{"_id":"68c5e4609cf565b4cd009704","slug":"israeli-minister-miri-regev-receives-threatening-messages-from-turkiye-phone-numbers-2025-09-14","type":"story","status":"publish","title_hn":"Israel: इस्राइली मंत्री रेगेव को तुर्किये से मिली धमकियां, कहा- हम तुम्हें और तुम्हारे देश को दफन कर देंगे","category":{"title":"World","title_hn":"दुनिया","slug":"world"}}
Israel: इस्राइली मंत्री रेगेव को तुर्किये से मिली धमकियां, कहा- हम तुम्हें और तुम्हारे देश को दफन कर देंगे
वर्ल्ड डेस्क, अमर उजाला, तेल अवीव
Published by: दीपक कुमार शर्मा
Updated Sun, 14 Sep 2025 03:08 AM IST
विज्ञापन
सार
इस्राइल की परिवहन मंत्री मिरी रेगेव और अन्य मंत्रियों के निजी नंबर लीक होने के बाद उन्हें तुर्किये के फोन नंबरों से सैकड़ों नफरत भरे संदेश और धमकियां मिली हैं। उन्हें धमकी दी गई कि हम तुम्हें और तुम्हारे देश को दफन कर देंगे। रक्षा मंत्री इजराइल काट्ज ने भी ऐसे संदेश मिलने की पुष्टि की है और कड़ी प्रतिक्रिया दी।

मिरी रेगेव, परिवहन मंत्री, इस्राइल
- फोटो : एएनआई/रॉयटर्स
विज्ञापन
विस्तार
इस्राइल की परिवहन मंत्री मिरी रेगेव को तुर्किये के फोन नंबरों से सैकड़ों नफरत भरे संदेश और धमकियां भेजी गई हैं। उन्हें धमकी दी गई कि हम तुम्हें और तुम्हारे देश को दफन कर देंगे। तुर्किये के हैकरों ने उनके निजी मोबाइल नंबर और अन्य मंत्रियों के फोन नंबर लीक किए थे।

Trending Videos
ये भी पढ़ें: Ecuador Shooting: दक्षिण अमेरिकी देश इक्वाडोर में गोलीबारी, सात लोगों की मौत; 30 दिन के भीतर दूसरी वारदात
विज्ञापन
विज्ञापन
इस्राइली मंत्री रेगेव को भेजे गए संदेशों में लिखा था, 'हिटलर सही था। उसे तुम सबको मार देना चाहिए था। हम तुम्हें और तुम्हारे देश को दफन कर देंगे। मैं तुर्किये हूं। मैं तुम्हें नर्क में भेज दूंगा।'
ये भी पढ़ें: Pakistan: खैबर पख्तूनख्वा में सुरक्षाबलों और आतंकियों के बीच झड़प, 19 सैनिकों की मौत; 45 आतंकी मार गिराए
रक्षा मंत्री ने भी ऐसे ही संदेश मिलने की पुष्टि की थी
इस्राइल के रक्षा मंत्री इजराइल काट्ज ने भी कल ऐसे ही संदेश मिलने की पुष्टि की थी। उन्होंने अपने एक्स अकाउंट पर जवाब में लिखा, 'उन्हें फोन और धमकियां देते रहने दो, और मैं उनके सदस्यों, आतंकवाद के सरगनाओं का सफाया करने का आदेश देता रहूंगा।'