{"_id":"5ccd8c6abdec2207315b5031","slug":"indian-wins-1-5-million-dirhams-or-40-lakh-dollars-in-lottery-in-uae","type":"story","status":"publish","title_hn":"भारतीय शख्स ने यूएई में लॉटरी में 28 करोड़ रुपये जीते","category":{"title":"World","title_hn":"दुनिया","slug":"world"}}
भारतीय शख्स ने यूएई में लॉटरी में 28 करोड़ रुपये जीते
भाषा, दुबई
Published by: अमर शर्मा
Updated Sat, 04 May 2019 06:30 PM IST
विज्ञापन
लॉटरी विजेता (सांकेतिक तस्वीर)
- फोटो : Social Media
विज्ञापन
यूएई के अबू धाबी में एक भारतीय शख्स ने लॉटरी में 1.5 करोड़ दिरहम (करीब 28 करोड़ रुपये) जीते हैं। शारजाह में रहने वाले शोजित के एस शुक्रवार को अबू धाबी ड्यूटी फ्री टिकट ड्रॉ में विजेता रहे। इसे यूट्यूब पर भी प्रसारित किया गया।
शोजित ने एक अप्रैल ऑनलाइन टिकट खरीदा था लेकिन उन्हें बिल्कुल पता नहीं था कि वह जीते हैं। अधिकारियों ने उनसे संपर्क करने का बार-बार प्रयास किया पर वह फोन काट रहे थे।
हर महीने अबू धाबी इंटरनेशनल एयरपोर्ट पर लॉटरी का आयोजन करने वाले रिचर्ड ने ‘खलीज टाइम्स’ को बताया कि शोजित अगर फोन नहीं उठाते तो उनके घर पर जाकर संपर्क करने का भी इरादा था।
एक और भारतीय मंगेश मेंडे ड्रॉ में बीएमडब्ल्यू 220 आई कार के विजेता रहे। इसके अलावा आठ अन्य भारतीय और एक पाकिस्तानी को भी सांत्वना पुरस्कार मिला।
Trending Videos
शोजित ने एक अप्रैल ऑनलाइन टिकट खरीदा था लेकिन उन्हें बिल्कुल पता नहीं था कि वह जीते हैं। अधिकारियों ने उनसे संपर्क करने का बार-बार प्रयास किया पर वह फोन काट रहे थे।
विज्ञापन
विज्ञापन
हर महीने अबू धाबी इंटरनेशनल एयरपोर्ट पर लॉटरी का आयोजन करने वाले रिचर्ड ने ‘खलीज टाइम्स’ को बताया कि शोजित अगर फोन नहीं उठाते तो उनके घर पर जाकर संपर्क करने का भी इरादा था।
एक और भारतीय मंगेश मेंडे ड्रॉ में बीएमडब्ल्यू 220 आई कार के विजेता रहे। इसके अलावा आठ अन्य भारतीय और एक पाकिस्तानी को भी सांत्वना पुरस्कार मिला।