सब्सक्राइब करें
Hindi News ›   World ›   Israel PMO tweet on India security Netanyahu new india visit date

इस्राइल-भारत संबंध पर बड़ा बयान: पीएमओ का बयान- प्रधानमंत्री नेतन्याहू और पीएम मोदी के बीच रिश्ते बेहद मजबूत

वर्ल्ड डेस्क, अमर उजाला, यरुशलम Published by: लव गौर Updated Tue, 25 Nov 2025 11:28 PM IST
सार

Israel-India: इस्राइल ने मंगलवार को उन मीडिया रिपोर्टों को सिरे से खारिज कर दिया, जिनमें दावा किया गया था कि प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू ने सुरक्षा चिंताओं के कारण अपनी भारत यात्रा स्थगित कर दी है। 

विज्ञापन
Israel PMO tweet on India security Netanyahu new india visit date
इस्राइल पीएम नेतन्याहू और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी - फोटो : X-@narendramodi
विज्ञापन

विस्तार
Follow Us

इस्राइल ने मंगलवार (25 नवंबर) को उन मीडिया रिपोर्टों को सिरे से खारिज कर दिया, जिनमें दावा किया गया था कि प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू ने सुरक्षा चिंताओं के कारण अपनी भारत यात्रा स्थगित कर दी है। इस्राइल ने स्पष्ट कहा कि नेतन्याहू को भारत की सुरक्षा व्यवस्था पर पूर्ण भरोसा है और यात्रा के लिए नए कार्यक्रम पर दोनों देशों के बीच बातचीत जारी है।
Trending Videos


इस्राइल पीएमओ ने जारी किया आधिकारिक बयान
इस्राइल प्रधानमंत्री कार्यालय ने सोशल मीडिया पोस्ट में लिखा, 'इस्राइल और भारत के बीच संबंध अत्यंत मजबूत हैं। प्रधानमंत्री नेतन्याहू व प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के बीच व्यक्तिगत संबंध भी बेहद घनिष्ठ हैं। प्रधानमंत्री को मोदी के नेतृत्व में भारत की सुरक्षा पर पूर्ण भरोसा है और यात्रा की नई तिथियों पर समन्वय जारी है।"
विज्ञापन
विज्ञापन



सुरक्षा आशंका के चलते नहीं टाला दौरा
इस्राइल पीएमओ की ओर से जारी आधिकारिक बयान ने स्पष्ट कर दिया है कि पीएम नेतन्याहू का दौरा किसी सुरक्षा आशंका के चलते नहीं टाला है, बल्कि दोनों देशों की टीमें आपसी सुविधा के अनुसार नई तारीखें तय करने में लगी हुई हैं। सूत्रों के मुताबिक ये खबरें 'अटकलें' और 'भ्रामक' हैं। नेतन्याहू की यात्रा के लिए पारस्परिक रूप से सुविधाजनक तारीखों को अंतिम रूप देने के प्रयास चल रहे हैं।

इससे पहले कुछ इस्राइली मीडिया रिपोर्टों में कहा गया था कि नेतन्याहू ने नई दिल्ली में इस महीने की शुरुआत में हुए आतंकी हमले के बाद सुरक्षा कारणों से दिसंबर में प्रस्तावित भारत यात्रा टाल दी है।

ये भी पढ़ें: Lebanon: शीर्ष हिजबुल्ला कमांडर हैथम के जनाजे में शामिल हुए हजारों लोग, इस्राइली सेना के हमले में हुई थी मौत

जल्दी जारी होगी नेतन्याहू के भारत दौरे की नई तारीख
वहीं राजनयिक सूत्रों की मानें तो जल्द ही पीएम बेंजामिन नेतन्याहू के भारत दौरे की नई तारीखों का ऐलान होने की संभावना है। नेतन्याहू का यह भारत दौरा दोनों देशों के बीच मजबूत हो रहे रणनीतिक और आर्थिक संबंधों के लिहाज से काफी अहम माना जा रहा है। बता दें कि नेतन्याहू की यह यात्रा 2018 के बाद उनकी पहली आधिकारिक भारत यात्रा होने वाली है, जिसे दोनों देशों के रणनीतिक साझेदारी के लिए महत्वपूर्ण माना जा रहा है।
विज्ञापन
विज्ञापन

रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें Android Hindi News App, iOS Hindi News App और Amarujala Hindi News APP अपने मोबाइल पे|
Get latest World News headlines in Hindi related political news, sports news, Business news all breaking news and live updates. Stay updated with us for all latest Hindi news.

विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

Next Article

Election
एप में पढ़ें

Followed