{"_id":"691e45f0b21f92e8b705728b","slug":"world-news-hindi-asia-pakistan-china-europe-us-uk-west-asia-politics-and-global-events-updates-news-hindi-2025-11-20","type":"feature-story","status":"publish","title_hn":"World Updates: WHO में होगी 2 हजार कर्मियों की छंटनी; मानवाधिकारों पर अमेरिकी रिपोर्ट को भारत ने किया खारिज","category":{"title":"World","title_hn":"दुनिया","slug":"world"}}
World Updates: WHO में होगी 2 हजार कर्मियों की छंटनी; मानवाधिकारों पर अमेरिकी रिपोर्ट को भारत ने किया खारिज
वर्ल्ड डेस्क, अमर उजाला
Published by: लव गौर
Updated Thu, 20 Nov 2025 04:04 AM IST
विज्ञापन
दुनिया की बड़ी खबरें
- फोटो : अमर उजाला ग्राफिक्स
विज्ञापन
विश्व स्वास्थ्य संगठन (डब्ल्यूएचओ) ने पुष्टि की है कि उसके वैश्विक कार्यबल में अगले साल मध्य तक करीब 22 प्रतिशत की कमी आ जाएगी। यह कटौती 2,371 पदों की होगी, जिससे 2025 की शुरुआत में मौजूद 9,401 पदों की संख्या घटकर करीब 7,000 रह जाएगी। यह कदम उस समय उठाया जा रहा है, जब उसके सबसे बड़े दाता अमेरिका ने संगठन से बाहर होने का निर्णय लिया है। अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के प्रशासन ने जनवरी 2025 में पद संभालते ही डब्ल्यूएचओ से बाहर निकलने की घोषणा कर दी थी।
मानवाधिकारों पर अमेरिकी रिपोर्ट पक्षपातपूर्ण : भारत
अमेरिकी अंतरराष्ट्रीय धार्मिक स्वतंत्रता आयोग (यूएससीआईआरएफ) ने फिर भारत पर धार्मिक अल्पसंख्यकों के साथ भेदभाव का माहौल बनाने का आरोप लगाया है। नई रिपोर्ट में आयोग ने कहा है कि भारत की राजनीतिक व्यवस्था धार्मिक अल्पसंख्यकों के प्रति भेदभाव को बढ़ावा देती है। भारत ने इन आरोपों को खारिज किया है। विदेश मंत्रालय ने इस रिपोर्ट को पक्षपातपूर्ण और राजनीतिक रूप से प्रेरित बताया। विदेश मंत्रालय (एमईए) के प्रवक्ता रणधीर जायसवाल ने मार्च में ही यूएससीआईआरएफ की रिपोर्ट के जवाब में कहा था कि आयोग लगातार पक्षपातपूर्ण व राजनीतिक रूप से प्रेरित आकलन जारी कर रहा।
Trending Videos
मानवाधिकारों पर अमेरिकी रिपोर्ट पक्षपातपूर्ण : भारत
अमेरिकी अंतरराष्ट्रीय धार्मिक स्वतंत्रता आयोग (यूएससीआईआरएफ) ने फिर भारत पर धार्मिक अल्पसंख्यकों के साथ भेदभाव का माहौल बनाने का आरोप लगाया है। नई रिपोर्ट में आयोग ने कहा है कि भारत की राजनीतिक व्यवस्था धार्मिक अल्पसंख्यकों के प्रति भेदभाव को बढ़ावा देती है। भारत ने इन आरोपों को खारिज किया है। विदेश मंत्रालय ने इस रिपोर्ट को पक्षपातपूर्ण और राजनीतिक रूप से प्रेरित बताया। विदेश मंत्रालय (एमईए) के प्रवक्ता रणधीर जायसवाल ने मार्च में ही यूएससीआईआरएफ की रिपोर्ट के जवाब में कहा था कि आयोग लगातार पक्षपातपूर्ण व राजनीतिक रूप से प्रेरित आकलन जारी कर रहा।
विज्ञापन
विज्ञापन
ऑस्ट्रेलिया: गर्भवती भारतीय महिला की सड़क हादसे में मौत
ऑस्ट्रेलिया के सिडनी में कार की चपेट में आने से गर्भवती भारतीय महिला व उसके अजन्मे बच्चे के साथ मौत हो गई। आठ महीने की गर्भवती समन्विता धारेश्वर (33) आईटी सिस्टम अनालिस्ट थीं। हादसा पिछले शुक्रवार की रात का है। स्थानीय समयानुसार रात करीब आठ बजे धारेश्वर अपने पति व तीन साल के बेटे के साथ सिडनी स्थित जॉर्ज स्ट्रीट, हॉर्न्सबी पर सैर कर रही थीं। तभी एक किआ कार उन्हें रास्ता देने के लिए एक कार पार्किंग के प्रवेश द्वार पर धीमी हो गई।
