{"_id":"66a790bc71a670e257083515","slug":"indian-embassy-in-lebanon-issues-travel-advisory-for-citizens-as-tensions-between-israel-and-hezbollah-intensi-2024-07-29","type":"story","status":"publish","title_hn":"Israel Hezbollah Row: 'लेबनान में रहने वाले भारतीय सतर्क और मिशन के संपर्क में रहें', दूतावास की गाइडलाइन","category":{"title":"World","title_hn":"दुनिया","slug":"world"}}
Israel Hezbollah Row: 'लेबनान में रहने वाले भारतीय सतर्क और मिशन के संपर्क में रहें', दूतावास की गाइडलाइन
वर्ल्ड डेस्क, अमर उजाला, बेरुत
Published by: मिथिलेश नौटियाल
Updated Mon, 29 Jul 2024 06:24 PM IST
विज्ञापन
सार
बीते शनिवार को हिजबुल्ला ने इस्राइल में एक फुटबॉल के मैदान में रॉकेट से हमला कर दिया था। इस हमले में में 12 बच्चे और किशोर मारे गए थे। इसके बाद से इस्राइल और हिजबुल्ला के बीच संघर्ष और भी अधिक बढ़ गया है।

इस्राइल-हिजबुल्ला संघर्ष
- फोटो : एएनआई
विज्ञापन
विस्तार
लेबनान के आतंकी संगठन हिजबुल्ला और इस्राइल के बीच लगातार तनातनी की खबरें सामने आ रहीं हैं। इस वजह से लेबनान स्थित भारतीय दूतावास ने वहां मौजूद भारतीय नागरिकों को सावधानी बरतने के लिए परामर्श जारी किया है। भारतीय नागरिकों से कहा गया है कि किसी भी जानकारी के लिए लगातार दूतावास के संपर्क में रहें।

Trending Videos
बीते शनिवार हिजबुल्ला ने इस्राइल पर किया था रॉकेट से हमला
आपको बता दें कि बीते वर्ष आठ अक्तूबर से इस्राइली सेना और हिजबुल्ला के बीच सीमा पर संघर्ष चल रहा है। इस्राइल के अनुसार, बीते शनिवार को हिजबुल्ला ने इस्राइल में एक फुटबॉल के मैदान में रॉकेट से हमला कर दिया था। इस हमले में में 12 बच्चे और किशोर मारे गए थे। इसके बाद से इस्राइल और हिजबुल्ला के बीच संघर्ष और भी अधिक बढ़ गया है। अधिकारियों का कहना है कि जबसे इस्राइल और हिजबुल्ला के बीच संघर्ष शुरू हुआ है, तबसे यह अब तक का सबसे घातक हमला था। आगे बताया गया है कि इस्राइल की उत्तरी सीमा पर हिजबुल्ला द्वारा किया गया यह सबसे भयानक हमला था। इस हमले के बाद से सीमा पर संघर्ष बढ़ने का खतरा और भी ज्यादा बढ़ गया है।
विज्ञापन
विज्ञापन
इस हेल्पलाइन नंबर पर संपर्क करें
लेबनान स्थित भारतीय दूतावास ने सोशल मीडिया मंच एक्स पर लिखा, ‘हालिया घटनाक्रम के बाद लेबनान में मौजूद सभी भारतीयों और लेबनान की यात्रा करने की योजना बना रहे भारतीय लोगों को सावधानी बरतने का परामर्श जारी किया जाता है। आप सभी बेरुत स्थित भारतीय दूतावास के संपर्क में रहें। आपातकालीन स्थिति में हेल्पलाइन नंबर +96176860128 पर कॉल करें। इसके अलावा हमारी ई-मेल आईडी cons.beirut@mea.gov.in पर भी संपर्क करें।’
एक तरफ इस्राइल का कहना है कि हिजबुल्ला ने गोल्डन हाइट्स में रॉकेट से हमला किया है। उधर, हिजबुल्ला ने इस हमले की जिम्मेदारी लेने से इनकार किया है। इस्राइल के विदेश मंत्री काट्ज का कहना है कि इसमें कोई शक नहीं कि हिजबुल्ला ने अपनी सीमा रेखा को पार कर लिया है और इसका जवाब जल्द मिलेगा।