Gaza Conflict: इटली में इलाज के लिए लाई गई फलस्तीनी युवती की मौत, मानवीय मिशन के तहत गाजा से निकाली गई थी
इटली के पीसा यूनिवर्सिटी अस्पताल में गाजा से मानवीय मिशन के तहत लाई गई 20 वर्षीय मरह अबू ज़ुहरी की मौत हो गई। वह गंभीर शारीरिक कमजोरी और चिकित्सकीय जटिलताओं से जूझ रही थी। इलाज के दौरान उसे सांस लेने में दिक्कत हुई और फिर हार्ट अटैक से उसकी जान चली गई।

विस्तार
इटली के पीसा यूनिवर्सिटी अस्पताल में 20 वर्षीय फलस्तीनी युवती की मौत को गई। अस्पताल ने यह जानकारी दी। युवती गंभीर शारीरिक कमजोरी की हालत में बुधवार देर रात गाजा से लाकर अस्पताल में भर्ती की गई थी। अस्पताल ने बताया कि युवती की हालत बेहद नाज़ुक थी और वह कई तरह की चिकित्सकीय समस्याओं से जूझ रही थी। इलाज के दौरान उसे श्वास संबंधी समस्या हुई और फिर उसे दिल का दौरा पड़ा, जिससे उसकी मौत हो गई।

मीडिया रिपोर्टस के अनुसार, युवती का नाम मरह अबू ज़ुहरी था और वह अपनी मां के साथ इटली पहुंची थी। इटली के विदेश मंत्री अंतोनियो तायानी ने बताया कि जनवरी 2024 से अब तक इटली ने 14 मानवीय मेडिकल मिशन चलाए हैं, जिनमें यह सबसे बड़ा मिशन था। इस मिशन के तहत लगभग 120 गाजावासियों को जिनमें 31 मरीज और उनके परिवार शामिल हैं, रोम, मिलान और पीसा लाया गया।
ये भी पढ़ें:- Israel: गाजा से फलस्तीनियों के विस्थापन पर इस्राइली नेताओं का समर्थन, विस्थापन पर दुनिया ने जताई आपत्ति
गाजा में बदहाल होती स्थिति
वहीं तुस्कनी क्षेत्र के प्रमुख यूजेनियो गियानी ने युवती की मौत पर शोक जताया। इससे पहले, संयुक्त राष्ट्र ने कहा था कि गाजा में भुखमरी और कुपोषण अपने चरम पर है। जुलाई में पांच साल से कम उम्र के लगभग 12,000 बच्चों में तीव्र कुपोषण पाया गया, जिनमें से 2,500 से अधिक गंभीर स्तर पर थे।
इस्राइली पीएम ने किया था दावा
हालांकि, इस्राइली प्रधानमंत्री नेतन्याहू ने कहा था कि गाजा में कोई भुखमरी नहीं हो रही और ऐसी कोई नीति नहीं है। इसके जवाब में अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने कहा था कि टीवी पर दिखने वाले बच्चों को देखकर ऐसा नहीं लगता कि गाजा में सब ठीक है। उन्होंने कहा कि वे बच्चे बहुत भूखे लगते हैं।
ये भी पढ़ें:- Congo Attack: कांगो में हुआ बड़ा इस्लामिक आतंकी हमला, नॉर्थ किवु इलाके में 30 लोगों की हत्या; 100 बंधक बनाए गए
बता दें कि हाल के दो हफ्तों में इस्राइल ने गाजा में पहले के मुकाबले तीन गुना ज्यादा खाद्य सामग्री भेजने की इजाजत दी है। इससे पहले करीब ढाई महीने तक इस्राइल ने खाद्य और दवाइयों की सप्लाई रोक दी थी, ताकि हमास पर बंधकों को छोड़ने का दबाव बनाया जा सके। यह घटना गाजा में जारी मानवीय संकट और इलाज की कमी को दर्शाती है, जहां हालत दिन-ब-दिन और बिगड़ती जा रही है।