{"_id":"669b8e3345b54efd470e5091","slug":"kuwait-four-members-of-a-family-from-kerala-died-in-a-fire-embassy-is-contacting-relatives-2024-07-20","type":"story","status":"publish","title_hn":"Kuwait: आग लगने से केरल के एक ही परिवार के चार सदस्यों की मौत, दूतावास रिश्तेदारों से कर रहा संपर्क","category":{"title":"World","title_hn":"दुनिया","slug":"world"}}
Kuwait: आग लगने से केरल के एक ही परिवार के चार सदस्यों की मौत, दूतावास रिश्तेदारों से कर रहा संपर्क
वर्ल्ड डेस्क, अमर उजाला
Published by: मेघा झा
Updated Sat, 20 Jul 2024 03:45 PM IST
विज्ञापन
सार
कुवैत के घर में आग लगने से भारतीय परिवार के चार सदस्यों की मौत हो गई।

पुलिस प्रतीकात्मक
- फोटो : अमर उजाला
विज्ञापन
विस्तार
भारत से छुट्टियां बिताने कुवैत आए एक परिवार के चार सदस्यों की घर में आग लगने से मौत हो गई। भारतीय दूतावास उनके परिवार से संपर्क कर उनके शव को जल्द से जल्द वापस भेजने की तैयारी कर रहा है।
भारतीय दूतावास, कुवैत ने ट्वीट किया, "भारतीय दूतावास, कुवैत कल रात अबासिया में अपने फ्लैट में आग लगने के कारण मैथ्यूज मुलक्कल, उनकी पत्नी और 2 बच्चों की दुखद मौत पर अपनी गहरी संवेदना व्यक्त करता है। दूतावास उनके परिवार के संपर्क में है और पार्थिव शरीर को जल्द से जल्द वापस भेजने का काम सुनिश्चित करेगा।"
दरअसल 19 जुलाई की रात कुवैत के अब्बासिया में आग लग गई। केरल के पथानामथिट्टा जिले के एक परिवार के चार सदस्यों की कुवैत में उनके घर में आग लगने से मौत हो गई। पीड़ितों की पहचान मैथ्यू मुजक्कल, उनकी पत्नी लिनी अब्राहम और उनके बच्चों इसहाक और एरिन के रूप में हुई है। 18 जुलाई की रात को छुट्टियों के बाद परिवार कुवैत के लिए रवाना हुआ। वहीं 20 जुलाई को एक रिश्तेदार ने बताया, "मैथ्यू पिछले 15 सालों से कुवैत में काम कर रहा है। उसकी पत्नी नर्स है। बच्चे वहां पढ़ रहे हैं। वे गुरुवार रात नेदुंबसेरी से छुट्टियां मनाकर निकले थे।"
बता दें कि पथानामथिट्टा में पीड़ित परिवार को अभी तक शवों के गृहनगर पहुंचने की कोई आधिकारिक पुष्टि नहीं मिली है। मैथ्यू के परिवार में उनकी मां और तीन भाई-बहन हैं। प्रारंभिक जानकारी के अनुसार आग कमरे में लगे एसी में शॉर्ट सर्किट के कारण लगी।

Trending Videos
भारतीय दूतावास, कुवैत ने ट्वीट किया, "भारतीय दूतावास, कुवैत कल रात अबासिया में अपने फ्लैट में आग लगने के कारण मैथ्यूज मुलक्कल, उनकी पत्नी और 2 बच्चों की दुखद मौत पर अपनी गहरी संवेदना व्यक्त करता है। दूतावास उनके परिवार के संपर्क में है और पार्थिव शरीर को जल्द से जल्द वापस भेजने का काम सुनिश्चित करेगा।"
विज्ञापन
विज्ञापन
दरअसल 19 जुलाई की रात कुवैत के अब्बासिया में आग लग गई। केरल के पथानामथिट्टा जिले के एक परिवार के चार सदस्यों की कुवैत में उनके घर में आग लगने से मौत हो गई। पीड़ितों की पहचान मैथ्यू मुजक्कल, उनकी पत्नी लिनी अब्राहम और उनके बच्चों इसहाक और एरिन के रूप में हुई है। 18 जुलाई की रात को छुट्टियों के बाद परिवार कुवैत के लिए रवाना हुआ। वहीं 20 जुलाई को एक रिश्तेदार ने बताया, "मैथ्यू पिछले 15 सालों से कुवैत में काम कर रहा है। उसकी पत्नी नर्स है। बच्चे वहां पढ़ रहे हैं। वे गुरुवार रात नेदुंबसेरी से छुट्टियां मनाकर निकले थे।"
बता दें कि पथानामथिट्टा में पीड़ित परिवार को अभी तक शवों के गृहनगर पहुंचने की कोई आधिकारिक पुष्टि नहीं मिली है। मैथ्यू के परिवार में उनकी मां और तीन भाई-बहन हैं। प्रारंभिक जानकारी के अनुसार आग कमरे में लगे एसी में शॉर्ट सर्किट के कारण लगी।