सब्सक्राइब करें
Hindi News ›   World ›   Gazan woman evacuated to Italy in a state of severe physical deterioration dies in hospital

Gaza Conflict: इटली में इलाज के लिए लाई गई फलस्तीनी युवती की मौत, मानवीय मिशन के तहत गाजा से निकाली गई थी

वर्ल्ड डेस्क, अमर उजाला, रोम Published by: शुभम कुमार Updated Sat, 16 Aug 2025 11:55 PM IST
विज्ञापन
सार

इटली के पीसा यूनिवर्सिटी अस्पताल में गाजा से मानवीय मिशन के तहत लाई गई 20 वर्षीय मरह अबू ज़ुहरी की मौत हो गई। वह गंभीर शारीरिक कमजोरी और चिकित्सकीय जटिलताओं से जूझ रही थी। इलाज के दौरान उसे सांस लेने में दिक्कत हुई और फिर हार्ट अटैक से उसकी जान चली गई।

Gazan woman evacuated to Italy in a state of severe physical deterioration dies in hospital
गाजा संघर्ष (File Photo) - फोटो : एपी/पीटीआई
विज्ञापन

विस्तार
Follow Us

इटली के पीसा यूनिवर्सिटी अस्पताल में 20 वर्षीय फलस्तीनी युवती की मौत को गई। अस्पताल ने यह जानकारी दी। युवती गंभीर शारीरिक कमजोरी की हालत में बुधवार देर रात गाजा से लाकर अस्पताल में भर्ती की गई थी। अस्पताल ने बताया कि युवती की हालत बेहद नाज़ुक थी और वह कई तरह की चिकित्सकीय समस्याओं से जूझ रही थी। इलाज के दौरान उसे श्वास संबंधी समस्या हुई और फिर उसे दिल का दौरा पड़ा, जिससे उसकी मौत हो गई।

loader
Trending Videos


मीडिया रिपोर्टस के अनुसार, युवती का नाम मरह अबू ज़ुहरी था और वह अपनी मां के साथ इटली पहुंची थी। इटली के विदेश मंत्री अंतोनियो तायानी ने बताया कि जनवरी 2024 से अब तक इटली ने 14 मानवीय मेडिकल मिशन चलाए हैं, जिनमें यह सबसे बड़ा मिशन था। इस मिशन के तहत लगभग 120 गाजावासियों को जिनमें 31 मरीज और उनके परिवार शामिल हैं, रोम, मिलान और पीसा लाया गया।
विज्ञापन
विज्ञापन


ये भी पढ़ें:- Israel: गाजा से फलस्तीनियों के विस्थापन पर इस्राइली नेताओं का समर्थन, विस्थापन पर दुनिया ने जताई आपत्ति

गाजा में बदहाल होती स्थिति

वहीं तुस्कनी क्षेत्र के प्रमुख यूजेनियो गियानी ने युवती की मौत पर शोक जताया। इससे पहले, संयुक्त राष्ट्र ने कहा था कि गाजा में भुखमरी और कुपोषण अपने चरम पर है। जुलाई में पांच साल से कम उम्र के लगभग 12,000 बच्चों में तीव्र कुपोषण पाया गया, जिनमें से 2,500 से अधिक गंभीर स्तर पर थे।

इस्राइली पीएम ने किया था दावा
हालांकि, इस्राइली प्रधानमंत्री नेतन्याहू ने कहा था कि गाजा में कोई भुखमरी नहीं हो रही और ऐसी कोई नीति नहीं है। इसके जवाब में अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने कहा था कि टीवी पर दिखने वाले बच्चों को देखकर ऐसा नहीं लगता कि गाजा में सब ठीक है। उन्होंने कहा कि वे बच्चे बहुत भूखे लगते हैं।

ये भी पढ़ें:- Congo Attack: कांगो में हुआ बड़ा इस्लामिक आतंकी हमला, नॉर्थ किवु इलाके में 30 लोगों की हत्या; 100 बंधक बनाए गए

बता दें कि हाल के दो हफ्तों में इस्राइल ने गाजा में पहले के मुकाबले तीन गुना ज्यादा खाद्य सामग्री भेजने की इजाजत दी है। इससे पहले करीब ढाई महीने तक इस्राइल ने खाद्य और दवाइयों की सप्लाई रोक दी थी, ताकि हमास पर बंधकों को छोड़ने का दबाव बनाया जा सके। यह घटना गाजा में जारी मानवीय संकट और इलाज की कमी को दर्शाती है, जहां हालत दिन-ब-दिन और बिगड़ती जा रही है।

विज्ञापन
विज्ञापन

रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें Android Hindi News App, iOS Hindi News App और Amarujala Hindi News APP अपने मोबाइल पे|
Get latest World News headlines in Hindi related political news, sports news, Business news all breaking news and live updates. Stay updated with us for all latest Hindi news.

विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

Next Article

एप में पढ़ें

Followed