{"_id":"619233b5f4be8a38bc6ed2d4","slug":"iaf-tejas-flaunts-superior-flying-skills-on-opening-day-in-dubai-airshow","type":"story","status":"publish","title_hn":"संयुक्त अरब अमीरात: दुबई एयर शो में भारतीय वायुसेना के तेजस और सारंग विमान ने दिखाया अपना कौशल, पांच दिनों तक चलेगा आयोजन","category":{"title":"World","title_hn":"दुनिया","slug":"world"}}
संयुक्त अरब अमीरात: दुबई एयर शो में भारतीय वायुसेना के तेजस और सारंग विमान ने दिखाया अपना कौशल, पांच दिनों तक चलेगा आयोजन
वर्ल्ड न्यूज, अमर उजाला
Published by: प्रशांत कुमार झा
Updated Mon, 15 Nov 2021 03:47 PM IST
सार
इंडियन एयरफोर्स के सारंग हेलीकाप्टर डिस्पले टीम और लाइट कांबेट एयरक्राफ्ट तेजस ने अपना कौशल दिखाया। सारंग टीम के पांच ध्रुव उन्नत हल्के हेलीकाप्टर सूर्यकिरण टीम के 10 बीएई हाक 132 विमान और तीन एलसीए तेजस विमान शो में हिस्सा ले रहे हैं।
विज्ञापन
दुबई एयर शो
- फोटो : सोशल मीडिया
विज्ञापन
विस्तार
संयुक्त अरब अमीरात (यूएई) में रविवार को दुबई एयर शो का आगाज किया गया। एयर शो उद्घाटन के पहले दिन भारतीय वायु सेना (आईएएफ) के सारंग और तेजस विमान ने अपने बेहतर उड़ान कौशल का प्रदर्शन किया। भारतीय वायुसेना के शिलांग स्थित पूर्वी वायु कमान के एयर मार्शल एपी सिंह ने हिस्सा लेने वाले दल का दौरा किया। आकस्मिक कमांडर ने एपी सिंह को भाग लेने वाली टीमों के अधिकारियों और वायु सैनिकों से मुलाकात करवाया।
Trending Videos
हमेशा की तरह इस बार भी बोइंग और एयरबस पूरी दमखम से इस आयोजन में शिरकत कर रही हैं। दोनों की नजर खाड़ी देशों की एयरलाइन कंपनियों पर है। दोनों इन एयरलाइन कंपनियों को आकर्षित करने का कोई मौका नहीं छोड़ रहीं। पांच दिन के इस आयोजन में अरबों डालर के कारोबार होने की उम्मीद है। हालांकि, इस बार व्यापारिक आयोजन पहले जैसा नहीं होगा। कोविड महामारी के चलते पिछले डेढ़ साल से हवाई यात्राएं बाधित हैं। वैश्विक आपूर्ति व्यवस्था ठप है। ऐसे में पहले जैसे व्यापारिक आयोजन नहीं होने की खबर है।
विज्ञापन
विज्ञापन