{"_id":"60773d4d8ebc3e8d305466ac","slug":"iran-nuclear-plant-attack-president-hassan-rouhani-says-iran-decided-to-increase-uranium-enrichment-up-to-60-percent","type":"story","status":"publish","title_hn":"नतांज हमला: ईरान ने यूरेनियम का संवर्धन 60 प्रतिशत तक करने का लिया फैसला, राष्ट्रपति ने बताया 'दुष्टता का जवाब' ","category":{"title":"World","title_hn":"दुनिया","slug":"world"}}
नतांज हमला: ईरान ने यूरेनियम का संवर्धन 60 प्रतिशत तक करने का लिया फैसला, राष्ट्रपति ने बताया 'दुष्टता का जवाब'
एजेंसी, दुबई
Published by: देव कश्यप
Updated Thu, 15 Apr 2021 12:36 AM IST
सार
- यूरेनियम संवर्धन पर इस्राइल और ईरान के बीच टकराव बढ़ सकता है
- इस्राइली पीएम बेंजामिन नेतन्याहू ने कहा है कि वह ईरान को कभी परमाणु हथियार बनाने नहीं देंगे
विज्ञापन
ईरान के राष्ट्रपति हसन रूहानी (फाइल फोटो)
- फोटो : सोशल मीडिया
विज्ञापन
विस्तार
ईरान के राष्ट्रपति हसन रूहानी ने एक परमाणु संयंत्र पर हमले के बाद यूरेनियम का संवर्धन 60 प्रतिशत तक करने के फैसले को ‘दुष्टता का जवाब’ बताया। साथ ही उन्होंने इस घटना को वैश्विक ताकतों के साथ खटाई में पड़े परमाणु समझौते पर विएना में चल रही वार्ता से भी जोड़ा।
Trending Videos
बता दें कि नातांज परमाणु संयंत्र पर सप्ताहांत हुए हमले का संदेह इस्राइल पर है, लेकिन उसने इस हमले पर अभी तक टिप्पणी नहीं की है। इस बीच आशंका है कि यूरेनियम संवर्धन पर दोनों देशों के बीच टकराव बढ़ सकता है। इस्राइली पीएम बेंजामिन नेतन्याहू ने कहा है कि वह ईरान को कभी परमाणु हथियार बनाने नहीं देंगे।
विज्ञापन
विज्ञापन
जबकि रूहानी ने मंत्रिमंडल से कहा कि नतांज में बर्बाद हुए पहली पीढ़ी के आईआर-1 सेंट्रीफ्यूज के स्थान पर आधुनिक आईआर-6 सेंट्रीफ्यूज लाए जाएंगे जिससे यूरेनियम का संवर्धन और तेजी से होगा। रूहानी ने कहा, आप चाहते थे कि वार्ता के दौरान हमारे हाथ कुछ न लगे लेकिन हमारे हाथ भरे हुए हैं। उन्होंने कहा, ‘60 प्रतिशत तक संवर्धन करने का फैसला तुम्हारी दुष्टता का जवाब है। हम आईआर-6 सेंट्रीफ्यूज और 60 प्रतिशत संवर्धन के साथ आपके दोनों हाथ काट देंगे।
आधुनिक सेंट्रीफ्यूज बनाएगा ईरान
ईरान ने कहा है कि वह नातांज परमाणु संयंत्र पर हुए हमले के जवाब में अब तक के सबसे अधिक स्तर पर यूरेनियम का संवर्धन करेगा। साथ ही उसने कहा कि वह 1,000 और आधुनिक सेंट्रीफ्यूज बनाएगा। हालांकि अंतरराष्ट्रीय परमाणु ऊर्जा एजेंसी (आईएईए) में ईरान के दूत काजिम गरीबादादी ने बुधवार की सुबह ट्वीट किया कि संवर्धन बाद में शुरू हो सकता है।