सब्सक्राइब करें
Hindi News ›   World ›   know Suriname Prez Jennifer Simons aka Aunty Jenny polity became President at age of 72 football study hobbies

Suriname New Prez: डॉक्टरी छोड़ सियासत में आईं 'आंटी जेनी', 72 साल में बनीं राष्ट्रपति; फुटबाल और पढ़ाई का शौक

अमर उजाला नेटवर्क Published by: दीपक कुमार शर्मा Updated Sat, 12 Jul 2025 07:27 AM IST
विज्ञापन
सार

पेशे से चिकित्सक हैं। बचपन में फुटबॉल खेलती थीं और पढ़ने का शौक ऐसा था कि अकेले पेड़ पर चढ़ जातीं और वहां बैठकर किताब पढ़तीं। बच्चे और युवा उन्हें आंटी जेनी कहते हैं। नेशनल असेंबली के अध्यक्ष के रूप में दस वर्ष के कार्यकाल में तानाशाही के आरोप झेलने वाली जेनिफर सिमंस ने सूरीनाम की पहली महिला राष्ट्रपति बनकर इतिहास के पन्नों पर अपना नाम दर्ज कराया है।

know Suriname Prez Jennifer Simons aka Aunty Jenny polity became President at age of 72 football study hobbies
डॉ. जेनिफर ग्रीलिंग्स सिमंस - फोटो : अमर उजाला प्रिंट
विज्ञापन

विस्तार
Follow Us

दक्षिण अमेरिका के एक छोटे-से देश सूरीनाम के सर्वोच्च पद पर इसी महीने की सोलह तारीख को पहली बार एक महिला राष्ट्रपति के रूप में विराजमान होगी। हाल ही में, सूरीनाम की संसद ने पेशे से चिकित्सक और दस साल तक नेशनल असेंबली की चेयरपर्सन रहीं डॉ. जेनिफर ग्रीलिंग्स सिमंस को देश की दसवीं राष्ट्रपति के रूप में चुना है। जेनिफर सिमंस पांच साल पहले सक्रिय राजनीति से संन्यास का एलान कर चुकी थीं, लेकिन नेशनल डेमोक्रेटिक पार्टी (एनडीपी) के संस्थापक और पूर्व राष्ट्रपति डेसी बाउटर्स का बीते साल निधन होने के बाद पार्टी नेतृत्वहीन हो गई। अन्य नेताओं के आग्रह पर जेनिफर ने पार्टी की कमान संभाली और उनके नेतृत्व में इस साल मई में हुए आम चुनाव में एनडीपी सत्ताधारी प्रोग्रेसिव रिफॉर्म पार्टी से एक सीट ज्यादा जीतकर सबसे बड़ी पार्टी बनी, लेकिन दो-तिहाई बहुमत से काफी पीछे थी। यह जेनिफर सिमंस की सर्वस्वीकार्यता और करिश्माई नेतृत्व ही है कि अन्य विपक्षी पार्टियों ने उन्हें समर्थन देकर अपने देश की पहली महिला राष्ट्रपति बनने का गौरव प्रदान किया।

loader
Trending Videos


शुरुआत
जेनिफर सिमंस का जन्म पांच सितंबर, 1953 को अटलांटिक महासागर के नजदीक और सूरीनाम नदी के उत्तरी तट पर स्थित देश की राजधानी पारामारिबो में हुआ था। जेनिफर ने स्कूली शिक्षा हासिल करने के बाद एंटोन डी कॉम विश्वविद्यालय से मेडिसिन में चिकित्सा की डिग्री हासिल की। इसके साथ ही उन्होंने महामारी विज्ञान और कुष्ठ रोग प्रबंधन में स्नातकोत्तर भी किया। त्वचा रोग विशेषज्ञ के रूप में काम करने वाली जेनिफर ने 29 जून, 1981 को चिकित्सक डॉ. ग्लेन ग्रीलिंग्स से शादी की। उनके तीन बच्चे एडवर्ड, जोनाथन और नाओमी हैं।
विज्ञापन
विज्ञापन


ये भी पढ़ें: Filmfare Marathi Awards 2025: ‘पानी’ ने जीते कई अवॉर्ड्स; प्रियंका चोपड़ा हुईं इमोशनल, शेयर किया खास मैसेज

