सब्सक्राइब करें
Hindi News ›   World ›   Geopolitics: US Venezuela Operation Is Regime Roulette Says Ian Bremmer; Global Risks & Uncertain Future

Geopolitics: 'वेनेजुएला में सैन्य कार्रवाई ट्रंप का खतरनाक कदम, US के पास योजना नहीं'; ब्रेमर ऐसा क्यों बोले?

वर्ल्ड डेस्क, अमर उजाला, वॉशिंगटन/काराकास Published by: शिवम गर्ग Updated Wed, 07 Jan 2026 08:45 AM IST
विज्ञापन
सार

वेनेजुएला में अमेरिकी सैन्य कार्रवाई और सत्ता बदलाव को लेकर वैश्विक राजनीति में नई बहस छिड़ गई है। अंतरराष्ट्रीय मामलों के विशेषज्ञ इयान ब्रेमर ने इसे ‘रिजीम चेंज’ नहीं, बल्कि ‘रिजीम रूलेट’ बताते हुए कहा है कि अमेरिका ने पासा फेंका है, लेकिन इसके नतीजे क्या होंगे, यह फिलहाल साफ नहीं है।

Geopolitics: US Venezuela Operation Is Regime Roulette Says Ian Bremmer; Global Risks & Uncertain Future
वेनेजुएला में सैन्य कार्रवाई ट्रंप का खतरनाक कदम - फोटो : पीटीआई / फेसबुक@ianbremmer
विज्ञापन

विस्तार
Follow Us

अंतरराष्ट्रीय मामलों के विशेषज्ञ और यूरेशिया ग्रुप के अध्यक्ष इयान ब्रेमर ने अमेरिका द्वारा वेनेजुएला में की गई सैन्य कार्रवाई को रिजीम रूलेट (Regime Roulette) बताया है, एक ऐसी स्थिति जहां शासन बदलने की घोषणा के बावजूद सत्ता संरचना मूल रूप से अपरिवर्तित रह सकती है। यह बयान ब्रेमर ने एक प्रतिष्ठित चैनल के साक्षात्कार में दिया, जिसमें उन्होंने वेनेजुएला ऑपरेशन की गहन समीक्षा की।

Trending Videos


‘यह शासन परिवर्तन नहीं, एक रूलेट है’
ब्रेमर ने कहा कि वेनेजुएला में जो बदलाव हुआ है, उसे शासन परिवर्तन कहने की बजाय 'रिजीम रूलेट' कहना अधिक सटीक होगा। उनका मत है कि अमेरिकी कार्रवाई से सत्ता में बदलाव तो हुआ है, लेकिन नई व्यवस्था पुराने ढांचे से काफी मिलती-जुलती दिखती है, जिसका भविष्य अनिश्चित और जोखिमभरा है। 
विज्ञापन
विज्ञापन




उन्होंने स्पष्ट किया कि अमेरिका की मांगों में रूस, ईरान, क्यूबा और हिजबुल्ला के साथ संबंध तोड़ने, तेल और खनिज संसाधनों में अमेरिकी कंपनियों को प्राथमिकता देने और हथियारबंद तस्करी तथा ड्रग ट्रैफिक रोकने जैसी शर्तें शामिल हैं। यदि वेनेजुएला इन मांगों का पालन नहीं करता है तो अमेरिका उसी तरह के सैन्य दबाव का इस्तेमाल करेगा जैसा उन्होंने मादुरो के खिलाफ किया था।

ये भी पढ़ें:- वेनेजुएला में कार्रवाई पर ट्रंप समर्थकों की राय बंटी, कोई खुश तो कोई भविष्य को लेकर आशंकित



अमेरिका की नीति और वैश्विक चिंता
ब्रेमर ने यह भी कहा कि अमेरिकी नेतृत्व का यह रवैया सिर्फ अल्पकालिक जीत है और इससे अमेरिका की वैश्विक भूमिका पर दीर्घकालिक प्रभाव पड़ेगा। उनका मानना है कि केवल सैन्य सफलता से शासन संरचना बदलना संभव नहीं है यदि नेतृत्व की यथास्थिति समान रहे। उन्होंने यह भी बताया कि अमेरिकी नीति अब सिर्फ सत्ता परिवर्तन पर नहीं बल्कि वेनेजुएला को विशिष्ट राजनीतिक और आर्थिक दिशा में ढालने पर केंद्रित है, जिसमें अमेरिकी तेल कंपनियों और अन्य संसाधनों का दखल भी शामिल है।
विज्ञापन
विज्ञापन

रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें Android Hindi News App, iOS Hindi News App और Amarujala Hindi News APP अपने मोबाइल पे|
Get latest World News headlines in Hindi related political news, sports news, Business news all breaking news and live updates. Stay updated with us for all latest Hindi news.

विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

Next Article

Election
एप में पढ़ें

Followed