सब्सक्राइब करें
Hindi News ›   World ›   US accuses Russia of dangerous inexplicable escalation of war in Ukraine IN security council

US: अमेरिका-रूस संबंधों में बढ़ी तल्खी, यूक्रेन को लेकर सुरक्षा परिषद में भिड़े दोनों देश; यूएस ने दी चेतावनी

न्यूज डेस्क, अमर उजाला, वॉशिंगटन Published by: नितिन गौतम Updated Tue, 13 Jan 2026 08:33 AM IST
विज्ञापन
सार

बीते दिनों यूक्रेन युद्ध रुकवाने के लिए अमेरिका और रूस में आपसी सहमति बनती दिख रही थी, लेकिन अब स्थिति ये है कि दोनों देशों के संबंधों में फिर से तल्खी बढ़नी शुरू हो गई है। सुरक्षा परिषद की बैठक में अमेरिका ने रूस पर यूक्रेन में खतरनाक तरीके से युद्ध बढ़ाने का आरोप लगाया। जिस पर रूस ने भी पलटवार किया। 

US accuses Russia of dangerous inexplicable escalation of war in Ukraine IN security council
राष्ट्रपति ट्रंप और पुतिन (फाइल) - फोटो : एएनआई / रॉयटर्स
विज्ञापन

विस्तार
Follow Us

अमेरिका द्वारा रूस और यूक्रेन के बीच संघर्ष विराम की कोशिशें की जा रही हैं, लेकिन ट्रंप की कोशिशों के बावजूद अभी तक सहमति नहीं बन पाई है। इस बीच रूस और अमेरिका के संबंधों में तल्खी बढ़ती दिख रही है। अब अमेरिका ने आरोप लगाया है कि रूस, यूक्रेन में खतरनाक और समझ से परे तरीके से युद्ध बढ़ा रहा है। अमेरिका की संयुक्त राष्ट्र में डिप्टी एंबेसडर टैमी ब्रूस ने सोमवार को सुरक्षा परिषद की बैठक में रूस की कड़ी निंदा की। साथ ही यूक्रेन में बड़ी संख्या में मर रहे लोगों को लेकर भी चिंता जताई। 
Trending Videos


रूस के बैलिस्टिक मिसाइल हमले पर अमेरिका ने जताई चिंता
रूस ने पिछले गुरुवार रात यूक्रेन पर सैकड़ों ड्रोन और दर्जनों मिसाइलों से बमबारी की थी। जिसमें शक्तिशाली, नई हाइपरसोनिक ओरेश्निक मिसाइल भी शामिल थी, जिसका इस्तेमाल मॉस्को ने दूसरी बार किया था, जो कीव के नाटो सहयोगियों के लिए एक स्पष्ट चेतावनी थी। इस बड़े हमले के बाद यूक्रेन ने सुरक्षा परिषद की आपात बैठक बुलाई थी। सुरक्षा परिषद की बैठक में अमेरिकी उप-राजदूत टैमी ब्रूस ने खास तौर पर परमाणु क्षमता वाली ओरेश्निक बैलिस्टिक मिसाइल के इस्तेमाल पर गहरी चिंता जाहिर की। 
विज्ञापन
विज्ञापन


ये भी  पढ़ें- US: 'कूटनीति पहली पसंद...जरूरत पड़ने पर जंग भी विकल्प', व्हाइट हाउस की प्रेस सचिव ने किसे दिया सख्त संदेश?

रूस की कार्रवाई से युद्ध तेज होने का खतरा
रूस का यह हमला ऐसे समय हुआ, जब शांति वार्ता पर सहमति नहीं बनने के बाद यूक्रेन द्वारा पश्चिमी देशों को रूस के खिलाफ लामबंद करने की कोशिश की जा रही है। टैमी ब्रूस ने कहा, 'अभूतपूर्व संभावनाओं के इस समय में, जो केवल राष्ट्रपति ट्रंप की दुनिया भर में शांति के प्रति अद्वितीय प्रतिबद्धता के कारण है, दोनों पक्षों को तनाव कम करने के तरीके खोजने चाहिए फिर भी रूस की कार्रवाई से युद्ध के विस्तार और तेज होने का खतरा है।'

रूस ने भी दिया कड़ा जवाब
रूस के यूएन में राजदूत वसीली नेबेंजिया ने सुरक्षा परिषद से कड़े शब्दों में कहा कि जब तक यूक्रेनी राष्ट्रपति वोलोदिमिर जेलेंस्की होश में नहीं आते और बातचीत के लिए असली शर्तों पर सहमत नहीं होते, तब तक हम सैन्य तरीकों से समस्या का समाधान करते रहेंगे।नेबेंजिया ने कहा, 'उन्हें (जेलेंस्की) बहुत पहले ही चेतावनी दी गई थी, हर गुजरते दिन के साथ, बातचीत की शर्तें उनके लिए और खराब होती जाएंगी। इसी तरह, रूसी नागरिकों पर हर बुरे हमले का कड़ा जवाब दिया जाएगा।'

इससे पहले अमेरिका द्वारा उत्तरी अटलांटिक में एक तेल टैंकर पर कब्जा किया गया, जिस पर रूस ने कड़ी आपत्ति जताई थी। अब सुरक्षा परिषद में अमेरिका के कड़े रुख ने दोनों देशों के संबंधों में तल्खी बढ़ा दी है। वहीं अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने भी रूस पर और कड़े आर्थिक प्रतिबंध लगाने के संकेत दिए हैं। 

अन्य वीडियो


 
विज्ञापन
विज्ञापन

रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें Android Hindi News App, iOS Hindi News App और Amarujala Hindi News APP अपने मोबाइल पे|
Get latest World News headlines in Hindi related political news, sports news, Business news all breaking news and live updates. Stay updated with us for all latest Hindi news.

विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

Next Article

Election
एप में पढ़ें

Followed