सब्सक्राइब करें
Hindi News ›   World ›   Israel carried out several airstrikes in Yemen, nine people reported dead; infrastructure targeted

Middle East: इस्राइल ने यमन में किए कई हवाई हमले, नौ लोगों के मौत की खबर; बुनियादी ढांचे को बनाया निशाना

वर्ल्ड डेस्क, अमर उजाला Published by: पवन पांडेय Updated Thu, 19 Dec 2024 08:16 PM IST
सार

Middle East: यमन से इस्राइल की ओर रात भर की गई मिसाइल लॉन्च के बाद इस्राइली सेना की तरफ से यमन पर कई हवाई हमले किए गए हैं। इस हमले में होदेइदाह शहर में नौ लोगों के मारे जाने की खबर है।

विज्ञापन
Israel carried out several airstrikes in Yemen, nine people reported dead; infrastructure targeted
सांकेतिक तस्वीर - फोटो : ANI
विज्ञापन

विस्तार
Follow Us

दुनिया में कई मोर्चे पर युद्ध लड़ रहे इस्राइल के निशाने पर अब यमन है, जिस पर उसकी तरफ से हवाई हमला किया गया है। जानकारी के मुताबिक, इस्राइली सेना ने इन हमलों में सना में बिजली घर और होदेइदाह प्रांत में बंदरगाहों और तेल टर्मिनल समेत बुनियादी ढांचे को निशाना बनाया है। वहीं इन हमलों में 9 लोगों के मारे जाने की खबर है। जानकारी के अनुसार, इस्राइली जेट विमानों ने यमन में हूती ठिकानों पर बड़े पैमाने पर हवाई हमले किए हैं, जिसमें बंदरगाह शहर होदेइदाह में कम से कम नौ लोग मारे गए हैं।
Trending Videos


हूती हमलों में बढ़ोतरी के बाद इस्राइल का पलटवार
इस्राइली मीडिया के अनुसार, दर्जनों लड़ाकू विमानों के साथ-साथ खुफिया विमानों ने भी इस हमले में हिस्सा लिया। पहले से ही ऐसी खबरें थीं कि इस्राइल, पिछले हफ़्ते दो हमलों समेत इस्राइल के खिलाफ हूती हमलों में हाल ही में हुई बढ़ोतरी के बाद यमन पर हमला करने की योजना बना रहा था।
विज्ञापन
विज्ञापन


मिसाइल लॉन्च के बाद किया गया हवाई हमला
यह हमला यमन से इस्राइल की ओर रात भर की गई मिसाइल लॉन्च के बाद किया गया है। वहीं इस हमले के बाद इस्राइली सेना ने कहा कि वह इस बात की जांच कर रही है कि क्या उसके हवाई सुरक्षा की तरफ से अधूरे अवरोधन के कारण मिसाइल के कुछ हिस्से तेल अवीव के पास रमत गण के इलाके में एक स्कूल से टकराए हैं।

इस्राइल पर लंबी दूरी की मिसाइलें दाग रहा हूती
इस क्षेत्र में मौजूदा युद्ध के दौरान इस्राइल ने यमन पर तीसरी बार हवाई हमला किया है, यह चेतावनी के बीच किया गया है कि इस्राइल ईरान समर्थित हूतियों की तरफ से एक साल से अधिक समय से लगातार ड्रोन और मिसाइल हमलों के बाद कार्रवाई करने का इरादा रखता है। जबकि हूती सेना की तरफ से नियमित रूप से इस्राइल पर लंबी दूरी की मिसाइलें दागीं जा रही है, जो गाजा में इस्राइली हमलों में मारे गए फलस्तीनियों के प्रति एकजुटता है।
विज्ञापन
विज्ञापन

रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें Android Hindi News App, iOS Hindi News App और Amarujala Hindi News APP अपने मोबाइल पे|
Get latest World News headlines in Hindi related political news, sports news, Business news all breaking news and live updates. Stay updated with us for all latest Hindi news.

विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

Next Article

Election
एप में पढ़ें

Followed