Gaza: इस्राइल की नई योजना 50000 रिजर्व सैनिक तैनात होंगे; जहां अब तक कार्रवाई नहीं हुई, वहां चलेगा अभियान
अधिकारी ने बताया कि सेना गाजा शहर के उन हिस्सों में अभियान चलाएगी, जहां इस्राइली सेना ने अभी तक कार्रवाई नहीं की है और जहां हमास अब भी सक्रिय है। इस्राइल पहले ही गाजा पट्टी क्षेत्र पर कब्जे की योजना मंजूर कर चुका है। इस्राइली अधिकारी नाम उजागर न करने की शर्त पर बताया कि सैन्य अधिकारियों से मंजूरी मिलने के बाद योजना अब अंतिम चरण की ओर बढ़ेगी।
विस्तार
इस्राइली सेना के एक अधिकारी ने बुधवार को बताया कि शीर्ष सैन्य अधिकारियों ने गाजा के कुछ सबसे घनी आबादी वाले इलाकों में अभियान के एक नए चरण को शुरू करने की योजना को मंजूरी दे दी है। अधिकारी ने बताया कि सेना गाजा शहर के उन हिस्सों में अभियान चलाएगी, जहां इस्राइली सेना ने अभी तक कार्रवाई नहीं की है और जहां हमास अब भी सक्रिय है। इस्राइल पहले ही गाजा पट्टी क्षेत्र पर कब्जे की योजना मंजूर कर चुका है। इस्राइली अधिकारी नाम उजागर न करने की शर्त पर बताया कि सैन्य अधिकारियों से मंजूरी मिलने के बाद योजना अब अंतिम चरण की ओर बढ़ेगी। हालांकि, यह अभी स्पष्ट नहीं है कि अभियान कब शुरू होगा। अधिकारी ने बताया कि आने वाले महीने में 50,000 रिजर्व सैनिकों को बुलाया जाएगा।
ये भी पढ़ें: ट्रंप को भारतवंशी निक्की हेली ने आईना दिखाया: कहा- भारत मूल्यवान साझेदार, मजबूत रिश्ते में खटास 'रणनीतिक आपदा'
हथियारों के लिए इस्राइल में 1.4 अरब डॉलर की योजना
इस्राइली सरकार ने मर्कवा टैंकों और टाइगर तथा ईटन बख्तरबंद कार्मिक वाहकों के उत्पादन में तेजी लाने के लिए एक बड़ी योजना को मंज़ूरी दे दी है। इसका बजट 1.4 अरब अमेरिकी डॉलर से अधिक है।
ये भी पढ़ें: Epstein Case: अमेरिकी कोर्ट ने ठुकराई न्याय विभाग की मांग, ग्रैंड जूरी दस्तावेज सार्वजनिक करने से किया इनकार
वेस्ट बैंक बांटने वाली बस्ती परियोजना को मिली मंजूरी
इस्राइल ने कब्जे वाले वेस्ट बैंक में एक विवादास्पद बस्ती परियोजना को बुधवार को अंतिम मंजूरी दे दी। यह इस क्षेत्र को व्यावहारिक रूप से दो हिस्सों में विभाजित करेगी।