सब्सक्राइब करें
Hindi News ›   World ›   Russia-Ukraine War: Trump Sends Delegates to Moscow and Kyiv as Peace Plan Nears Final Stage

Russia Ukraine: युद्ध खत्म करने की तैयारी में ट्रंप! पुतिन-जेलेंस्की से मिलने भेजे दूत; शांति फॉर्मूला फाइनल

वर्ल्ड डेस्क, अमर उजाला, वॉशिंगटन Published by: शिवम गर्ग Updated Wed, 26 Nov 2025 02:25 AM IST
सार

डोनाल्ड ट्रंप ने कहा कि उनका यूक्रेन युद्ध खत्म करने का प्लान पूरी तरह फाइन-ट्यून हो चुका है। पुतिन और यूक्रेनी अधिकारियों से मुलाकात के लिए अमेरिकी दूत भेजे गए हैं। यूरोपीय देश भी बातचीत को लेकर सक्रिय हैं।

विज्ञापन
Russia-Ukraine War: Trump Sends Delegates to Moscow and Kyiv as Peace Plan Nears Final Stage
ट्रंप, पुतिन और जेलेंस्की (फाइल) - फोटो : एएनआई
विज्ञापन

विस्तार
Follow Us

अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने दावा किया है कि यूक्रेन युद्ध को खत्म करने की उनकी बहुचर्चित योजना अब फाइन-ट्यून होकर अंतिम रूप ले चुकी है। ट्रंप ने मंगलवार को कहा कि उन्होंने अपने विशेष दूतों को रूस और यूक्रेन भेजा है, ताकि शांति वार्ता की अगली कड़ी शुरू की जा सके।

Trending Videos


ट्रंप के मुताबिक, अमेरिकी कारोबारी और उनके करीबी सहयोगी स्टीव विटकॉफ को रूसी राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन से मिलने भेजा गया है, जबकि आर्मी सेक्रेटरी डैन ड्रिस्कॉल यूक्रेनी अधिकारियों के साथ बातचीत करेंगे। उन्होंने संकेत दिया कि वे भविष्य में पुतिन और यूक्रेनी राष्ट्रपति वोलोदिमिर जेलेंस्की से व्यक्तिगत रूप से मिल सकते हैं, लेकिन यह तभी होगा जब वार्ता अपने अंतिम चरण में पहुंच जाए।

विज्ञापन
विज्ञापन

अबू धाबी में वार्ता
अमेरिकी आर्मी सेक्रेटरी डैन ड्रिस्कॉल की रूसी अधिकारियों से अबू धाबी में दो दिन तक गहन वार्ता चली। सेक्रेटरी के प्रवक्ता लेफ्टिनेंट कर्नल जेफ टोल्बर्ट ने बताया कि बातचीत सकारात्मक दिशा में आगे बढ़ रही है और उम्मीदें मजबूत हैं। इसी बीच, रूस ने सोमवार देर रात यूक्रेन की राजधानी कीव पर 460 से अधिक ड्रोन और 22 मिसाइलें दागीं, जिनमें सात लोगों की मौत हुई और कई इमारतों को भारी नुकसान पहुंचा। यूक्रेन की ओर से भी रूस के दक्षिणी क्षेत्र में ड्रोन हमला किया गया, जिसमें तीन लोगों की मौत हो गई।


ये भी पढ़ें:- संयुक्त राष्ट्र की चौंकाने वाली रिपोर्ट:  दुनिया में हर 10वें मिनट एक महिला की हत्या, हर दिन 137 महिलाओं की मौत

यूरोपीय नेताओं की चिंता
ट्रंप की योजना पर यूरोप में भी हलचल तेज हो गई है। फ्रांस के राष्ट्रपति इमैनुएल मैक्रों ने कहा कि शांति वार्ता नाजुक मोड़ पर पहुंच चुकी है और इसे आगे बढ़ाने का समय है। ब्रिटेन के प्रधानमंत्री कीयर स्टारमर ने भी कहा कि वार्ता में जेलेंस्की ने अधिकतर बिंदुओं पर सकारात्मक संकेत दिए हैं। हालांकि, यूक्रेन के प्रतिनिधि ओलेक्सांद्र बेव्ज ने साफ कहा कि किसी भी अंतिम समझौते पर पहुंचने की बात अभी बहुत जल्दबाजी होगी।



यूक्रेन की शर्त- सुरक्षा गारंटी मजबूत होनी चाहिए
यूक्रेन का कहना है कि किसी भी समझौते की मजबूती इस बात पर निर्भर करेगी कि उन्हें कितनी ठोस सुरक्षा गारंटी मिलती हैं। यूक्रेन चाहता है कि भविष्य में रूस किसी भी तरह के आक्रमण से रोका जा सके। बेव्ज ने यह भी बताया कि ट्रंप की 28-सूत्रीय प्रस्तावित योजना में से गैर-जरूरी और अमेरिका-रूस संबंधों से जुड़े बिंदुओं को हटाकर दस्तावेज़ को छोटा किया गया है।

ये भी पढ़ें:- इस्राइल-भारत संबंध पर बड़ा बयान: पीएमओ का बयान- प्रधानमंत्री नेतन्याहू और पीएम मोदी के बीच रिश्ते बेहद मजबूत

'युद्ध खत्म करने के कदम संभव'
यूक्रेन के राष्ट्रपति जेलेंस्की ने कहा कि युद्ध खत्म करने के लिए आवश्यक कदम अब व्यावहारिक रूप ले रहे हैं और वे जल्द ही ट्रंप से संवेदनशील मुद्दों पर चर्चा करेंगे। रूसी विदेश मंत्री सर्गेई लावरोव ने भी कहा कि अमेरिका से लगातार संवाद जारी है और रूस को जल्द ही प्रस्ताव का संशोधित ड्राफ्ट मिलने की उम्मीद है।

शांति की उम्मीदें भी जिंदा
कीव में मिसाइल हमले से घायल 90 वर्षीय ल्युबोव पेट्रीव्ना ने कहा कि उनके घर का सबकुछ टूट गया और उन पर कांच की बारिश हुई। शांति योजना पर उनका भरोसा कमजोर है- कोई कुछ नहीं करेगा… पुतिन हमें खत्म करने तक नहीं रुकेगा। रूस ने दावा किया कि उसने रातभर में 249 यूक्रेनी ड्रोन मार गिराए, जबकि यूक्रेन इसे अपनी सबसे बड़ी जवाबी कार्रवाई बता रहा है।

विज्ञापन
विज्ञापन

रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें Android Hindi News App, iOS Hindi News App और Amarujala Hindi News APP अपने मोबाइल पे|
Get latest World News headlines in Hindi related political news, sports news, Business news all breaking news and live updates. Stay updated with us for all latest Hindi news.

विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

Next Article

Election
एप में पढ़ें

Followed