सब्सक्राइब करें
Hindi News ›   World ›   Israeli military says it will fire air force reservists who condemned Gaza war

Israel: वायुसेना के आरक्षित सैनिकों को निकालेगा इस्राइल, गाजा में युद्ध की आलोचना के लिए पत्र पर किए थे दस्तखत

वर्ल्ड डेस्क, अमर उजाला, तेल अवीव Published by: दीपक कुमार शर्मा Updated Fri, 11 Apr 2025 03:52 PM IST
सार

इस्राइली सेना ने वायु सेना के उन आरक्षित सैनिकों पर शिकंजा कसने की तैयारी शुरू कर दी है, जिन्होंने गाजा युद्ध की निंदा करने वाले पत्र पर हस्ताक्षर किए थे। सेना ऐसे सैनिकों को नौकरी से निकालने का प्लान बना रही है। हालांकि, सेना ने यह नहीं बताया कि पत्र पर हस्ताक्षर करने वालों में कितने लोग शामिल हैं। वहीं, मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, पत्र पर लगभग 1,000 सैनिकों ने हस्ताक्षर किए हैं। 

विज्ञापन
Israeli military says it will fire air force reservists who condemned Gaza war
इस्राइली सेना। - फोटो : X/@IDF
विज्ञापन

विस्तार
Follow Us

इस्राइली सेना वायु सेना के उन आरक्षित सैनिकों को नौकरी से निकालने की तैयारी कर रही है, जिन्होंने गाजा युद्ध की आलोचना करने वाले एक पत्र पर हस्ताक्षर किए थे। इस पत्र में युद्ध को राजनीतिक फायदे के लिए लड़ने और बंधकों को वापस न लाने का आरोप लगाया था। वायु सेना के आरक्षित सैनिकों को निकालने के बारे में शुक्रवार को एक सेना अधिकारी ने जानकारी दी। 

Trending Videos


मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, एक सेना अधिकारी ने कहा कि ड्यूटी पर तैनात आरक्षित सैनिकों सहित किसी भी व्यक्ति या निकाय के लिए लड़ाई में भाग लेने के साथ-साथ अपनी सैन्य स्थिति का फायदा उठाने की कोई गुंजाइश नहीं है। उन्होंने इसे कमांडरों और अधीनस्थों के बीच विश्वास का उल्लंघन बताया। उन्होंने कहा कि सेना ने यह तय किया है कि ऐसे कोई भी आरक्षित सैनिक, जो युद्ध की निंदा करने वाले पत्र पर हस्ताक्षर कर चुके हैं, वे अब सेवा में नहीं रह पाएंगे। हालांकि, सेना ने यह नहीं बताया कि पत्र पर हस्ताक्षर करने वाले कितने लोग थे।  
विज्ञापन
विज्ञापन


ये भी पढ़ें: Gaza Conflict: इस्राइली सेना ने 10 और फलस्तीनियों को किया रिहा, उम्मीद में बैठे परिजनों में दौड़ी खुशी की लहर

पत्र पर हस्ताक्षर करने वालों में लगभग 1000 सैनिक 
पत्र पर हस्ताक्षर करने वालों में लगभग 1,000 वायु सेना के आरक्षित सैनिक और सेवानिवृत्त लोग शामिल हैं। इस पत्र को बृहस्पतिवार को इस्राइली मीडिया में प्रकाशित किया गया। पत्र में लड़ाई को समाप्त कर बंधकों की तत्काल वापसी की मांग की गई। हालांकि, पत्र पर हस्ताक्षर करने वाले सैनिकों ने यह नहीं कहा कि वह सेवा जारी रखना बंद कर देंगे। लेकिन, पत्र पर हस्ताक्षर करने की घटना यह दर्शाती है कि अब 18 महीने से जारी संघर्ष के खिलाफ बोलने वालों की संख्या बढ़ने लगी है। 

हमास पर बंधकों को रिहा करने का दबाव बना रहा इस्राइल
यह पत्र ऐसे समय में आया है जब इस्राइल ने गाजा में अपने आक्रमण तेज कर दिए हैं। इस्राइल हमास पर बंधकों को रिहा करने के लिए दबाव बना रहा है। इस्राइल ने गाजा में भोजन, ईंधन और मानवीय सहायता रोक दी है। आपूर्ति कम होने के कारण नागरिकों को काफी मुश्किलों का सामना करना पड़ रहा है। इस्राइल ने फलस्तीनी क्षेत्र के बड़े हिस्से पर कब्जा करने और एक नया सुरक्षा गलियारा स्थापित करने का संकल्प लिया है। बता दें कि हमास के पास अभी भी 59 लोग बंधक हैं, जिनमें से आधे से अधिक की मौत हो चुकी है। 

ये भी पढ़ें: Palestine: फ्रांस जून माह में फलस्तीन को दे सकता है मान्यता, फ्रांसीसी राष्ट्रपति मैक्रों का बड़ा बयान

बंधकों-सैनिकों की जान जोखिम में डालना गैरजिम्मेदाराना: पोरन
गाजा युद्ध की निंदा करने वाले पत्र पर सैनिकों ने इस्राइली वायु सेना के सेवानिवृत्त पायलट गाइ पोरन के नेतृत्व में हस्ताक्षर किए। पोरन के अनुसार, बंधकों और सैनिकों के साथ ही कई और फलस्तीनियों की जान जोखिम में डालना इस्राइली नीति निर्माताओं की ओर से पूरी तरह से अतार्किक और गैरजिम्मेदाराना है। उन्होंने इस बात की जानकारी होने से इनकार कर दिया कि पत्र पर हस्ताक्षर करने वाले किसी व्यक्ति को नौकरी से निकाला गया है या नहीं। हालांकि, उन्होंने बताया कि जब से पत्र प्रकाशित हुआ है, तब से इस पर दर्जनों और लोगों ने हस्ताक्षर किए हैं। 

संबंधित वीडियो
विज्ञापन
विज्ञापन

रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें Android Hindi News App, iOS Hindi News App और Amarujala Hindi News APP अपने मोबाइल पे|
Get latest World News headlines in Hindi related political news, sports news, Business news all breaking news and live updates. Stay updated with us for all latest Hindi news.

विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

Next Article

Election
एप में पढ़ें

Followed