सब्सक्राइब करें
Hindi News ›   World ›   Gaza War UK Sanctions on Israel Settlers Palestine Human Rights Violation David Cameron

Gaza: इस्राइलियों पर UK के नए प्रतिबंध, फलस्तीनी लोगों के मानवाधिकार हनन का आरोप; डेविड कैमरन ने कही यह बात

वर्ल्ड डेस्क, अमर उजाला, लंदन Published by: ज्योति भास्कर Updated Tue, 13 Feb 2024 07:22 AM IST
विज्ञापन
सार

गाजा में बीते चार महीने से अधिक समय से जारी युद्ध के बीच मानवाधिकारों का हनन हो रहा है। 28 हजार से अधिक लोगों की मौत हो चुकी है। ताजा घटनाक्रम में इस्राइली लोगों पर ब्रिटेन ने नए प्रतिबंध लगाए हैं। इन पर फलस्तीनी लोगों के मानवाधिकारों का उल्लंघन करने का आरोप है।

Gaza War UK Sanctions on Israel Settlers Palestine Human Rights Violation David Cameron
ब्रिटेन ने 'मानवाधिकार हनन' मामले में इस्राइली निवासियों के ख़िलाफ़ नए प्रतिबंध लगाए - फोटो : ANI
विज्ञापन

विस्तार
Follow Us

ब्रिटेन ने फलस्तीनी लोगों के मानवाधिकारों का उल्लंघन करने के आरोप में इस्राइल के निवासियों के खिलाफ नए प्रतिबंध लगाने की घोषणा की है। ब्रिटेन के विदेश के सचिव ने कहा, चार चरमपंथी इस्राइली निवासियों पर नए प्रतिबंध लगाए जाएंगे। इन लोगों पर वेस्ट बैंक में फलस्तीनी समुदाय के लोगों के साथ आपत्तिजनक बर्ताव करने के आरोप हैं। इन्होंने कथित तौर पर मानवाधिकारों का उल्लंघन किया है।
loader
Trending Videos


विदेश सचिव के बयान के मुताबिक, पिछले साल वेस्ट बैंक में चरमपंथी लोगों की तरफ से हिंसा में अभूतपूर्व वृद्धि हुई है। वेस्ट बैंक में रहने वाले फलस्तीनी लोगों पर अपनी जमीन छोड़ने का दबाव बनाया जा रहा है। उत्पीड़न, धमकी और हिंसा के आरोपी व्यक्तियों में से दो की पहचान मोशे शरवित और यिनोन लेवी के रूप में हुई है। खबरों के मुताबिक हाल के महीनों में फलस्तीनी समुदायों को विस्थापित करने के लिए इन्होंने शारीरिक रूप से आक्रामक बर्ताव किए। बंदूक की नोक पर परिवारों को धमकी दी और संपत्तियों को नष्ट कर दिया।
विज्ञापन
विज्ञापन


इन घटनाओं का संज्ञान लेते हुए ब्रिटेन ने आरोपी इस्राइली लोगों पर नए सिरे से प्रतिबंध लगाने की घोषणा की है। विदेश सचिव डेविड कैमरन ने आरोप लगाया कि आरोपी इस्राइल निवासी फलस्तीनियों को धमकी दे रहे हैं। किसी भी तरह की हिंसा 'अवैध' और 'अस्वीकार्य' है। मानवाधिकारों का उल्लंघन करने वाले इन लोगों पर कुछ सबसे गंभीर प्रतिबंध लगाए गए हैं। यहां क्या हो रहा है इसके बारे में तस्वीर स्पष्ट होनी चाहिए। फलस्तीनी लोगों को उस जमीन से जबरन हटाया जा रहा है, जो उनका अधिकार है। यह व्यवहार अवैध होने के साथ-साथ अस्वीकार्य भी है। उन्होंने कहा कि हिंसा पर नकेल कसने के लिए इस्राइल को कड़ी कार्रवाई करनी चाहिए। 
विज्ञापन
विज्ञापन

रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें Android Hindi News App, iOS Hindi News App और Amarujala Hindi News APP अपने मोबाइल पे|
Get latest World News headlines in Hindi related political news, sports news, Business news all breaking news and live updates. Stay updated with us for all latest Hindi news.

विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

Next Article

एप में पढ़ें

Followed