सब्सक्राइब करें
Hindi News ›   World ›   important for countries with similar views to work together, Jaishankar said on his Spain visit News In Hindi

S Jaishankar: 'समान दृष्टिकोण रखने वाले देशों को एक साथ काम करना जरूरी', स्पेन यात्रा पर बोले जयशंकर

वर्ल्ड डेस्क, अमर उजाला, मैड्रिड Published by: शुभम कुमार Updated Tue, 14 Jan 2025 04:31 AM IST
विज्ञापन
सार

दो दिवसीय स्पेन दौरे पर विदेश मंत्री एस जयशंकर ने स्पेन और भारत के रिश्ते में मजबूती पर प्रकाश डाला। उन्होंने कहा कि आजकल दुनिया थोड़ी अस्थिर और अनिश्चित लगती है, इसलिए समान दृष्टिकोण और हित रखने वाले देशों को एक साथ काम करना बहुत जरूरी है।

important for countries with similar views to work together, Jaishankar said on his Spain visit News In Hindi
स्पेन दौरे पर विदेश मंत्री एस जयशंकर - फोटो : एक्स@DrSJaishankar
विज्ञापन

विस्तार
Follow Us

विदेश मंत्री एस जयशंकर इन दिनों अपनी दो दिवसीय स्पेन दौरे पर हैं। जहां उन्होंने भूमध्यसागर में भारत की रुचि को लेकर बात की। एस जयशंकर ने कहा कि भारत की भूमध्यसागर क्षेत्र में गहरी रुचि है और इस क्षेत्र के साथ भारत का वार्षिक व्यापार लगभग 80 बिलियन डॉलर है। उन्होंने कहा कि आने वाले समय में भारत भूमध्यसागर क्षेत्र में और अधिक सक्रिय रूप से दिखाई देगा और इस प्रक्रिया में भारत को स्पेन के समर्थन की बहुत जरूरत होगी। 
loader
Trending Videos


जयशंकर ने यह भी कहा कि आजकल दुनिया थोड़ी अस्थिर और अनिश्चित लगती है, इसलिए समान दृष्टिकोण और हित रखने वाले देशों को एक साथ काम करना बहुत जरूरी है। साथ ही उनका मानना है कि मजबूत भारत-स्पेन संबंध और भारत-यूरोपीय संघ का सहयोग एक अस्थिर दुनिया में स्थिरता ला सकता है।
विज्ञापन
विज्ञापन

 

भारत-स्पेन के संबंध पर की बात
इससे पहले एस. जयशंकर ने सोमवार को कहा कि स्पेन और यूरोपीय संघ के साथ भारत के संबंध 'इन अशांत समय में स्थिरता लाने वाले कारक' हो सकते हैं। बता दें कि, स्पेन के राष्ट्रपति पेड्रो सांचेज के भारत दौरे के लगभग ढाई महीने बाद, द्विपक्षीय संबंधों की समग्र प्रगति की समीक्षा करने के लिए विदेश मंत्री जयशंकर सोमवार से स्पेन की दो दिवसीय यात्रा पर हैं। विदेश मंत्री के रूप में यह उनकी पहली स्पेन यात्रा है।

9वें वार्षिक सम्मेलन को किया संबोधित
सोशल मीडिया एक्स पर एक पोस्ट में, विदेशमंत्री एस. जयशंकर ने कहा कि उन्होंने मैड्रिड में राजदूतों के 9वें वार्षिक सम्मेलन को संबोधित किया। इस सम्मेलन का विषय 'अपनी पहचान वाली विदेश नीति' था। विदेशमंत्री जयशंकर ने 'इस बारे में बात की कि कैसे राष्ट्र अपनी संस्कृति, परंपराओं और विरासत से अपनी कूटनीति के विशिष्ट ब्रांड को आगे बढ़ाते हैं।
विज्ञापन
विज्ञापन

रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें Android Hindi News App, iOS Hindi News App और Amarujala Hindi News APP अपने मोबाइल पे|
Get latest World News headlines in Hindi related political news, sports news, Business news all breaking news and live updates. Stay updated with us for all latest Hindi news.

विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

Next Article

एप में पढ़ें

Followed