London: लंदन में भारतीय रेस्तरां में लगाई आग, खाना खा रहे पांच लोग झुलसे; संदिग्ध पिता-पुत्र गिरफ्तार
रेस्तरां में मौजूद तीन महिलाएं और दो पुरुष आग की चपेट में आकर जख्मी हो गए। घायलों का अस्पताल में इलाज चल रहा है, जिनमें से दो की हालत गंभीर बताई जा रही है।

विस्तार

क्या है मामला
मेट्रोपोलिटन पुलिस ने बताया कि लंदन के इलफोर्ड इलाके में इंडियन एरोमा नामक एक भारतीय रेस्तरां हैं। शुक्रवार की रात इसमें आगजनी की गई। इस घटना में रेस्तरां में मौजूद तीन महिलाएं और दो पुरुष आग की चपेट में आकर जख्मी हो गए। घायलों का अस्पताल में इलाज चल रहा है, जिनमें से दो की हालत गंभीर बताई जा रही है।
This is the Indian restaurant that was targeted in an arson attack.
— Narinder Kaur (@narindertweets) August 24, 2025
This is horrific pic.twitter.com/i0E6v2NeE8
संदिग्ध पिता-पुत्र गिरफ्तार
पुलिस ने इस मामले में संदिग्ध पिता-पुत्र को गिरफ्तार किया है। जिनमें से पिता की उम्र करीब 54 साल और बेटे की उम्र 15 साल है। पुलिस ने इस मामले में लोगों से भी जानकारी देने की अपील की है। घटना के बाद इलाके में पुलिस बल तैनात है। आगजनी में रेस्तरां को भारी नुकसान हुआ है। सीसीटीवी फुटेज में दिख रहा है कि नकाबपोश हमलावरों ने पहले रेस्तरां में ज्वलनशील पदार्थ गिराया। इस दौरान रेस्तरां में ग्राहक बैठे दिख रहे हैं। जैसे ही ग्राहक कुछ समझ पाते या वहां से निकल पाते आरोपियों ने आग लगा दी और पलक झपकते ही आग ने पूरे रेस्तरां को चपेट में ले लिया। आग लगने के बाद लोग बाहर की तरफ भागे।
ये भी पढ़ें- UK: अदालत के एक आदेश के बाद ब्रिटेन में भी अप्रवासियों के मुद्दे पर हंगामा, समर्थक और विरोधी भिड़े
रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें Android Hindi News App, iOS Hindi News App और Amarujala Hindi News APP अपने मोबाइल पे|
Get latest World News headlines in Hindi related political news, sports news, Business news all breaking news and live updates. Stay updated with us for all latest Hindi news.