पुलिस के हवाले से 7न्यूज डॉट कॉम ने अपनी रिपोर्ट में बताया कि कुछ ही पलों में एक बीएमडब्ल्यू ने किआ कार को पीछे से टक्कर मार दी, जिसके चलते वह आगे बढ़ी और महिला को कुचलते हुए निकल गई। धारेश्वर को घटना स्थल पर ही आपातकालीन उपचार दिया गया। इसके बाद उन्हें गंभीर हालत में वेस्टमीड अस्पताल ले जाया गया जहां कुछ ही देर बाद उनकी व उनके गर्भस्थ शिशु की मौत हो गई। पुलिस ने शनिवार को बीएमडब्ल्यू चालक एरोन पापेजोग्लू (19) को गिरफ्तार कर उसके खिलाफ खतरनाक तरीके से वाहन चलाकर मौत का कारण बनने का मामला दर्ज किया गया है।
ऑस्ट्रेलिया के सिडनी में कार की चपेट में आने से गर्भवती भारतीय महिला व उसके अजन्मे बच्चे के साथ मौत हो गई। आठ महीने की गर्भवती समन्विता धारेश्वर (33) आईटी सिस्टम अनालिस्ट थीं। हादसा पिछले शुक्रवार की रात का है। स्थानीय समयानुसार रात करीब आठ बजे धारेश्वर अपने पति व तीन साल के बेटे के साथ सिडनी स्थित जॉर्ज स्ट्रीट, हॉर्न्सबी पर सैर कर रही थीं। तभी एक किआ कार उन्हें रास्ता देने के लिए एक कार पार्किंग के प्रवेश द्वार पर धीमी हो गई।
पुलिस के हवाले से 7न्यूज डॉट कॉम ने अपनी रिपोर्ट में बताया कि कुछ ही पलों में एक बीएमडब्ल्यू ने किआ कार को पीछे से टक्कर मार दी, जिसके चलते वह आगे बढ़ी और महिला को कुचलते हुए निकल गई। धारेश्वर को घटना स्थल पर ही आपातकालीन उपचार दिया गया। इसके बाद उन्हें गंभीर हालत में वेस्टमीड अस्पताल ले जाया गया जहां कुछ ही देर बाद उनकी व उनके गर्भस्थ शिशु की मौत हो गई। पुलिस ने शनिवार को बीएमडब्ल्यू चालक एरोन पापेजोग्लू (19) को गिरफ्तार कर उसके खिलाफ खतरनाक तरीके से वाहन चलाकर मौत का कारण बनने का मामला दर्ज किया गया है।
इतालवी अदालत ने नॉर्ड स्ट्रीम पाइपलाइन विस्फोट के यूक्रेनी संदिग्ध को जर्मनी प्रत्यर्पित करने की मंजूरी दी
इटली की सर्वोच्च अदालत ने बुधवार को एक यूक्रेनी व्यक्ति के जर्मनी प्रत्यर्पण को मंजूरी दे दी, जिस पर तीन साल से भी अधिक समय पहले रूस और जर्मनी के बीच नॉर्ड स्ट्रीम पाइपलाइनों को नुकसान पहुँचाने वाले विस्फोटों को अंजाम देने का संदेह है।
49 वर्षीय सेरही कुजनीत्सोव के बचाव पक्ष के वकील ने कहा कि उनके मुवक्किल को अगले कुछ दिनों में जर्मन अधिकारियों को सौंप दिया जाएगा, क्योंकि कैसेशन कोर्ट ने बचाव पक्ष की अंतिम अपील खारिज कर दी है। बचाव पक्ष के वकील निकोला कैनेस्ट्रिनी ने विश्वास व्यक्त किया कि उनके मुवक्किल को मुकदमे में बरी कर दिया जाएगा।
इटली की सर्वोच्च अदालत ने बुधवार को एक यूक्रेनी व्यक्ति के जर्मनी प्रत्यर्पण को मंजूरी दे दी, जिस पर तीन साल से भी अधिक समय पहले रूस और जर्मनी के बीच नॉर्ड स्ट्रीम पाइपलाइनों को नुकसान पहुँचाने वाले विस्फोटों को अंजाम देने का संदेह है।
49 वर्षीय सेरही कुजनीत्सोव के बचाव पक्ष के वकील ने कहा कि उनके मुवक्किल को अगले कुछ दिनों में जर्मन अधिकारियों को सौंप दिया जाएगा, क्योंकि कैसेशन कोर्ट ने बचाव पक्ष की अंतिम अपील खारिज कर दी है। बचाव पक्ष के वकील निकोला कैनेस्ट्रिनी ने विश्वास व्यक्त किया कि उनके मुवक्किल को मुकदमे में बरी कर दिया जाएगा।
