सब्सक्राइब करें
Hindi News ›   World ›   'I will never let my husband's legacy end', wife Erica gets emotional remembering Charlie Kirk

Charlie Kirk: 'अपने पति की विरासत कभी खत्म नहीं होने दूंगी', चार्ली किर्क को याद कर भावुक हुईं पत्नी एरिका

वर्ल्ड डेस्क, अमर उजाला, वॉशिंगटन Published by: बशु जैन Updated Sat, 13 Sep 2025 08:46 AM IST
विज्ञापन
सार

राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के करीबी सहयोगी चार्ली किर्क की बुधवार को यूटा वैली विश्वविद्यालय परिसर के प्रांगण में सामाजिक मुद्दों पर बोलते समय दिनदहाड़े गोली मारकर हत्या कर दी गई थी। कार्यक्रम के दौरान उनकी पत्नी एरिका ने कहा कि मैं अपने पति की विरासत को कभी खत्म नहीं होने दूंगी।

'I will never let my husband's legacy end', wife Erica gets emotional remembering Charlie Kirk
पत्नी एरिका के साथ चार्ली किर्क। - फोटो : instagram/charliekirk1776
विज्ञापन

विस्तार
Follow Us

राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के करीबी चार्ली किर्क की पत्नी एरिका किर्क ने एक भावुक संबोधन में अपने पति को याद किया। यूटा वैली यूनिवर्सिटी में एक कॉलेज कार्यक्रम के दौरान एरिका ने कहा कि मैं अपने पति की विरासत को कभी खत्म नहीं होने दूंगी। अपने पति के ऑफिस से बोलते हुए उन्होंने कहा कि मुझे अमेरिका, प्रकृति और शिकागो कब्स से प्यार है। अपने पति चार्ली किर्क को याद कर एरिका रो भी पड़ीं। 
loader
Trending Videos


एरिका ने कहा कि चार्ली को अपने बच्चों से सबसे ज्यादा प्यार था। वह मुझे भी पूरे दिल से प्यार करता था। मैं कानून प्रवर्तन अधिकारियों को धन्यवाद देती हूं कि उन्होंने मेरे पति के हत्यारे को पकड़ने के लिए अथक प्रयास किए। पति की हत्या के जिम्मेदारों को कड़ा संदेश देते हुए एरिका ने कहा कि आपको इस बात का अंदाजा नहीं है कि आपने इस पत्नी के भीतर जो आग जलाई है। इस विधवा की चीखें दुनिया भर में युद्ध की पुकार की तरह गूंजेंगी।
विज्ञापन
विज्ञापन


राष्ट्रपति ट्रंप का जताया आभार
चार्ली किर्क की हत्या के बाद राष्ट्रपति ट्रंप के रुख को लेकर भी एरिका ने बात की। एरिका ने कहा कि मेरे पति राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप को खूब मानते थे। राष्ट्रपति ट्रंप ने भी मेरे पति का खूब समर्थन किया है। मैं उनके काम, कैंपस दौरे, रेडियो और पॉडकास्ट शो को जीवित रखूंगी।

तीन साल की बेटी ने पूछा- पापा कहां है?
चार्ली किर्क की पत्नी एरिका ने दुखद संस्मरण साझा करते हुए कहा कि पिछली रात को मेरी तीन साल की बेटी ने मुझसे पूछा कि पापा कहां हैं? आप तीन साल के बच्चे को क्या बताएंगे? मैंने अपनी बेटी से कहा कि बेबी, पापा तुमसे बहुत प्यार करते हैं। तुम चिंता मत करो। वह जीसस के साथ काम पर गए हैं, इसलिए वह तुम्हारे ब्लूबेरी के बजट का खर्च उठा सकते हैं।

एरिका ने कहा कि मैं चार्ली से वादा करती हूं कि मैं आपकी विरासत को कभी खत्म नहीं होने दूंगी। वह अपने आंदोलन को इस देश की अब तक की सबसे बड़ी चीज बनाएंगी।
अराजकता, संदेह और अनिश्चितता से भरी दुनिया में मेरे पति की आवाज हमेशा बनी रहेगी।

ऐसे हुई थी चार्ली किर्क की हत्या
राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के करीबी सहयोगी चार्ली किर्क की बुधवार को यूटा वैली विश्वविद्यालय परिसर के प्रांगण में सामाजिक मुद्दों पर बोलते समय दिनदहाड़े गोली मारकर हत्या कर दी गई थी। यह हमला सोशल मीडिया पर वायरल हुए वीडियो में साफ दिखाई देता है। किर्क माइक्रोफोन पकड़े बोल रहे थे, तभी गोली लगती है और वह खून से लथपथ हो जाते हैं। लोग घबराकर चीखते-भागते नजर आते हैं। अधिकारियों का कहना है कि हमलावर कम उम्र का था और वह छात्रों में घुसकर फरार हो गया था। हत्या करने वाले संदिग्ध को पुलिस हिरासत में ले लिया है। 

विज्ञापन
विज्ञापन

रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें Android Hindi News App, iOS Hindi News App और Amarujala Hindi News APP अपने मोबाइल पे|
Get latest World News headlines in Hindi related political news, sports news, Business news all breaking news and live updates. Stay updated with us for all latest Hindi news.

विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

Next Article

एप में पढ़ें

Followed