सब्सक्राइब करें
Hindi News ›   World ›   London Protests Tommy Robinson Elon Musk uncontrolled immigration threat to Britain one lakh plus people rall

London Protests: एलन मस्क बोले- बेकाबू आव्रजन ब्रिटेन की पहचान के लिए खतरा, रैली में उमड़े एक लाख से अधिक लोग

वर्ल्ड डेस्क, अमर उजाला, लंदन Published by: दीपक कुमार शर्मा Updated Sun, 14 Sep 2025 01:36 AM IST
विज्ञापन
सार

ब्रिटेन में बड़े पैमाने पर विरोध प्रदर्शन हो रहे हैं। दूसरे देशों से यहां आने वाले लोगों के खिलाफ रैलियां निकाली जा रही हैं। देश की राजनीति में दक्षिणपंथी विचारधारा रखने वाले टॉमी रॉबिन्सन की अगुवाई में सड़कों पर उतरे हजारों-लाखों की भीड़ ने आव्रजन पर चिंता का इजहार किया। अमेरिकी अरबपति एलन मस्क ने भी कहा है कि बेकाबू तरीके से आ रहे लोगों की संख्या ब्रिटेन की मौजूदा पहचान के लिए घातक है। जानिए क्या है पूरा मामला

London Protests Tommy Robinson Elon Musk uncontrolled immigration threat to Britain one lakh plus people rall
एलन मस्क और लंदन में विरोध मार्च में शामिल लोग - फोटो : एएनआई
विज्ञापन

विस्तार
Follow Us

ब्रिटेन के दक्षिणपंथी कार्यकर्ता टॉमी रॉबिन्सन की अगुवाई में शनिवार (स्थानीय समयानुसार) को लंदन में हुई रैली में एक लाख से ज्यादा लोग शामिल हुए। पुलिस के मुताबिक, यह प्रदर्शन उस वक्त कुछ हद तक बेकाबू हो गया, जब उनके कुछ समर्थकों की पुलिस अधिकारियों से झड़प हो गई। अधिकारी दोनों गुटों को अलग करने की कोशिश कर रहे थे। इस रैली में टेस्ला के सीईओ एलन मस्क ने भी वीडियो के जरिये हिस्सा लिया और ब्रिटिश सरकार की आलोचना की। उन्होंने कहा, 'ब्रिटेन की खूबसूरती खतरे में है। बेकाबू आव्रजन ने ब्रिटेन को तेजी से बदलना शुरू कर दिया है।'

loader
Trending Videos

London Protests Tommy Robinson Elon Musk uncontrolled immigration threat to Britain one lakh plus people rall
लंदन में विरोध प्रदर्शन - फोटो : एएनआई

अब तक नौ लोगों की गिरफ्तारी, कई और उपद्रवी पुलिस के निशाने पर
मेट्रोपॉलिटन पुलिस ने बताया कि रैली के दौरान झड़प में कई अधिकारियों पर बोलतें फेकी गईं और उन्हें घूंसे और लात मारी गईं। हालात को संभालने के लिए हेलमेट और दंगारोधी ढाल से लैस अतिरिक्त पुलिस बल तैनात करना पड़ा। पुलिस ने कम से कम नौ लोगों को गिरफ्तार किया है, जबकि कई और लोगों की पहचान कर ली गई है। 

विज्ञापन
विज्ञापन

London Protests Tommy Robinson Elon Musk uncontrolled immigration threat to Britain one lakh plus people rall
लंदन में विरोध प्रदर्शन - फोटो : एएनआई

रॉबिन्सन की रैली में जुटे 1.10 लाख लोग, जवाबी प्रदर्शन में पांच हजार लोग
पुलिस के मुताबिक, रॉबिन्सन द्वारा आयोजित 'यूनाइट द किंगडम' रैली में लगभग 110,000 लोग जुटे, जबकि स्टैंड अप टू रेसिज्म द्वारा आयोजित 'मार्च अगेंस्ट फासीवाद' विरोध प्रदर्शन में लगभग 5,000 लोग शामिल हुए। टॉमी रॉबिन्सन, जिनका असली नाम स्टीफन याक्सली-लेनन है, ने राष्ट्रवादी और इस्लाम-विरोधी इंग्लिश डिफेंस लीग की स्थापना की और ब्रिटेन के सबसे प्रभावशाली दक्षिणपंथी नेताओं में से एक हैं। 