इंडोनेशिया में सेमेरू ज्वालामुखी का विस्फोट, कई गांव राख से ढके
इंडोनेशिया के जावा द्वीप पर स्थित माउंट सेमेरू, जो वहां की सबसे ऊंची चोटी है, बुधवार को फिर फट गया। लगातार हो रहे विस्फोटों के बाद राख की मोटी परत कई गांवों में फैल गई और प्रशासन ने लोगों को सुरक्षित स्थानों पर ले जाना शुरू कर दिया। ज्वालामुखी की गतिविधि बढ़ने पर अधिकारियों ने अलर्ट स्तर को बढ़ाकर सबसे ऊंचा कर दिया है।
इंडोनेशिया की भूविज्ञान एजेंसी ने बताया कि गर्म राख और पत्थरों का मिश्रण 7 किलोमीटर तक नीचे की ओर बहा। जिससे आसमान में 2 किलोमीटर ऊंचा बादल उठाई दिया। विस्फोट दोपहर से शाम तक कई बार हुआ। अधिकारियों के अनुसार अभी तक किसी के हताहत होने की खबर नहीं मिली है।
इंडोनेशिया के जावा द्वीप पर स्थित माउंट सेमेरू, जो वहां की सबसे ऊंची चोटी है, बुधवार को फिर फट गया। लगातार हो रहे विस्फोटों के बाद राख की मोटी परत कई गांवों में फैल गई और प्रशासन ने लोगों को सुरक्षित स्थानों पर ले जाना शुरू कर दिया। ज्वालामुखी की गतिविधि बढ़ने पर अधिकारियों ने अलर्ट स्तर को बढ़ाकर सबसे ऊंचा कर दिया है।
इंडोनेशिया की भूविज्ञान एजेंसी ने बताया कि गर्म राख और पत्थरों का मिश्रण 7 किलोमीटर तक नीचे की ओर बहा। जिससे आसमान में 2 किलोमीटर ऊंचा बादल उठाई दिया। विस्फोट दोपहर से शाम तक कई बार हुआ। अधिकारियों के अनुसार अभी तक किसी के हताहत होने की खबर नहीं मिली है।
पड़ोसी सूडान में ड्रोन हमले के बाद दक्षिण सूडान ने तेल निर्यात फिर से शुरू किया
एक वरिष्ठ अधिकारी ने बुधवार को बताया कि पड़ोसी सूडान में दो प्रमुख तेल प्रतिष्ठानों पर ड्रोन हमलों के बाद सीमा पार परिचालन को आपातकालीन रूप से बंद करने के बाद दक्षिण सूडान ने कच्चे तेल का परिवहन और निर्यात फिर से शुरू कर दिया है। पेट्रोलियम मंत्रालय के अवर सचिव देंग लुआल वोल ने जुबा में संवाददाताओं को बताया कि "दक्षिण सूडान के सभी तेल क्षेत्रों में परिचालन सामान्य हो गया है" और कच्चा तेल फिर से पाइपलाइनों के माध्यम से लाल सागर स्थित पोर्ट सूडान के निर्यात टर्मिनलों तक पहुंच रहा है।
एक वरिष्ठ अधिकारी ने बुधवार को बताया कि पड़ोसी सूडान में दो प्रमुख तेल प्रतिष्ठानों पर ड्रोन हमलों के बाद सीमा पार परिचालन को आपातकालीन रूप से बंद करने के बाद दक्षिण सूडान ने कच्चे तेल का परिवहन और निर्यात फिर से शुरू कर दिया है। पेट्रोलियम मंत्रालय के अवर सचिव देंग लुआल वोल ने जुबा में संवाददाताओं को बताया कि "दक्षिण सूडान के सभी तेल क्षेत्रों में परिचालन सामान्य हो गया है" और कच्चा तेल फिर से पाइपलाइनों के माध्यम से लाल सागर स्थित पोर्ट सूडान के निर्यात टर्मिनलों तक पहुंच रहा है।
कोसोवो में सांसदों द्वारा सरकार चुनने में नाकामी के बाद जल्द चुनाव
कोसोवो के सांसद बुधवार को नई सरकार चुनने में नाकाम रहे, जिससे इस छोटे से बाल्कन राष्ट्र में महीनों से चल रहे राजनीतिक संकट के बाद जल्द चुनाव का रास्ता साफ हो गया। प्रधानमंत्री पद के लिए मनोनीत ग्लौक कोनजुफ्का, सत्तारूढ़ सेल्फ-डिटरमिनेशन मूवमेंट पार्टी के, 120 सदस्यीय विधानसभा में 56 वोट हासिल कर पाए, जो चुनाव के लिए आवश्यक बहुमत से बस थोड़ा कम है।
