सब्सक्राइब करें
Hindi News ›   World ›   Heavy winter rains in Pakistan kill at least 37 people, collapse buildings and trigger landslides

Pakistan: पाकिस्तान में भारी बारिश का कहर, पिछले 48 घंटों में अब तक 37 लोगों की मौत; भूस्खलन से सड़कें बंद

वर्ल्ड न्यूज, अमर उजाला, पेशावर Published by: आदर्श शर्मा Updated Sun, 03 Mar 2024 05:46 PM IST
विज्ञापन
सार

पाकिस्तान में पिछले 48 घंटों में भारी बारिश का कहर दिखाई दे रहा है। बारिश से जुड़ी घटनाओं में अबतक पाकिस्तान में 37 लोग जान गवां चुके हैं। पाकिस्तान के कई इलाकों में भूस्खलन और सड़कें बंद हो गई है। 

Heavy winter rains in Pakistan kill at least 37 people, collapse buildings and trigger landslides
पाकिस्तान में मूसलाधार बारिश (फाइल फोटो) - फोटो : सोशल मीडिया
विज्ञापन

विस्तार
Follow Us

पाकिस्तान में पिछले 48 घंटों में भारी बारिश का कहर दिखाई दे रहा है। बारिश से जुड़ी घटनाओं में अबतक पाकिस्तान में 37 लोग जान गवां चुके हैं। अधिकारियों ने रविवार को इसकी जानकारी दी। अधिकारियों के मुताबिक, पूरे पाकिस्तान में हुई बारिश के कारण घर ढह गए और कई जगह भूस्खलन की घटनाएं देखने को मिल रही है। आलम ये है कि उत्तर-पश्चिमी खैबर पख्तूनख्वा प्रांत में कई सड़कें अवरूद्ध हो गई। 
loader
Trending Videos


खैबर पख्तूनख्वा में कई लोगों की मौत
प्रांतीय आपदा प्रबंधन प्राधिकरण ने कहा कि गुरुवार रात से अफगानिस्तान की सीमा से लगे खैबर पख्तूनख्वा प्रांत में बारिश से संबंधित घटनाओं में  25 से अधिक लोगों की मौत हो गई, जिनमें ज्यादातर बच्चे हैं। मुख्यमंत्री खैबर पख्तूनख्वा प्रांत अली अमीन गंडापुर ने कहा कि बारिश से प्रभावित लोगों को इस महत्वपूर्ण घड़ी में अकेला नहीं छोड़ा जाएगा और उनके नुकसान के लिए उचित मुआवजा दिया जाएगा।
विज्ञापन
विज्ञापन


ग्वादर में पानी भर जाने से पांच की मौत
वहीं दक्षिण-पश्चिमी बलूचिस्तान प्रांत में बाढ़ के कारण तटीय शहर ग्वादर में पानी भर जाने से कम से कम पांच लोगों की मौत हो गई, जिससे अधिकारियों को लोगों को निकालने के लिए नावों का इस्तेमाल करना पड़ा। अधिकारियों के मुताबिक, पिछले दो दिनों में ग्वादर में भारी बारिश से सामान्य जनजीवन अस्त-व्यस्त हो गया, जिससे सैकड़ों लोग बेघर हो गए।

पाकिस्तान के कब्जे वाले कश्मीर में भी भारी क्षति
राष्ट्रीय आपदा प्रबंधन प्राधिकरण ने कहा कि पाकिस्तान के कब्जे वाले कश्मीर में भी हताहतों और क्षति की सूचना मिली है और क्षेत्र में पांच लोगों की मौत हो गई है। एनडीएमए के एक प्रवक्ता ने कहा कि राजमार्गों को अवरुद्ध करने वाले मलबे को हटाने के लिए आपातकालीन राहत और भारी मशीनरी को क्षेत्र में भेजा गया था। 

पाकिस्तान में बारिश का कहर
पाकिस्तान में इस साल सर्दियों की बारिश में देरी देखी गई है, जो नवंबर के बजाए फरवरी में शुरू हुई। पाकिस्तान में हर साल मानसून के साथ-साथ सर्दियों की बारिश से भी नुकसान होता है। 2022 में बारिश और बाढ़ ने पाकिस्तान के कई हिस्सों को तबाह कर दिया, जिसमें 1,800 से अधिक लोग मारे गए।
विज्ञापन
विज्ञापन

रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें Android Hindi News App, iOS Hindi News App और Amarujala Hindi News APP अपने मोबाइल पे|
Get latest World News headlines in Hindi related political news, sports news, Business news all breaking news and live updates. Stay updated with us for all latest Hindi news.

विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

Next Article

एप में पढ़ें

Followed