{"_id":"60e4ae648ebc3e55284c3049","slug":"iran-president-hassan-rouhani-apologizes-to-people-for-blackout","type":"story","status":"publish","title_hn":"ईरान: राष्ट्रपति हसन रूहानी ने ब्लैकआउट को लेकर लोगों से माफी मांगी","category":{"title":"World","title_hn":"दुनिया","slug":"world"}}
ईरान: राष्ट्रपति हसन रूहानी ने ब्लैकआउट को लेकर लोगों से माफी मांगी
एजेंसी, तेहरान
Published by: Kuldeep Singh
Updated Wed, 07 Jul 2021 12:56 AM IST
सार
- राष्ट्रपति हसन रूहानी ने कहा कि इन समस्याओं और दर्द का सामना करने वाले प्यारे लोगों से मैं माफी मांगता हूं। हाल ही में नियमित रूप से हुए ब्लैकआउट ने राजधानी तेहरान और अन्य शहरों पर अराजकता और भ्रम की स्थिति फैला दी।
विज्ञापन
Hassan Rouhani
- फोटो : PTI
विज्ञापन
विस्तार
ईरान के निवर्तमान राष्ट्रपति हसन रूहानी ने देश की सबसे गंभीर ग्रीष्मकालीन बिजली कटौती के लिए देशवासियों से माफी मांगी है। उन्होंने कहा, यह ब्लैकआउट व्यवसायों को पंगु बना देता है और घरों में घंटों तक अंधेरा रहता है। उन्होंने स्वीकार किया कि पिछले एक सप्ताह में बिजली की कमी ने ईरानियों को बहुत दर्द दिया है।
Trending Videos
हसन रूहानी ने स्वीकार किया कि बिजली की कमी ने ईरानियों को बहुत दर्द दिया है
राष्ट्रपति हसन रूहानी ने कहा कि इन समस्याओं और दर्द का सामना करने वाले प्यारे लोगों से मैं माफी मांगता हूं। हाल ही में नियमित रूप से हुए ब्लैकआउट ने राजधानी तेहरान और अन्य शहरों पर अराजकता और भ्रम की स्थिति फैला दी। यातायात लाइटें बंद हो गईं, कारखाने बंद कर दिए गए और मेट्रो सिस्टम तथा दूरसंचार भी बाधित कर दिया गया।
विज्ञापन
विज्ञापन
इलेक्ट्रॉनिक कैश रजिस्टर के साथ-साथ मोबाइल फोन सिग्नल बढ़ाने वाले शहरों के आसपास रिपीटर्स डिवाइस भी नाकाम हो गए। इस ब्लैकआउट के चलते ईरान के उत्तर में कुछ कस्बों में पानी की सीमित पहुंच की सूचना दी गई क्योंकि बिजली कटौती ने जलापूर्ति को प्रभावित किया। इसे लेकर बिजली कार्यालयों में विरोध प्रदर्शन भी हुए।