सब्सक्राइब करें
Hindi News ›   World ›   Iran foreign minister Abbas Araghchi direct threat to US over American aircraft carrier move to Middle East

Iran: अमेरिका की किस हरकत पर भड़का ईरान? विदेश मंत्री अराघची बोले- जवाबी कार्रवाई में हिचकिचाएंगे नहीं

वर्ल्ड डेस्क, अमर उजाला, तेहरान Published by: देवेश त्रिपाठी Updated Wed, 21 Jan 2026 02:16 PM IST
विज्ञापन
सार

हाल के दिनों में दक्षिण चीन सागर से यूएसएस अब्राहम लिंकन मंगलवार तक मलक्का जलडमरूमध्य से गुजर चुका था। ये दक्षिण चीन सागर और हिंद महासागर को जोड़ने वाला एक महत्वपूर्ण जलमार्ग है। नाम न बताने की शर्त पर एक अमेरिकी नौसेना अधिकारी ने कहा कि विमानवाहक पोत और उसके साथ मौजूद तीन विध्वंसक पोत पश्चिम की ओर बढ़ रहे थे।

Iran foreign minister Abbas Araghchi direct threat to US over American aircraft carrier move to Middle East
ईरानी विदेश मंत्री ने दी अमेरिका को सीधी धमकी। - फोटो : ANI/Reuters
विज्ञापन

विस्तार
Follow Us

ईरान में चल रहे विरोध-प्रदर्शनों के दमन के बाद विदेश मंत्री सैयद अब्बास अराघची ने बुधवार को अमेरिका को सीधी धमकी दे डाली। अब्बास अराघची ने चेतावनी दी कि अगर हम पर फिर से हमला किया गया तो इस्लामी गणराज्य अपने पास मौजूद हर चीज से जवाबी कार्रवाई करेगा।

Trending Videos


ईरान में प्रदर्शनकारियों की हत्याओं की वजह से अब्बास अराघची का दावोस में विश्व आर्थिक मंच का निमंत्रण हत्याओं के कारण रद्द कर दिया गया था। अराघची की ये टिप्पणियां ऐसे समय में आई हैं जब अमेरिकी विमानवाहक पोतों का एक समूह एशिया से पश्चिम की ओर मध्य पूर्व की ओर बढ़ रहा है। 
विज्ञापन
विज्ञापन


ये भी पढ़ें: भारत दौरे आएंगे स्पेन के राष्ट्रपति?: विदेश मंत्री अल्बारेस ने कहा- विश्वसनीय देश के साथ संबंध मजबूत करना अहम

क्यों भड़के ईरानी विदेश मंत्री अराघची?
रिपोर्ट के मुताबिक कैरिबियाई क्षेत्र में अमेरिकी सैन्य तैनाती के बाद अब लड़ाकू विमान और अन्य उपकरण मध्य पूर्व में स्थानांतरित होते दिख रहे हैं। अराघची ने वॉल स्ट्रीट जर्नल में प्रकाशित एक लेख में यह धमकी दी। विदेश मंत्री ने अपने लेख में कहा, 'जून 2025 में ईरान की ओर से दिखाए गए संयम के विपरीत अगर हम पर दोबारा हमला होता है तो  हमारी शक्तिशाली सशस्त्र सेनाएं जवाबी कार्रवाई करने में जरा भी संकोच नहीं करेंगी।' उन्होंने जून में इस्राइल द्वारा ईरान के खिलाफ छेड़े गए 12 दिवसीय युद्ध का जिक्र किया। 

'मुझे जंग से नफरत, लेकिन', बोले ईरानी विदेश मंत्री
उन्होंने कहा, 'यह कोई धमकी नहीं, बल्कि एक वास्तविकता है जिसे मैं स्पष्ट रूप से व्यक्त करना जरूरी समझता हूं, क्योंकि एक राजनयिक और अनुभवी सैनिक के रूप में मैं जंग से नफरत करता हूं।' उन्होंने आगे कहा, 'एक व्यापक टकराव निश्चित रूप से भयंकर होगा और इस्राइल और उसके समर्थकों की ओर से व्हाइट हाउस को बताई जा रही काल्पनिक समयसीमाओं से कहीं अधिक समय तक चलेगा।'

ये भी पढ़ें: Board of Peace: ट्रंप के बोर्ड ऑफ पीस में शामिल होगा इस्राइल, पीएम नेतन्याहू ने दी सहमति; क्या बदलेंगे समीकरण? 

अमेरिकी ठिकानों पर बना सकता है निशाना
अराघची ने कहा, 'यह निश्चित रूप से व्यापक क्षेत्र को अपनी चपेट में लेगा और दुनिया भर के आम लोगों पर इसका प्रभाव पड़ेगा।' अराघची की टिप्पणियां संभवतः ईरान की कम और लंबी दूरी की मिसाइलों से जुड़ी हैं। इस्लामिक गणराज्य ने युद्ध में इस्राइल को निशाना बनाने के लिए बैलिस्टिक मिसाइलों का इस्तेमाल किया। कम दूरी की मिसाइलों का इस्तेमाल ईरान की ओर से अमेरिकी ठिकानों को निशाना बनाने के लिए किया जा सकता है। 

संबंधित वीडियो
विज्ञापन
विज्ञापन

रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें Android Hindi News App, iOS Hindi News App और Amarujala Hindi News APP अपने मोबाइल पे|
Get latest World News headlines in Hindi related political news, sports news, Business news all breaking news and live updates. Stay updated with us for all latest Hindi news.

विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

Next Article

Election
एप में पढ़ें

Followed