{"_id":"5bfa1c81bdec2241a73a6eb7","slug":"chlorine-gas-attack-in-aleppo-9-killed-and-dozens-injured","type":"story","status":"publish","title_hn":"सीरिया: अलेप्पो में आतंकियों ने किया रसायनिक हमला, 9 की मौत, दर्जनों घायल","category":{"title":"Gulf Countries","title_hn":"खाड़ी देश","slug":"gulf-countries"}}
सीरिया: अलेप्पो में आतंकियों ने किया रसायनिक हमला, 9 की मौत, दर्जनों घायल
वर्ल्ड डेस्क, अमर उजाला
Updated Sun, 25 Nov 2018 09:22 AM IST
विज्ञापन
निरंतर एक्सेस के लिए सब्सक्राइब करें

अलेप्पो में क्लोरीन गैस हमला
- फोटो : ANI
सीरिया के अलेप्पो में आतंकियों के क्लोरीन गैस हमले में 9 लोगों की मौत हो गई है जबकि दर्जनों लोग घायल हुए हैं। स्थानीय मीडिया रिपोर्ट के अनुसार क्लोरीन हमले से लोगों को सांस लेने में दिक्कत भी हो रही है। सीरिया की सेना से जुड़े सूत्र ने बताया कि सीरिया की सेना ने भी आतंकियों पर जवाबी हमला किया, उनके ठिकानों पर हमले किए गए। उन्हें भी नुकसान हुआ है।
आगे पढ़ने के लिए लॉगिन या रजिस्टर करें
अमर उजाला प्रीमियम लेख सिर्फ रजिस्टर्ड पाठकों के लिए ही उपलब्ध हैं
अमर उजाला प्रीमियम लेख सिर्फ सब्सक्राइब्ड पाठकों के लिए ही उपलब्ध हैं
फ्री ई-पेपर
सभी विशेष आलेख
सीमित विज्ञापन
सब्सक्राइब करें

बता दें सीरियाई सैनिकों ने साल 2016 में अलेप्पो को आतंकियों और आतंकी संगठनों से मुक्त कराया था। रूसी रक्षा मंत्रालय का कहना है कि आतंकी 20 कंटेनरों में विषाक्त क्लोरीन सिरीया में ले गए थे।
स्थानीय मीडिया की रिपोर्ट के अनुसार अलेप्पो के गवर्नर हुसैन दियाब का कहना है कि हमले में घायल हुए लोगों की संख्या बढ़ रही है। उन्होंने कहा कि इससे पुष्टि होती है कि यह आतंकियों द्वारा किया गया रसायनिक हमला था।