{"_id":"67f4afb083188cb3f40f0734","slug":"indian-origin-man-charged-with-assault-on-plane-in-us-latest-news-update-2025-04-08","type":"story","status":"publish","title_hn":"Assault on Plane: भारतीय मूल के शख्स पर विमान में यौन उत्पीड़न का आरोप; टेक्सास की उड़ान के दौरान हुई वारदात","category":{"title":"World","title_hn":"दुनिया","slug":"world"}}
Assault on Plane: भारतीय मूल के शख्स पर विमान में यौन उत्पीड़न का आरोप; टेक्सास की उड़ान के दौरान हुई वारदात
पीटीआई, न्यूयॉर्क
Published by: अभिषेक दीक्षित
Updated Tue, 08 Apr 2025 10:40 AM IST
विज्ञापन

सांकेतिक तस्वीर।
- फोटो : Adobe Stock
विज्ञापन
अमेरिका में एक घरेलू उड़ान में भारतीय मूल के शख्स पर यौन उत्पीड़न का आरोप लगा है। संघीय अधिकारियों के मुतबिक, शख्स की उम्र 36 साल बताई जा रही है। उस पर एक साथी यात्री के यौन उत्पीड़न का आरोप लगाया गया है। मोंटाना के संघीय अभियोजक कर्ट एल्मे ने 3 अप्रैल को एक बयान में कहा कि भावेशकुमार दहियाभाई शुक्ला पर मोंटाना से टेक्सास की उड़ान में आपत्तिजनक हरकत और यौन संपर्क का आरोप है।

Trending Videos
दो साल की कैद के साथ 2,50,000 अमेरिकी डॉलर का जुर्माना
बयान में कहा गया, 'न्यू जर्सी के लेक हियावाथा के रहने वाले भावेशकुमार दहियाभाई शुक्ला पर संयुक्त राज्य अमेरिका के विशेष विमान क्षेत्राधिकार में अपमानजनक यौन संपर्क के लिए एक-मामले में अभियोग लगाया गया। अगर वे दोषी पाए जाते हैं, तो भावेशकुमार दहियाभाई शुक्ला को दो साल की कैद के साथ 2,50,000 अमेरिकी डॉलर का जुर्माना और कम से कम पांच साल की निगरानी रिहाई का सामना करना पड़ सकता है।'
विज्ञापन
विज्ञापन
अमेरिकी अटॉर्नी कार्यालय मामले में मुकदमा चला रहा
बयान में आगे कहा गया कि आरोपी को 17 अप्रैल, 2025 को अभियोग के लिए पेश होना है। अभियोग में आरोप लगाया गया है कि 26 जनवरी, 2025 को बोजमैन से डलास जाने वाली अमेरिकन एयरलाइंस की उड़ान में भावेशकुमार दहियाभाई शुक्ला ने दूसरे यात्री की अनुमति के बिना उसके साथ यौन संबंध बनाए। अमेरिकी अटॉर्नी कार्यालय इस मामले में मुकदमा चला रहा है। बयान में कहा गया है कि एफबीआई, आईसीई और डलास फोर्ट वर्थ इंटरनेशनल एयरपोर्ट पुलिस ने मामले की गहन जांच की है।