सब्सक्राइब करें
Hindi News ›   World ›   Hezbollah Fire rockets on Israeli Territories from Lebanon Tension Escalated Israel Palestine Tension

Israel-Palestine Tension: इस्राइल की मुश्किलें बढ़ीं, हमास के बाद अब लेबनान से हिजबुल्ला ने दागे दर्जनों रॉकेट

वर्ल्ड डेस्क, अमर उजाला, यरुशलम Published by: काव्या मिश्रा Updated Fri, 21 Jun 2024 08:36 AM IST
विज्ञापन
सार

आतंकवादी समूह हिजबुल्ला ने इस्राइल में लेबनान से हमले की जिम्मेदारी ली है। हिजबुल्ला प्रमुख हसन नसरल्लाह ने चेतावनी दी कि उनके समूह के खिलाफ युद्ध की स्थिति में इस्राइल का कोई भी स्थान नहीं छोड़ा जाएगा।
 

Hezbollah Fire rockets on Israeli Territories from Lebanon Tension Escalated Israel Palestine Tension
युद्ध - फोटो : ANI
विज्ञापन

विस्तार
Follow Us

हमास और इस्राइल बीते आठ महीने से जंग लड़ रहे हैं। इस्राइल द्वारा हमास को खत्म करने का संकल्प गाजा पट्टी के लोगों पर भारी पड़ रहा है। गाजा में पैदा हुई मानवीय परिस्थितियों को लेकर दुनिया भर के लोगों का आक्रोश बढ़ता जा रहा है। वहीं, इस्राइल की मुश्किलें कम होने का नाम नहीं ले रही हैं। वह इस समय अपने सबसे बुरे दौर से गुजर रहा है। पहले आतंकी संगठन हमास ने हमले किए। वहीं, अब लेबनान के आंतकी समूह हिजबुल्ला ने भी हमला कर दिया है। हिजबुल्ला का कहना है कि उसने दक्षिण लेबनान में एक घातक हमले के जवाब में गुरुवार को उत्तरी इस्राइल में दर्जनों रॉकेट दागे। यह हमला समूह के नेता के उग्र भाषण के एक दिन बाद हुआ था।

loader
Trending Videos


क्षेत्रीय युद्ध की आशंका तब बढ़ गई जब हिजबुल्ला प्रमुख हसन नसरल्लाह ने बुधवार को चेतावनी दी कि उनके समूह के खिलाफ युद्ध की स्थिति में इस्राइल का कोई भी स्थान नहीं छोड़ा जाएगा। उसने पड़ोसी द्वीप राष्ट्र साइप्रस को भी धमकी दी कि यदि उसने अपने हवाई अड्डों को इस्राइल के लिए खोल दिया तो वे इसके खिलाफ कार्रवाई करेंगे।
विज्ञापन
विज्ञापन


हिजबुल्ला ने गुरुवार को कहा कि इस्राइल के दुश्मन ने दीर किफा गांव में जो हत्या की है, उसके जवाब में लड़ाकों ने एक इस्राइली बैरक को दर्जनों कत्युशा रॉकेट से निशाना बनाया। 

लेबनान की आधिकारिक राष्ट्रीय समाचार एजेंसी (एनएनए) ने दक्षिण लेबनान के डेर किफा क्षेत्र में एक वाहन पर दुश्मन के ड्रोन हमले में एक व्यक्ति के मारे जाने की सूचना दी है। हिजबुल्ला ने एलान किया कि उसका एक लड़ाका मारा गया है। 

हिजबुल्ला के एक सदस्य को मार गिराया
इस्राइली सेना ने कहा कि एक हवाई हमले ने डेर किफा क्षेत्र में हिजबुल्ला के एक सदस्य को मार गिराया। सेना ने कहा कि मारा गया शख्स इस्राइल के खिलाफ आतंकवादी हमलों की योजना बनाने, उसे अंजाम देने और दक्षिण लेबनान के जौइया क्षेत्र में हिजबुल्ला जमीनी बलों की कमान को संभालने के लिए जिम्मेदार था।

सेना ने आगे कहा कि इस्राइली लड़ाकू विमानों ने हिजबुल्ला की ओर से छोड़ी गईं मिसाइलों को मार गिराया है। हिजबुल्ला ने गुरुवार को इस्राइली सैनिकों और ठिकानों पर कई अन्य हमलों की जिम्मेदारी ली, जबकि एनएनए ने दक्षिण लेबनान में इस्राइल के हमलों की सूचना दी।

लेबनान-इस्राइल खुद को मानते हैं दुश्मन देश
लेबनान और इस्राइल दोनों एक-दूसरे को दुश्मन देश मानते हैं। दोनों के बीच हुए संघर्ष के बाद 2006 में एक शांति समझौता हुआ, जिसके बाद से ही शांति बनी रही है। मगर हाल के सालों में लेबनान की तरफ से छोटे-मोटे मिसाइल हमले इस्राइल की ओर किए जाते रहे हैं। इस्राइल भी इसका जवाब देता रहा है। अधिकतर हमलों के पीछे हिज्बुल्ला का हाथ होता है, जो लेबनान में काफी ज्यादा एक्टिव है। पश्चिमी मुल्कों ने हिजब्बुला को आतंकी संगठन घोषित किया हुआ है। 

आठ माह से जारी जंग
हमास ने सात अक्तूबर को इस्राइली शहरों पर पांच हजार से ज्यादा रॉकेट दागकर हमले की शुरुआत की थी। इसके बाद हमास के आतंकियों ने इस्राइल में घुसकर लोगों को मौत के घाट उतारा। इसके जवाब में इस्राइल ने हमास आतंकियों के खिलाफ गाजा में ऑपरेशन शुरू किया था। इस ऑपरेशन में गाजा स्थित हमास के ठिकानों पर जबरदस्त बमबारी की गई है, जिससे अधिकतर गाजा खंडहर में तब्दील हो गया है। अब तक इस्राइल और गाजा में कुल मिलाकर 34,622 लोगों की मौत हो चुकी है।

विज्ञापन
विज्ञापन

रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें Android Hindi News App, iOS Hindi News App और Amarujala Hindi News APP अपने मोबाइल पे|
Get latest World News headlines in Hindi related political news, sports news, Business news all breaking news and live updates. Stay updated with us for all latest Hindi news.

विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

Next Article

एप में पढ़ें

Followed