सब्सक्राइब करें
Hindi News ›   World ›   Spanish President visit India? Foreign Minister said it is important to have relations with a trusted country

भारत दौरे आएंगे स्पेन के राष्ट्रपति?: विदेश मंत्री अल्बारेस ने कहा- विश्वसनीय देश के साथ संबंध मजबूत करना अहम

वर्ल्ड डेस्क, अमर उजाला Published by: अस्मिता त्रिपाठी Updated Wed, 21 Jan 2026 01:38 PM IST
विज्ञापन
सार

स्पेन के विदेश मंत्री जोस मैनुअल अल्बारेस ने कहा कि स्पेन के राष्ट्रपति पेड्रो सांचेज पेरेज-कास्टेजोन जल्द भारत आएंगे।  उन्हें उम्मीद है कि नरेंद्र मोदी भी स्पेन की यात्रा करेंगे। उन्होंने हिंद-प्रशांत महासागर पहल में शामिल होने, भारत-स्पेन संबंधों को रणनीतिक साझेदारी तक बढ़ाने और यूरोपीय संघ-भारत मुक्त व्यापार समझौते को अहम बताया।

Spanish President visit India? Foreign Minister  said it is important to have relations with a trusted country
स्पेन के विदेश मंत्री जोस मैनुअल अल्बारेस - फोटो : ANI
विज्ञापन

विस्तार
Follow Us

स्पेन के विदेश मंत्री जोस मैनुअल अल्बारेस ने बुधवार को कहा कि स्पेन के राष्ट्रपति पेड्रो सांचेज पेरेज-कास्टेजोन जल्द ही भारत की यात्रा पर जाने वाले हैं। उन्होंने यह उम्मीद भी जताई कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी भी स्पेन की यात्रा कर सकेंगे।

Trending Videos


हिंद-प्रशांत महासागर पहल में शामिल होने में बहुत खुशी- अल्बारेस
आज राजधानी में विदेश मंत्री एस जयशंकर के साथ अपनी बैठक के दौरान अपने संबोधन में अल्बारेस ने कहा उन्होंने कहा "राष्ट्रपति सांचेज जल्द ही आधिकारिक दौरे पर भारत आ रहे हैं। वहीं, मुझे उम्मीद है कि प्रधानमंत्री मोदी भी स्पेन का दौरा कर सकेंगे। हम यूरोपीय संघ के माध्यम से और साथ ही बहुपक्षीय स्तर पर द्विपक्षीय रूप से काम करना जारी रखेंगे।  हमें हिंद-प्रशांत महासागर पहल में शामिल होने में बहुत खुशी होगी और इसी अवसर को चिह्नित करने के लिए मैंने आपको यह पत्र भेजा है। उन्होंने कहा, " हम अपने संबंधों को एक रणनीतिक सहयोग के स्तर तक उन्नत करने की अपनी इच्छा भी व्यक्त करेंगे, जो कि भारत की तरह मित्रों के साथ हमारे संबंधों का उच्चतम स्तर है। "

विज्ञापन
विज्ञापन

अलबारेस ने बार्सिलोना में हाल ही में हुए ट्रेन हादसे के पीड़ितों के प्रति एकजुटता व्यक्त करने के लिए जयशंकर को धन्यवाद भी दिया, जिसमें 40 से अधिक लोग मारे गए थे। उन्होंने कहा कि इस बेहद दुखद क्षण में स्पेन के लोगों के प्रति आपकी एकजुटता के संदेश के लिए बहुत-बहुत धन्यवाद।" अलबारेस ने कहा कि संस्कृति, पर्यटन और कृत्रिम बुद्धिमत्ता के दोहरे वर्ष का लोगो भारत और स्पेन के साझा दृष्टिकोण का प्रतिनिधित्व करता है।

यह भी पढ़ें-नेपाल में चुनावी हलचल तेज: कार्यवाहक पीएम सुशीला कार्की की सरकार से चार मंत्रियों का इस्तीफा, लड़ेंगे आम चुनाव


दोनों देश के लिए यह साल यादगार रहेगा

उन्होंने आगे कहा, "मुझे पता है कि दोनों देश इस वर्ष को यादगार बनाने के लिए कार्यक्रमों की एक विस्तृत श्रृंखला पर काम कर रहे हैं।  मैं वास्तव में स्पेन में भी इसका प्रस्तुतीकरण देखने के लिए उत्सुक हूं। साथ ही, मुझे इस बात की भी बहुत खुशी है कि इसमें क्राउडसोर्सिंग पद्धति के माध्यम से जनता की भागीदारी शामिल है।"

यह भी पढ़ें- Board of Peace: ट्रंप के बोर्ड ऑफ पीस में शामिल होगा इस्राइल, पीएम नेतन्याहू ने दी सहमति; क्या बदलेंगे समीकरण?

भारत जैसे विश्वसनीय देश के साथ संबंध मजबूत करना महत्वपूर्ण- 

उन्होंने कहा, "विश्व में इन बेहद जटिल समय में, स्पेन के लिए भारत जैसे विश्वसनीय देश के साथ अपने संबंधों को मजबूत करना बहुत महत्वपूर्ण है, एक ऐसा देश जो अंतरराष्ट्रीय कानून में विश्वास रखता है, जो संयुक्त राष्ट्र चार्टर के सिद्धांतों को कायम रखता है और जो बहुपक्षवाद में विश्वास रखता है।"उन्होंने कहा कि यूरोपीय संघ और भारत के बीच मुक्त व्यापार समझौते पर हस्ताक्षर होना एक सकारात्मक संकेत होगा । आगे उन्होंने कहा, "यूरोपीय संघ के साथ मुक्त व्यापार समझौते (एफटीए) पर अंतिम सहमति होना एक बहुत अच्छा संकेत होगा, जिसे हम  लागू होते देखना चाहते हैं। इसके लिए यही सही समय है। स्पेन और भारत दुनिया की दो सबसे तेजी से बढ़ती अर्थव्यवस्थाएं हैं।  हमारे उद्यम इससे लाभान्वित हो रहे हैं। हम बाद में अपने व्यापारिक संबंधों को और बढ़ाने, भारत में स्पेनिश कंपनियों की उपस्थिति और स्पेन में भारतीय कंपनियों की उपस्थिति की संभावनाओं पर चर्चा करेंगे।" अलबारेस ने एयरबस और टाटा के सहयोग को दोनों देशों द्वारा बढ़ावा दिए जाने वाले सहयोग का वास्तविक उदाहरण बताया ।

 

विज्ञापन
विज्ञापन

रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें Android Hindi News App, iOS Hindi News App और Amarujala Hindi News APP अपने मोबाइल पे|
Get latest World News headlines in Hindi related political news, sports news, Business news all breaking news and live updates. Stay updated with us for all latest Hindi news.

विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

Next Article

Election
एप में पढ़ें

Followed