राजनीति में एंट्री
डॉ. जेनिफर सिमंस और उनके पति डॉ. ग्लेन ग्रीलिंग्स की अच्छी-खासी मेडिकल प्रैक्टिस चल रही थी, लेकिन 1996 में जेनिफर ने चिकित्सा का पेशा जारी रखते हुए राजनीति में कदम रखा। इसी साल उन्होंने पारामारिबो जिले से एनडीपी की तरफ से चुनाव भी लड़ा और चुनकर नेशनल असेंबली में पहुंचीं। वह एनडीपी की उपाध्यक्ष बनीं और 2000 से 2006 तक संसदीय दल की नेता भी रहीं। वर्ष 2010 में जब एनडीपी सत्ता में आई, तो डॉ. जेनिफर सिमंस को नेशनल असेंबली का अध्यक्ष चुना गया। इस पद पर पहुंचने वाली वह देश की दूसरी महिला बनीं।

संन्यास और फिर वापसी
2020 में डॉ. जेनिफर तो अपनी संसदीय सीट से चुनाव जीत गईं, लेकिन उनकी पार्टी को दस साल शासन करने के बाद सत्ता गंवानी पड़ी। इसके बाद उन्होंने सक्रिय राजनीति से संन्यास की घोषणा कर दी और अपना पुराना डॉक्टरी का पेशा फिर से शुरू कर दिया। इसी बीच एनडीपी के संस्थापक और पूर्व राष्ट्रपति डेसी बाउटर्स को 1982 में हुई 15 सरकारी आलोचकों की हत्या के मामले में वर्ष 2023 में दोषी ठहराया गया। बाउटर्स जेल जाने के डर से अज्ञात स्थान पर छिप गए और वर्ष 2024 में क्रिसमस की पूर्व संध्या पर उनकी मौत हो गई। नेतृत्व के लिए जूझ रही एनडीपी को फिर खड़ा करने के लिए डॉ. जेनिफर ने अपने संन्यास के निर्णय पर पुनर्विचार किया और इस साल हुए चुनावों में एनडीपी सबसे बड़ा राजनीतिक दल बनकर उभरा।

महामारी के दौर में संभाली कमान
2020 में कोरोना महामारी के समय सूरीनाम में तीन माह का आपातकाल लगा दिया गया। लोगों तक चिकित्सा सेवाएं ठीक से पहुंच सकें, इसके लिए सरकार ने डॉ. जेनिफर सिमंस की महामारी विज्ञान में विशेषज्ञता का लाभ उठाया और उन्हें संसदीय कोविड-19 संकट प्रबंधन की कमान सौंपी। संसद सदस्य के रूप में डॉ. जेनिफर जनस्वास्थ्य, शिक्षा, परिवहन, संचार, पर्यटन और संसदीय मामलों जैसी समितियों में शामिल रही हैं। वह राष्ट्रीय एड्स एवं यौन संचारित रोगों (एसटीडी) कार्यक्रम की प्रबंधक भी रह चुकी हैं।

ये भी पढ़ें: Akash Deep Story: पिता-भाई को खोया, बहन कैंसर से जूझ रहीं, आर्थिक तंगी से लड़कर अब बुलंदियों को चूम रहे आकाश

फुटबाल और पढ़ने की शौकीन
डॉ. जेनिफर बचपन में खूब फुटबाल खेलती थीं। उन्हें पढ़ना भी अच्छा लगता है। पेड़ पर बैठकर सुकून से पढ़ने में उन्हें बेहद आनंद आता था। डॉ. जेनिफर को बच्चों से काफी लगाव है। 25 मई को हुए आम चुनाव के मतदान के दौरान वह अपने साथ बच्चों को लेकर गई थीं। युवा और बच्चे उन्हें ‘आंटी जेनी’ कहकर बुलाते हैं। डॉ. जेनिफर सिमंस की गिनती अनुशासन प्रिय और कुशल वक्ताओं में होती है।

तानाशाही के आरोप
डॉ. जेनिफर जब नेशनल असेंबली की अध्यक्ष थीं, तब उन्होंने संसद के सदस्यों को एंटी-स्टॉकिंग कानून पर बहस के दौरान अप्रैल 2012 के माफी कानून का हवाला देने से मना कर दिया था। इस कारण विपक्ष ने उन पर तानाशाही का आरोप लगाया था। इसके विरोध में उनकी बहन मैडलोन मेन्के ने प्रदर्शन भी किया था। इसके साथ ही 2012 में उनके पति डॉ. ग्लेन ग्रीलिंग्स पर डाकघर से संबंधित धोखाधड़ी का आरोप लगा था, लेकिन वह आरोप साबित नहीं हो सका।

विज्ञापन
विज्ञापन

रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें Android Hindi News App, iOS Hindi News App और Amarujala Hindi News APP अपने मोबाइल पे|
Get latest World News headlines in Hindi related political news, sports news, Business news all breaking news and live updates. Stay updated with us for all latest Hindi news.

विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

Next Article

एप में पढ़ें

Followed