Gaza War: उत्तरी गाजा के अस्पताल में इस्राइली सेना की रेड, निदेशक समेत 240 फलस्तीनी गिरफ्तार; WHO ने की निंदा
मीडिया रिपोर्टस के अनुसार इस्राइली सेना ने शनिवार को उत्तरी गाजा में स्थित कमाल अदवान नामक कार्यशील अस्पलात में छापेमारी की। इस दौरान सेना ने अस्पताल के निदेशक समेत 240 फलस्तीनी को गिरफ्तार किया है।
विस्तार
बता दें कि मामले में इस्राइली सेना ने दावा किया है कि उत्तरी गाजा में स्थित कमाल अदवान अस्पताल हमास आतंकवादियों के गढ़ के रूप में काम करता था, हालांकि सेना ने इस आरोप के समर्थन में कोई प्रमाण नहीं दिया।
इस्राइली सेना ने की अस्पताल निदेशक की पिटाई
गाजा के स्वास्थ्य मंत्रालय ने कहा कि वह कमाल अदवान अस्पताल के निदेशक हुसाम अबू सफिया को लेकर चिंतित है, क्योंकि इस्राइली सेना की तरफ से शुक्रवार शाम रिहा किए गए कुछ स्वास्थ्यकर्मियों ने बताया कि सैनिकों ने सफिया की पिटाई की है।
इस्राइली सेना का बयान
इसके साथ ही इस्राइली सेना की ओर से जारी बयान में बताया गया कि जिन लोगों को गिरफ्तार किया गया है वे संदिग्ध आतंकवादी हैं। अबू सफिया को पूछताछ के लिए हिरासत में लिया गया है, क्योंकि उनके हमास का सदस्य होने का संदेह है। हमास ने कहा कि अस्पताल में उसके एक भी लड़ाके नहीं थे। लेकिन उसने 240 लोगों की गिरफ्तारी पर कुछ नहीं कहा है।
सेना ने अस्पताल के निदेशक को हिरासत में लिया
इस्राइली सेना के इस कदम से डब्ल्यूएचओ ने शनिवार को नाराजगी जताते हुए कहा कि अस्पताल के निदेशक, हुसाम अबू सफिया, छापे के दौरान हिरासत में ले लिए गए थे और उसके बाद से डब्ल्यूएचओ का उनसे संपर्क टूट गया है। जारी बयान में कहा गया कि कमाल अदवान अस्पताल अब खाली हो गया है, क्योंकि इस्राइली सेना ने अस्पताल पर छापा मारा और दर्जनों मेडिकल कर्मचारी और मरीजों को बाहर निकाल दिया।
This morning’s raid on Kamal Adwan Hospital has put this last major health facility in North #Gaza out of service. Initial reports indicate that some key departments were severely burnt and destroyed during the raid.
— World Health Organization (WHO) (@WHO) December 27, 2024
60 health workers and 25 patients in critical condition,… pic.twitter.com/bD5eJgnVkR
डब्ल्यूएचओ ने यह भी कहा कि उत्तरी गाजा में अस्पतालों पर बढ़ते हमले और प्रतिबंधों के कारण स्वास्थ्य सेवाएं प्रभावित हो रही हैं। WHO ने आह्वान किया है कि इन अस्पतालों को फिर से चलाने के लिए मदद की जाए ताकि गंभीर रोगियों को उपचार मिल सके।
इंडोनेशियाई अस्पताल में किया गया स्थानांतरित
इसके साथ ही डब्ल्यूएचओ ने बताया कि शेष 15 गंभीर रोगियों, 50 देखभाल करने वालों और 20 स्वास्थ्य कर्मियों को इंडोनेशियाई अस्पताल में स्थानांतरित कर दिया गया है, लेकिन वहां आवश्यक चिकित्सा उपकरणों और आपूर्ति की कमी है।
ऐसे में इन मरीजों का इलाज करना उनके जीवन के लिए गंभीर खतरा पैदा करता है। गौरतलब है कि गाजा के स्वास्थ्य अधिकारियों ने पहले कहा था कि इस्राइली सेना ने अबू सफिया और अन्य कर्मचारियों को पूछताछ के लिए हिरासत में लिया।
रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें Android Hindi News App, iOS Hindi News App और Amarujala Hindi News APP अपने मोबाइल पे|
Get latest World News headlines in Hindi related political news, sports news, Business news all breaking news and live updates. Stay updated with us for all latest Hindi news.