनिकों पर आरपीजी और स्नाइपर फायर किया। इसके बाद इस्राइल के रक्षा मंत्री इस्राइल कैट्ज ने चेतावनी दी कु हमास को इसकी भारी कीमत चुकानी होगी, इस्राइल इसका जोरदार जवाब देगा।
ये भी पढ़ें:- G20 से पहले अलर्ट पर दक्षिण अफ्रीका: विरोध की तैयारी तेज, महिला सुरक्षा; जलवायु व बेरोजगारी पर उठ रही आवाजें
गाजा में भयावह होती स्थिति
हमले के बाद गाजा सिविल डिफेंस ने बताया कि गाजा सिटी के अल-सबरा इलाके में एक एयरस्ट्राइक में तीन महिलाओं और एक पुरुष की मौत हुई। खान यूनिस में एक अन्य हमले में पांच लोग, जिनमें दो बच्चे और एक महिला शामिल थीं, मारे गए।
युद्ध का अब तक का आंकड़ा
गौरतलब है कि सात अक्तूबर 2023 से शुरू हुए इस्राइल-हमास संघर्ष में अब तक 69,513 लोग मारे जा चुके हैं, जबक 170,745 लोग घायल हुए हैं। इसके अलावा, 7 अक्तूबर 2023 के हमास हमले में इस्राइल में 1,139 लोगों की मौत हुई थी और 250 से ज्यादा लोगों को बंधक बनाया गया था।
ये भी पढ़ें:- US-Saudi Forum: ट्रंप ने सऊदी को बड़ा गैर-NATO सहयोगी बताया, रक्षा समझौतों व एक ट्रिलियन डॉलर निवेश का एलान