{"_id":"61a97f3ca64ac610253e0258","slug":"gita-gopinath-chief-economist-of-international-monetary-fund-take-on-new-role-as-first-deputy-managing-director","type":"story","status":"publish","title_hn":"Gita Gopinath IMF: मुख्य अर्थशास्त्री गीता गोपीनाथ को मिली पदोन्नति, अब इस अहम पद पर होंगी काबिज","category":{"title":"World","title_hn":"दुनिया","slug":"world"}}
Gita Gopinath IMF: मुख्य अर्थशास्त्री गीता गोपीनाथ को मिली पदोन्नति, अब इस अहम पद पर होंगी काबिज
वर्ल्ड डेस्क, अमर उजाला, वाशिंगटन
Published by: प्रांजुल श्रीवास्तव
Updated Fri, 03 Dec 2021 07:51 AM IST
विज्ञापन
सार
गीता गोपीनाथ पहले अंतरराष्ट्रीय मुद्रा कोष छोड़ना चाहती थीं। वह जनवरी 2022 में वापस हार्वर्ड विश्वविद्यालय जाकर शैक्षणिक कार्य करना चाहतीं थीं, लेकिन अब वह आईएमएफ में ही अपनी सेवाएं देंगी।

गीता गोपीनाथ आईएमएफ की डिप्टी मैनेजिंग डायरेक्टर होंगी
- फोटो : Twitter
विज्ञापन
विस्तार
भारतीय अमेरिकी गीता गोपीनाथ अंतरराष्ट्रीय मुद्रा कोष की फर्स्ट डिप्टी मैनेजिंग डायरेक्ट होंगी। वह जियोफ्रे ओकामोटो की जगह लेंगी। अंतरराष्ट्रीय मुद्रा कोष की ओर से गुरुवार को बताया गया कि ओकामोटा जल्द ही अपना पद छोड़ देंगे, जिसके बाद गीता गोपीनाथ उनकी जगह कामकाज संभालेंगी। वह अभी तक अंतरराष्ट्रीय मुद्रा कोष में बतौर चीफ इकोनॉमिस्ट के रूप में कार्य कर रहीं थीं।

Trending Videos
गोपीनाथ तीन साल से अंतरराष्ट्रीय मुद्रा कोष में बतौर चीफ इकोनॉमिस्ट के रूप में कार्य कर रहीं हैं, वह जनवरी 2022 में हार्वर्ड विश्विद्यालय में फिर से शैक्षणिक कार्य शुरू करने वालीं थीं, लेकिन उन्हें पदोन्नति देकर फर्स्ट डिप्टी मैनेजिंग डायरेक्टर बनाया गया है।
विज्ञापन
विज्ञापन
इस मौके पर अंतरराष्ट्रीय मुद्रा कोष के मैनेजिंग डायरेक्टर क्रिष्टैलिना जियोग्रेविया ने कहा कि गीता गोपीनाथ पहली महिला चीफ इकोनॉमिस्ट थीं, हमें इस बात की खुशी है कि वह अपनी सेवाएं जारी रखेंगी और अब फर्स्ट डिप्टी मैनेजिंग डायरेक्टर के रूप में काम करेंगी।