सब्सक्राइब करें
Hindi News ›   World ›   'India is ready and has capability to fight terrorism on its own': Former Dy NSA Pankaj Saran in London

Operation Sindoor: 'भारत आतंकवाद से निपटने के लिए तैयार और सक्षम', लंदन में बोले पूर्व डिप्टी एनएसए पंकज सरन

वर्ल्ड डेस्क, अमर उजाला, लंदन Published by: पवन पांडेय Updated Sun, 01 Jun 2025 07:40 PM IST
विज्ञापन
सार

पूर्व डिप्टी एनएसए ने कहा कि यह प्रतिनिधिमंडल भारत की ओर से एक मजबूत संदेश देने आया है। उन्होंने कहा, 'यह नई सोच का संकेत है कि भारत अब आतंकवाद से निपटने के लिए किसी पर निर्भर नहीं है। हमें सिर्फ वैश्विक समझ और समर्थन चाहिए, लेकिन असली कार्रवाई और समाधान भारत खुद करेगा।'

'India is ready and has capability to fight terrorism on its own': Former Dy NSA Pankaj Saran in London
पंकज सरन, पूर्व डिप्टी एनएसए - फोटो : ANI
विज्ञापन

विस्तार
Follow Us

भारत की आतंकवाद के खिलाफ कड़ी नीति को लेकर मोदी सरकार के वैश्विक अभियान के तहत एक उच्चस्तरीय प्रतिनिधिमंडल इन दिनों यूरोप के दौरे पर है। इस अभियान को 'ऑपरेशन सिंदूर' के बाद भारत की कूटनीतिक पहल के रूप में देखा जा रहा है। इसी सिलसिले में पूर्व उप राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार (डिप्टी एनएसए) पंकज सरन ने लंदन में कहा कि 'भारत आतंकवाद से अकेले निपटने के लिए पूरी तरह तैयार और सक्षम है।'
loader


ब्रिटेन से भारत को समर्थन मिलने की उम्मीद
पंकज सरन, जो बीजेपी सांसद रविशंकर प्रसाद के नेतृत्व वाले प्रतिनिधिमंडल का हिस्सा हैं, ने बताया कि ब्रिटेन में इस अभियान को लेकर अच्छी प्रतिक्रिया मिल रही है। उन्होंने कहा कि 'हम यहां भारत का सच्चा पक्ष रखने आए हैं और हमें उम्मीद है कि ब्रिटेन भी हमारी बात को समझेगा और समर्थन देगा।'
विज्ञापन
विज्ञापन


यह भी पढ़ें - India-Australia Relations: भारत की यात्रा पर आएंगे ऑस्ट्रेलियाई उप प्रधानमंत्री, इन देशों का भी करेंगे दौरा

हाई कमिश्नर ने लंदन के माहौल की दी जानकारी
लंदन में भारतीय उच्चायुक्त विक्रम दोरईस्वामी की तरफ से प्रतिनिधिमंडल को एक विशेष नाश्ते पर ब्रीफिंग दी गई, जिसमें लंदन का माहौल, मीडिया की सोच और आतंकवाद से संबंधित ब्रिटेन की सोच पर चर्चा हुई। पंकज सरन ने बताया कि कार्यक्रम काफी उपयोगी रहा। उन्होंने कहा, 'हमने ब्रिटेन के हर वर्ग – प्रवासी भारतीय, मीडिया, थिंक टैंक, संसद सदस्यों – से मुलाकात की। यह दौरा काफी सकारात्मक और फलदायक रहा। भारत की स्थिति को समझाने के लिए यह प्रतिनिधिमंडल सबसे उपयुक्त है क्योंकि इसमें कई दलों और क्षेत्रों के वरिष्ठ सांसद शामिल हैं।'

यूरोप के दौरे पर भारत का प्रतिनिधिमंडल
इससे पहले प्रतिनिधिमंडल फ्रांस, इटली, और डेनमार्क का दौरा कर चुका है, जहां उन्होंने सरकारी अधिकारियों, भारतीय समुदाय और अन्य महत्वपूर्ण लोगों से मुलाकात की। इन मुलाकातों का उद्देश्य भारत की जीरो टॉलरेंस पॉलिसी यानी आतंकवाद के प्रति सख्त रवैये को स्पष्ट करना था। लंदन पहुंचते ही बीजेपी सांसद रविशंकर प्रसाद ने कहा, 'हम लंदन आए हैं ताकि आतंकवाद पर भारत का पक्ष यहां भी मजबूती से रख सकें। जिस तरह हमें फ्रांस, इटली और डेनमार्क में समर्थन मिला, हमें विश्वास है कि ब्रिटेन में भी वही समर्थन मिलेगा।'

यह भी पढ़ें - Trade: पेरिस में तीन जून को WTO की बैठक; कृषि-मत्स्य पालन और निवेश सुविधा के मुद्दे उठाएगा भारत

प्रतिनिधिमंडल में कौन-कौन शामिल?
इस प्रतिनिधिमंडल में सभी प्रमुख राजनीतिक दलों के सांसद शामिल हैं, जिससे यह संदेश जाता है कि आतंकवाद के खिलाफ भारत की नीति सिर्फ एक पार्टी की नहीं, बल्कि पूरे देश की साझा सोच है। भाजपा के रविशंकर प्रसाद, दग्गुबाती पुरंदेश्वरी, एमजे अकबर, गुलाम अली खटाना और समिक भट्टाचार्य शामिल हैं। वहीं कांग्रेस के अमर सिंह और शिवसेना यूबीटी की तरफ से प्रियंका चतुर्वेदी शामिल हैं।

विज्ञापन
विज्ञापन

रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें Android Hindi News App, iOS Hindi News App और Amarujala Hindi News APP अपने मोबाइल पे|
Get latest World News headlines in Hindi related political news, sports news, Business news all breaking news and live updates. Stay updated with us for all latest Hindi news.

विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

Next Article

एप में पढ़ें

Followed