{"_id":"68c610f4dc2762694f06402e","slug":"gen-z-started-cleaning-campaign-in-many-places-including-government-buildings-in-nepal-2025-09-14","type":"story","status":"publish","title_hn":"Nepal: सरकारी इमारतों समेत कई स्थानों पर जेन-जी ने शुरू किया सफाई अभियान; कल से स्कूल भी खुलेंगे","category":{"title":"World","title_hn":"दुनिया","slug":"world"}}
Nepal: सरकारी इमारतों समेत कई स्थानों पर जेन-जी ने शुरू किया सफाई अभियान; कल से स्कूल भी खुलेंगे
अमर उजाला ब्यूरो, काठमांडो
Published by: दीपक कुमार शर्मा
Updated Sun, 14 Sep 2025 06:18 AM IST
विज्ञापन
सार
काठमांडो घाटी समेत देश के अन्य हिस्सों से शनिवार को कर्फ्यू और प्रतिबंधात्मक आदेश हटा लिया गया। दुकानें, किराना स्टोर, सब्जी बाजार और शॉपिंग मॉल दोबारा खुल गए हैं। सड़कों पर भी वाहनों की चहल-पहल बढ़ गई है। इस बीच, शनिवार को प्रमुख सरकारी भवनों समेत कई स्थानों पर सफाई अभियान चलाया गया, जिन्हें हाल ही में हिंसक विरोध प्रदर्शनों के दौरान प्रदर्शनकारियों द्वारा तोड़फोड़ कर आग के हवाले कर दिया गया था।

सफाई अभियान के दौरान आंदोलन से जुड़े समाजसेवी केपी खनाल
- फोटो : अमर उजाला प्रिंट
विज्ञापन
विस्तार
कई दिनों की अशांति के बाद नेपाल में अब धीरे-धीरे जनजीवन सामान्य हो रहा है। काठमांडो घाटी समेत देश के अन्य हिस्सों से शनिवार को कर्फ्यू और प्रतिबंधात्मक आदेश हटा लिया गया। दुकानें, किराना स्टोर, सब्जी बाजार और शॉपिंग मॉल दोबारा खुल गए हैं। सड़कों पर भी वाहनों की चहल-पहल बढ़ गई है। इस बीच, शनिवार को प्रमुख सरकारी भवनों समेत कई स्थानों पर सफाई अभियान चलाया गया, जिन्हें हाल ही में हिंसक विरोध प्रदर्शनों के दौरान प्रदर्शनकारियों द्वारा तोड़फोड़ कर आग के हवाले कर दिया गया था। जेन-जी युवाओं के साथ इनमें समाजसेवी केपी खनाल भी जुटे रहे।

Trending Videos
ये भी पढ़ें: London Protests: एलन मस्क बोले- बेकाबू आव्रजन ब्रिटेन की पहचान के लिए खतरा, रैली में उमड़े एक लाख से अधिक लोग
विज्ञापन
विज्ञापन
प्रतिबंध हटने के साथ ही सार्वजनिक परिवहन सेवा पुनः शुरू हो गई। काठमांडो से देश के विभिन्न भागों के लिए लंबी दूरी की बसों का संचालन भी शुरू हो गया है। हालांकि, काठमांडो के वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक बिश्वो अधिकारी के अनुसार संभावित विरोध प्रदर्शनों को रोकने और व्यवस्था बनाए रखने के लिए कुछ संवेदनशील क्षेत्रों में प्रतिबंध जारी रहेंगे।
कल से स्कूल भी खुलेंगे
काठमांडू महानगरपालिका क्षेत्र के स्कूलों में पढ़ाई सोमवार से फिर शुरू हो जाएगी। हालांकि, शिक्षक और कर्मचारी रविवार को ही स्कूल में उपस्थित होंगे। इस दौरान वे प्रशासनिक काम, क्षति का मूल्यांकन और विवरण संकलन करेंगे। अफसरों के अनुसार, जो स्कूल संचालन योग्य स्थिति में होंगे वहां कक्षाएं होंगी। युवाओं के आंदोलन के कारण 8 सितंबर से स्कूल बंद थे।
ये भी पढ़ें: Ecuador Shooting: दक्षिण अमेरिकी देश इक्वाडोर में गोलीबारी, सात लोगों की मौत; 30 दिन के भीतर दूसरी वारदात
सुप्रीम कोर्ट के अहम न्यायिक रिकॉर्ड राख
- नेपाल के सुप्रीम कोर्ट ने कहा कि छात्रों के सरकार विरोधी प्रदर्शन के दौरान महत्वपूर्ण न्यायिक दस्तावेज नष्ट हो गए हैं। प्रदर्शनकारियों ने संसद भवन के साथ ही सुप्रीम कोर्ट की इमारत में भी आग लगा दी थी।
- मुख्य न्यायाधीश प्रकाशमान सिंह राउत ने एक बयान में आंदोलन के दौरान आगजनी, पथराव, तोड़फोड़ और लूटपाट के कारण अदालती भवनों को हुए नुकसान पर दुख व्यक्त किया। उन्होंने कहा कि नेपाल के न्यायिक इतिहास से जुड़े महत्वपूर्ण दस्तावेज हिंसा में लगभग नष्ट हो गए। उन्होंने यह भी कहा कि हम सभी परिस्थितियों में न्याय के मार्ग पर अडिग और दृढ़ हैं। हम नागरिकों की न्याय की अपेक्षाओं को पूरा करने के लिए जल्द से जल्द अदालती कामकाज फिर से शुरू करने का संकल्प लेते हैं।