कार्यवाहक प्रधानमंत्री अल्बिन कुर्ती की सत्तारूढ़ पार्टी के लिए यह मतदान एक बड़ा झटका है। पार्टी ने फरवरी में हुए चुनाव में सबसे अधिक वोट हासिल किए थे, लेकिन अकेले शासन करने के लिए पर्याप्त नहीं थे। तब से यह संसदीय बहुमत हासिल करने वाला कोई राजनीतिक गठबंधन बनाने में विफल रही है। राष्ट्रपति व्लोसा ओस्मानी को अब संसद भंग करनी होगी और 10 दिनों के भीतर जल्द चुनाव कराना होगा।
कोसोवो के सांसद बुधवार को नई सरकार चुनने में नाकाम रहे, जिससे इस छोटे से बाल्कन राष्ट्र में महीनों से चल रहे राजनीतिक संकट के बाद जल्द चुनाव का रास्ता साफ हो गया। प्रधानमंत्री पद के लिए मनोनीत ग्लौक कोनजुफ्का, सत्तारूढ़ सेल्फ-डिटरमिनेशन मूवमेंट पार्टी के, 120 सदस्यीय विधानसभा में 56 वोट हासिल कर पाए, जो चुनाव के लिए आवश्यक बहुमत से बस थोड़ा कम है।
कार्यवाहक प्रधानमंत्री अल्बिन कुर्ती की सत्तारूढ़ पार्टी के लिए यह मतदान एक बड़ा झटका है। पार्टी ने फरवरी में हुए चुनाव में सबसे अधिक वोट हासिल किए थे, लेकिन अकेले शासन करने के लिए पर्याप्त नहीं थे। तब से यह संसदीय बहुमत हासिल करने वाला कोई राजनीतिक गठबंधन बनाने में विफल रही है। राष्ट्रपति व्लोसा ओस्मानी को अब संसद भंग करनी होगी और 10 दिनों के भीतर जल्द चुनाव कराना होगा।
ट्रम्प ने स्टुअर्ट लेवेनबैक को सीएफपीबी का नेतृत्व करने के लिए नामित किया
अमेरिकी राष्ट्रपति ट्रम्प ने स्टुअर्ट लेवेनबैक को उपभोक्ता वित्तीय संरक्षण ब्यूरो (सीएफपीबी) के अगले निदेशक के रूप में नामित किया है। उन्होंने ऐसे व्यक्ति को चुना है, जिनके पास बैंकिंग या वित्तीय सेवाओं का कोई अनुभव नहीं है। यह ब्यूरो ट्रम्प के पदभार ग्रहण करने के बाद से ही निष्क्रिय पड़ा है।
लेवेनबैक वर्तमान में प्रबंधन एवं बजट कार्यालय में एक सहयोगी निदेशक हैं और प्राकृतिक संसाधन, ऊर्जा, विज्ञान और जल संबंधी मुद्दों को संभालते हैं। लेवेनबैक के बायोडाटा में विज्ञान और प्राकृतिक संसाधन संबंधी मुद्दों से निपटने का अच्छा अनुभव दिखाई देता है, जहां उन्होंने ट्रम्प के पहले कार्यकाल के दौरान राष्ट्रीय महासागरीय एवं वायुमंडलीय प्रशासन के चीफ ऑफ स्टाफ के रूप में कार्य किया था।
अमेरिकी राष्ट्रपति ट्रम्प ने स्टुअर्ट लेवेनबैक को उपभोक्ता वित्तीय संरक्षण ब्यूरो (सीएफपीबी) के अगले निदेशक के रूप में नामित किया है। उन्होंने ऐसे व्यक्ति को चुना है, जिनके पास बैंकिंग या वित्तीय सेवाओं का कोई अनुभव नहीं है। यह ब्यूरो ट्रम्प के पदभार ग्रहण करने के बाद से ही निष्क्रिय पड़ा है।
लेवेनबैक वर्तमान में प्रबंधन एवं बजट कार्यालय में एक सहयोगी निदेशक हैं और प्राकृतिक संसाधन, ऊर्जा, विज्ञान और जल संबंधी मुद्दों को संभालते हैं। लेवेनबैक के बायोडाटा में विज्ञान और प्राकृतिक संसाधन संबंधी मुद्दों से निपटने का अच्छा अनुभव दिखाई देता है, जहां उन्होंने ट्रम्प के पहले कार्यकाल के दौरान राष्ट्रीय महासागरीय एवं वायुमंडलीय प्रशासन के चीफ ऑफ स्टाफ के रूप में कार्य किया था।