सब्सक्राइब करें
Hindi News ›   World ›   Israeli Airstrikes In Lebanon Updates Hezbollah members killed in north-eastern area casualties hindi news

Israeli Airstrikes In Lebanon: उत्तर-पूर्वी लेबनान में इस्राइल का हमला, पांच लोगों की मौत, चार हिजबुल्ला सदस्य

वर्ल्ड डेस्क, अमर उजाला। Published by: शुभम कुमार Updated Tue, 09 Sep 2025 03:40 AM IST
सार

इस्राइल-हिज्बुल्लाह संघर्ष और तेज हो गया है। सोमवार को इस्राइल ने लेबनान के उत्तर-पूर्वी हिस्से में हवाई हमले किए, जिसमें चार हिज्बुल्लाह सदस्यों समेत 5 लोग मारे गए। मामले में इस्राइली सेना ने बताया कि रदवान फोर्सेस की ट्रेनिंग साइट को निशाना बनाया गया। यह हमला ऐसे वक्त हुआ है जब हिज्बुल्लाह को निशस्त्र करने की अंतरराष्ट्रीय मांगें बढ़ रही हैं।

विज्ञापन
Israeli Airstrikes In Lebanon Updates Hezbollah members killed in north-eastern area casualties hindi news
लेबनान पर इस्राइली सेना का हवाई हमला (सांकेतिक तस्वीर) - फोटो : PTI
विज्ञापन

विस्तार
Follow Us

इस्राइल ने सोमवार को लेबनान के उत्तर-पूर्वी इलाकों पर हवाई हमले किए, जिसमें पांच लोगों की मौत हो गई। मारे गए लोगों में चार हिज्बुल्लाह के सदस्य बताए जा रहे हैं। लेबनान के स्वास्थ्य मंत्रालय के अनुसार, ये हमले हर्मेल और बेका प्रांत के बाहरी इलाकों में हुए, जिनमें पांच लोग घायल भी हुए हैं।

Trending Videos

बता दें कि यह हमला ऐसे समय हुआ है जब हिज्बुल्लाह को निशस्त्र करने की अंतरराष्ट्रीय मांगें तेज हो रही हैं। नवंबर में अमेरिका की मध्यस्थता से हुए संघर्षविराम के बाद से इस्राइल लगभग रोजाना दक्षिणी लेबनान में हमले कर रहा है। हालांकि, उत्तरी और सीरिया से सटे लेबनान में हमला बेहद दुर्लभ माना जा रहा है।

विज्ञापन
विज्ञापन


ये भी पढ़ें:- US: भारत की ताकत देख फिर बौखलाए ट्रंप के सलाहकार पीटर नवारो, बोले- भारत को महंगा पड़ेगा रूस-चीन का साथ

इस्साइली सेना ने जारी किया बयान
मामले में इस्राइली सेना के प्रवक्ता अविचाय अद्रई ने बताया कि हिज्बुल्लाह के ठिकानों को निशाना बनाया गया, जिनमें रदवान फोर्सेस की ट्रेनिंग साइट भी शामिल थी। वहीं हिज्बुल्लाह की ओर से कहा गया है कि नवंबर के बाद से उसने इस्राइल पर कोई हमला नहीं किया है। संगठन का कहना है कि वह लितानी नदी के दक्षिण में अब सैन्य रूप से मौजूद नहीं है।


ऐसे में वह तब तक अपने हथियार नहीं छोड़ेगा जब तक इस्राइल हमले बंद नहीं करता और जिन पांच ऊंचाई वाले इलाकों पर उसने कब्ज़ा किया है, वहां से पीछे नहीं हटता। बता दें कि लेबनानी सरकार ने हाल ही में सेना द्वारा तैयार की गई एक योजना को मंजूरी दी है जिसमें हिज़्बुल्लाह को धीरे-धीरे हथियार छोड़ने को कहा गया है, लेकिन सरकार किसी सीधी टक्कर के पक्ष में नहीं है।

ये भी पढ़ें:- Nepal Social Media Ban Removed: विरोध-हिंसा के बाद नेपाल सरकार का यू-टर्न, सोशल मीडिया पर लगे प्रतिबंध हटाए
  
इस्राइल ने सीरिया पर भी हमला

इतना ही नहीं सोमवार देर रात, इस्राइली वायुसेना ने सीरिया के होम्स और लटाकिया प्रांत में भी हवाई हमले किए। सीरियाई सरकारी मीडिया के अनुसार, ये हमले सैन्य ठिकानों पर किए गए, लेकिन नुकसान की जानकारी अभी साफ नहीं है। गौरतलब है कि सीरिया में राष्ट्रपति बशर अल-असद की सरकार गिरने के बाद, इस्राइल ने वहां सैकड़ों हवाई हमले किए हैं, जिनमें सीरियाई सेना की संपत्तियों को भारी नुकसान पहुंचा है। हालांकि मामले में अभी तक इस्राइली सेना ने कोई प्रतिक्रिया नहीं दी है। 

विज्ञापन
विज्ञापन

रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें Android Hindi News App, iOS Hindi News App और Amarujala Hindi News APP अपने मोबाइल पे|
Get latest World News headlines in Hindi related political news, sports news, Business news all breaking news and live updates. Stay updated with us for all latest Hindi news.

विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

Next Article

Election
एप में पढ़ें

Followed