सब्सक्राइब करें
Hindi News ›   World ›   Iran Unrest Donald Trump warning US threats Protests intensify on streets amid claims Abbas Araghchi statement

Iran Unrest: क्या अमेरिका की धमकी से झुका ईरान? ट्रंप के दावे के बीच सड़कों पर और उग्र हुए प्रदर्शन

वर्ल्ड डेस्क, अमर उजाला, तेहरान Published by: हिमांशु चंदेल Updated Tue, 13 Jan 2026 04:56 AM IST
विज्ञापन
सार

ईरान में सरकार विरोधी प्रदर्शन और तेज हो गए हैं। इसी बीच ट्रंप ने दावा किया कि अमेरिका की धमकी से ईरान वार्ता को तैयार हुआ है। ईरान ने बातचीत के संकेत दिए, लेकिन युद्ध की तैयारी की बात भी दोहराई। बढ़ती हिंसा, इंटरनेट बंदी और अमेरिकी चेतावनियों ने हालात को और संवेदनशील बना दिया है। आइए मामले को विस्तार से जानते हैं।

Iran Unrest Donald Trump warning US threats Protests intensify on streets amid claims Abbas Araghchi statement
अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप - फोटो : ANI Photos
विज्ञापन

विस्तार
Follow Us

ईरान में सरकार विरोधी आंदोलन तेज होते जा रहे हैं और इसी बीच अमेरिकी राष्ट्रपति ट्रंप ने बड़ा दावा किया है। ट्रंप ने कहा कि अमेरिका की सख्त चेतावनियों से ईरान दबाव में आया है और अब बातचीत चाहता है। उधर ईरान ने भी संकेत दिए हैं कि अमेरिका से चर्चा के रास्ते खुले हैं, लेकिन साथ ही यह भी साफ किया है कि वह किसी भी हालात के लिए तैयार है।

Trending Videos


ट्रंप ने पत्रकारों से बातचीत में कहा कि उनकी हमले की धमकी के बाद ईरान की तरफ से वार्ता के संकेत मिले हैं। उन्होंने यह भी चेताया कि अगर हालात नहीं सुधरे और मृतकों की संख्या बढ़ती रही, तो बैठक से पहले ही कड़े कदम उठाए जा सकते हैं। ट्रंप के मुताबिक, अमेरिका के पास कई विकल्प हैं और वह राष्ट्रीय सुरक्षा से समझौता नहीं करेगा।
विज्ञापन
विज्ञापन


ये भी पढ़ें- 'कूटनीति पहली पसंद...जरूरत पड़ने पर जंग भी विकल्प', व्हाइट हाउस की प्रेस सचिव ने किसे दिया सख्त संदेश?

ईरान सरकार का जवाब क्या आया?
ईरान के विदेश मंत्री अब्बास अघारची ने आरोप लगाया कि देश में जारी प्रदर्शन को जानबूझकर हिंसक और खूनी बनाया जा रहा है। उनका कहना है कि इसका मकसद अमेरिकी राष्ट्रपति को दखल का बहाना देना है। अराघची ने दावा किया कि स्थिति नियंत्रण में है और सरकार बातचीत के लिए तैयार है, लेकिन दबाव या धमकी से फैसले नहीं लिए जाएंगे।

ईरान में अभी हालात कैसे हैं?

  • तेहरान समेत कई बड़े शहरों में प्रदर्शनकारी सड़कों पर डटे हुए हैं।
  • सुरक्षाबलों की कार्रवाई में करीब 600 प्रदर्शनकारियों के मारे जाने का दावा किया जा रहा है।
  • कई सुरक्षाकर्मियों के भी मारे जाने की खबरें सामने आई हैं।
  • सरकार ने कुछ इलाकों में इंटरनेट और संचार सेवाओं पर सख्ती की है।
  • अंतरराष्ट्रीय दबाव के बीच हालात और संवेदनशील हो गए हैं।

ये भी पढ़ें- बांग्लादेश में एक और हिंदू युवक की पीट-पीटकर हत्या, 25 दिन में आठवीं हत्या की वारदात

इंटरनेट बहाली पर अमेरिका की पहल
व्हाइट हाउस की प्रवक्ता कैरोलिन लैविट ने बताया कि राष्ट्रपति ट्रंप ने स्टारलिंक के मालिक एलन मस्क से ईरान में इंटरनेट सेवा बहाल करने को लेकर बात की है। अमेरिका चाहता है कि ईरान के नागरिकों तक सूचनाएं पहुंचें। लेविट ने कहा कि ट्रंप की प्राथमिकता कूटनीति है, लेकिन जरूरत पड़ी तो सैन्य विकल्प से भी पीछे नहीं हटेंगे।

ईरान और अमेरिका दोनों के बयानों से साफ है कि एक तरफ बातचीत की संभावना है, तो दूसरी तरफ टकराव का खतरा भी बना हुआ है। प्रदर्शन तेज होते जा रहे हैं और अंतरराष्ट्रीय नजरें अब इस पर टिकी हैं कि क्या कूटनीति हालात को संभाल पाएगी या क्षेत्र एक और बड़े संकट की ओर बढ़ेगा।

अनय वीडियो-

विज्ञापन
विज्ञापन

रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें Android Hindi News App, iOS Hindi News App और Amarujala Hindi News APP अपने मोबाइल पे|
Get latest World News headlines in Hindi related political news, sports news, Business news all breaking news and live updates. Stay updated with us for all latest Hindi news.

विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

Next Article