सब्सक्राइब करें
Hindi News ›   World ›   India and US eye Moon and Mars missions as space partnership enters new phase News In Hindi

India-US: भारत-अमेरिका के बीच अंतरिक्ष सहयोग का नया अध्याय, चंद्रमा और मंगल मिशन में साथ आएंगे दोनों देश

वर्ल्ड डेस्क, अमर उजाला, वॉशिंगटन Published by: शुभम कुमार Updated Thu, 18 Sep 2025 07:04 AM IST
विज्ञापन
सार

भारत-अमेरिका ने अंतरिक्ष सहयोग की नई उड़ान भरी है। वॉशिंगटन डीसी में ‘भारत-अमेरिका अंतरिक्ष सहयोग’ कार्यक्रम में निसार उपग्रह और भारतीय अंतरिक्ष यात्री शुभांशु शुक्ला की आईएसएस यात्रा का जश्न मनाया गया। सुनीता विलियम्स सहित नासा के अंतरिक्ष यात्रियों ने अनुभव साझा किए। साझेदारी अब चंद्रमा और मंगल जैसे मिशनों की दिशा में बढ़ रही है।

India and US eye Moon and Mars missions as space partnership enters new phase News In Hindi
अमेरिका-भारत फ्लैग - फोटो : Freepik
विज्ञापन

विस्तार
Follow Us

भारत और अमेरिका के बीच इन दिनों रिश्तों में काफी उतार-चढ़ाव देखने को मिल रहे है। जहां एक तरफ राष्ट्रपति ट्रंप की टैरिफ के चलते दोनों देशों के बीच तनाव बढ़ता जा रहा है। वहीं दूसरी ओर भारत और अमेरिका अंतरिक्ष सहयोग के दिशा में एक नया अध्याय लिखने जा रहा है। इस बात का संकेत अमेरिका की राजधानी वॉशिंगटन डीसी में भारतीय दूतावास द्वारा आयोजित एक विशेष कार्यक्रम में दोनों देशों ने दिया। यह आयोजन 'भारत-अमेरिका अंतरिक्ष सहयोग: भविष्य की साझेदारी की सीमाएं' नाम से सोमवार को इंडिया हाउस में हुआ, जिसमें दोनों देशों के अधिकारियों और अंतरिक्ष यात्रियों ने हिस्सा लिया।

loader

बता दें कि इस कार्यक्रम में नासा-इसरो के संयुक्त उपग्रह निसार मिशन और एक्सिओम मिशन-4 का जश्न मनाया गया, जिसमें भारतीय अंतरिक्ष यात्री शुभांशु शुक्ला को अंतरराष्ट्रीय अंतरिक्ष स्टेशन (आईएसएस) तक भेजा गया था। कार्यक्रम में अमेरिकी अंतरिक्ष यात्री सुनीता विलियम्स, निक हेग और बुच विलमोर ने भी वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए हिस्सा लिया और अंतरिक्ष जीवन के अनुभव साझा किए।

विज्ञापन
विज्ञापन

ये भी पढ़ें:- California: कैलिफोर्निया यूनिवर्सिटी ने ट्रंप प्रशासन पर दायर किया मुकदमा, शैक्षणिक स्वतंत्रता पर खतरे का आरोप


क्या बोले अमेरिका में भारतीय राजदूत?
वहीं इस मामले में भारत के अमेरिकी राजदूत विनय क्वात्रा ने इसे विज्ञान, तकनीक और वाणिज्यिक साझेदारी के लिए एक मजबूत मंच बताया। उन्होंने कहा कि भारत का अंतरिक्ष कार्यक्रम अब कम लागत में बड़ी उपलब्धियों के लिए जाना जाता है और अमेरिका के साथ यह सहयोग मानव अंतरिक्ष मिशन की सीमाओं को आगे बढ़ाएगा।

इन लोगों ने भी दी अपनी प्रतिक्रिया
इसके साथ ही नासा की डॉ करेन सेंट जर्मेन ने निसार को एक अंतरराष्ट्रीय सहयोग का मॉडल बताया। साथ ही कहा कि जब दो देश अपने अनुभव साझा करते हैं, तो वैज्ञानिक प्रगति तेज होती है। इसके अलावा शुभांशु शुक्ला ने कहा कि उनका अंतरिक्ष सफर अंतरराष्ट्रीय साझेदारी की ताकत और भारत की वैश्विक भूमिका का प्रमाण है।

ये भी पढ़ें:- US: भारत को लेकर ट्रंप का भ्रम नहीं हो रहा दूर, प्रमुख नशा उत्पादक देशों में रखा; इन देशों का भी लिया नाम

मामले में क्या कहना है विशेषज्ञों का?
विशेषज्ञों का मानना है कि भारत-अमेरिका के गहरे होते अंतरिक्ष संबंध केवल तकनीकी नहीं, बल्कि रणनीतिक दृष्टि से भी अहम हैं। यह सहयोग चीन की अंतरिक्ष महत्वाकांक्षाओं का मुकाबला करने की दिशा में भी एक अहम कदम है। इसके अलावा, कार्यक्रम में यह भी बताया गया कि अब दोनों देश सिर्फ सैटेलाइट प्रक्षेपण या डाटा साझा करने तक सीमित नहीं हैं, बल्कि मानवयुक्त मिशन और व्यवसायिक अंतरिक्ष अन्वेषण में भी मिलकर काम कर रहे हैं।

विज्ञापन
विज्ञापन

रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें Android Hindi News App, iOS Hindi News App और Amarujala Hindi News APP अपने मोबाइल पे|
Get latest World News headlines in Hindi related political news, sports news, Business news all breaking news and live updates. Stay updated with us for all latest Hindi news.

विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

Next Article

एप में पढ़ें

Followed