{"_id":"6978231d707aea21de05fc42","slug":"india-in-un-said-pakistan-telling-lie-on-op-sindoor-legitimate-terrorism-2026-01-27","type":"story","status":"publish","title_hn":"UN: 'ऑपरेशन सिंदूर पर झूठ बोलकर पाकिस्तान आतंकवाद को जायज ठहरा रहा', यूएन में भारत ने लगाई फटकार","category":{"title":"World","title_hn":"दुनिया","slug":"world"}}
UN: 'ऑपरेशन सिंदूर पर झूठ बोलकर पाकिस्तान आतंकवाद को जायज ठहरा रहा', यूएन में भारत ने लगाई फटकार
न्यूज डेस्क, अमर उजाला, न्यूयॉर्क
Published by: नितिन गौतम
Updated Tue, 27 Jan 2026 07:59 AM IST
विज्ञापन
सार
संयुक्त राष्ट्र में भारत के राजदूत पी हरीश ने एक बार फिर पाकिस्तान को जमकर फटकार लगाई और उसके झूठ को बेनकाब किया। पाकिस्तान ने सुरक्षा परिषद में ऑपरेशन सिंदूर को लेकर झूठे दावे किए, जिसका आज भारतीय राजदूत ने पर्दाफाश कर दिया और साथ ही पाकिस्तान पर गंभीर आरोप लगाए।
यूएन में भारत के स्थायी राजदूत
- फोटो : अमर उजाला
विज्ञापन
विस्तार
भारत ने संयुक्त राष्ट्र के मंच पर पाकिस्तान को फटकार लगाते हुए कहा कि पाकिस्तान ऑपरेशन सिंदूर पर झूठ फैला रहा है। यूएन में भारत के स्थायी प्रतिनिधि पर्वथनेनी हरीश ने कहा कि पाकिस्तान का एकमात्र एजेंडा भारत और भारत के लोगों को नुकसान पहुंचाना है। उन्होंने ये भी कहा कि पाकिस्तान ने ही 10 मई को सीधे हमें फोन करके लड़ाई रोकने की गुहार लगाई थी।
पाकिस्तान ने झूठ बोला
Trending Videos
पाकिस्तान ने झूठ बोला
- भारतीय राजदूत पी. हरीश ने कहा, 'पाकिस्तान का एकमात्र एजेंडा मेरे देश और मेरे लोगों को नुकसान पहुंचाना है। उन्होंने पिछले साल मई में ऑपरेशन सिंदूर के बारे में एक झूठा और स्वार्थी बयान दिया है।'
- '9 मई तक, पाकिस्तान भारत पर और हमले करने की धमकी दे रहा था। लेकिन 10 मई को, पाकिस्तानी सेना ने सीधे हमारी सेना को फोन किया और लड़ाई रोकने की गुहार लगाई।'
- 'भारतीय ऑपरेशन से कई पाकिस्तानी एयरबेस को नुकसान हुआ, जिसमें तबाह रनवे और जले हुए हैंगर की तस्वीरें सार्वजनिक तौर पर देखी जा सकती हैं।'
- पी. हरीश ने कहा, 'हमने पाकिस्तान के प्रतिनिधि से 'न्यू नॉर्मल' के बारे में सुना। मैं फिर से दोहराता हूं कि आतंकवाद को कभी भी सामान्य नहीं बनाया जा सकता, जैसा कि पाकिस्तान चाहता है। आतंकवाद, पाकिस्तान की राज्य नीति है, लेकिन इसे बर्दाश्त नहीं किया जाएगा।'
- दरअसल पाकिस्तान ने सुरक्षा परिषद को बताया कि ऑपरेशन सिंदूर पर पाकिस्तान की प्रतिक्रिया ने यह साबित कर दिया है कि जबरदस्ती के आधार पर कोई 'नया सामान्य' नहीं हो सकता। इस पर नई दिल्ली ने इस्लामाबाद को फटकार लगाते हुए कहा कि आतंकवाद को कभी भी सामान्य नहीं बनाया जा सकता, जैसा कि पाकिस्तान करना चाहता है।
- 'यह पवित्र सदन पाकिस्तान के लिए आतंकवाद को वैध बनाने का मंच नहीं बन सकता।'
- 'भारत के आंतरिक मामलों पर टिप्पणी करने का पाकिस्तान को कोई अधिकार नहीं है। जम्मू और कश्मीर केंद्र शासित प्रदेश भारत का एक अभिन्न और अविभाज्य हिस्सा रहा है, है और हमेशा रहेगा।'
- 'भारत ने 65 साल पहले सद्भावना, अच्छे इरादे और दोस्ती की भावना से सिंधु जल संधि की थी। साढ़े छह दशकों के दौरान, पाकिस्तान ने भारत पर तीन युद्ध और हजारों आतंकी हमले करके संधि की भावना का उल्लंघन किया है। पाकिस्तान प्रायोजित आतंकी हमलों में हजारों भारतीयों की जान गई है। भारत को आखिरकार यह घोषणा करने के लिए मजबूर होना पड़ा कि जब तक आतंकवाद का वैश्विक केंद्र पाकिस्तान, सीमा पार आतंकवाद को अपना समर्थन देना बंद नहीं कर देता, तब तक संधि को निलंबित रखा जाएगा।'
- 'पाकिस्तान को कानून के शासन के बारे में आत्मनिरीक्षण करने की सलाह दी जाती है। वह खुद से यह पूछे कि उसने अपनी सशस्त्र सेनाओं को 27वें संशोधन के माध्यम से संवैधानिक तख्तापलट करने और अपने रक्षा बलों के प्रमुख को आजीवन प्रतिरक्षा देने की अनुमति कैसे दी?'
- भारत ने पिछले साल नवंबर में प्रधानमंत्री शहबाज शरीफ द्वारा पास कराए गए 27वें संवैधानिक संशोधन के संदर्भ में ये बात कही, जो पाकिस्तान के फील्ड मार्शल आसिम मुनीर को किसी भी कानूनी कार्रवाई से जिंदगी भर की छूट देता है।
विज्ञापन
विज्ञापन
विज्ञापन
रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें Android Hindi News App, iOS Hindi News App और Amarujala Hindi News APP अपने मोबाइल पे|
Get latest World News headlines in Hindi related political news, sports news, Business news all breaking news and live updates. Stay updated with us for all latest Hindi news.
विज्ञापन
विज्ञापन