London Protests Tommy Robinson Elon Musk uncontrolled immigration threat to Britain one lakh plus people rall
लंदन में विरोध प्रदर्शन - फोटो : एएनआई

रैली में प्रवासन के विरोध पर केंद्रित रहे भाषण
यह रैली भले ही 'अभिव्यक्ति की स्वतंत्रता' के समर्थन में बताई गई, लेकिन इसमें ज्यादातर भाषण प्रवासन के विरोध पर केंद्रित रहे। फ्रांस के दक्षिणपंथी नेता एरिक जेमोर ने कहा, 'हम सब एक ही प्रक्रिया से गुजर रहे हैं, जहां यूरोपीय लोगों की जगह दक्षिण से आने वाले और मुस्लिम संस्कृति वाले लोग ले रहे हैं। यह उपनिवेशवाद का उल्टा रूप है।' वहीं, टेस्ला के सीईओ मस्क ने कहा, 'ब्रिटेन की खूबसूरती खतरे में है। बेकाबू आव्रजन ने ब्रिटेन को तेजी से बदलना शुरू कर दिया है।'

London Protests Tommy Robinson Elon Musk uncontrolled immigration threat to Britain one lakh plus people rall
लंदन में विरोध प्रदर्शन - फोटो : एएनआई

प्रवासियों को ब्रिटिश जनता से ज्यादा मिल रहे अधिकार
टॉमी रॉबिन्सन ने भीड़ से कहा कि प्रवासियों को अदालतों में अब ब्रिटिश जनता से ज्यादा अधिकार मिल रहे हैं। यह रैली ऐसे समय हो रही है जब इंग्लिश चैनल पार करके छोटी नावों से ब्रिटेन पहुंचने वाले शरणार्थियों पर देशभर में बहस तेज है।
 

London Protests Tommy Robinson Elon Musk uncontrolled immigration threat to Britain one lakh plus people rall
लंदन में यूनाइट द किंगडम रैली के दौरान सड़कों पर उतरी आक्रोशित जनता - फोटो : एएनआई वीडियो ग्रैब
प्रधानमंत्री स्टार्मर के खिलाफ जमकर हुई नारेबाजी
लंदन की सड़कों पर मार्च के दौरान एक समय ऐसा भी आया जब टॉमी रॉबिन्सन द्वारा आयोजित ‘यूनाइट द किंगडम’ और ‘स्टैंड अप टू रेसिज्म’ समूह आमने-सामने आ गए। प्रदर्शनकारियों ने ब्रिटेन, इंग्लैंड, अमेरिका और इज़राइल के झंडे तथा ट्रंप समर्थक टोपी पहनी और पीएम कीर स्टार्मर के खिलाफ नारे लगाए। 

London Protests Tommy Robinson Elon Musk uncontrolled immigration threat to Britain one lakh plus people rall
लंदन में यूनाइट द किंगडम रैली के दौरान सड़कों पर उतरी आक्रोशित जनता - फोटो : एएनआई वीडियो ग्रैब
रॉबिन्सन समर्थकों ने पुलिस पर बोतलें फेंकी, शांतिपूर्ण प्रदर्शन के दौरान मामूली झड़प की भी खबरें
लंदन में प्रदर्शन से जुड़ी रिपोर्ट्स के मुताबित अधिकतर शांतिपूर्ण रहा लेकिन कुछ रॉबिन्सन समर्थकों ने पुलिस पर बोतलें फेंकी। शांतिपूर्ण प्रदर्शन के दौरान भीड़ में शामिल कुछ उपद्रवी तत्वों ने कानूनी एजेंसियों और पुलिस के अफसरों पर मुक्के भी बरसाए। हिंसा भड़काने की ताक में प्रदर्शनकारियों और पुलिस के बीच झड़पें भी हुईं। कई लोगों को गिरफ्तार भी किया गया। रॉबिन्सन और यूरोपीय अतिदक्षिणपंथी नेताओं ने प्रवासन के खिलाफ भाषण भी दिए। 

London Protests Tommy Robinson Elon Musk uncontrolled immigration threat to Britain one lakh plus people rall
लंदन में यूनाइट द किंगडम रैली के दौरान सड़कों पर उतरी आक्रोशित जनता - फोटो : एएनआई वीडियो ग्रैब
आसमान से कैमरे ने दिखाया मंजर... बड़ी संख्या में दिखे पुलिसकर्मी
अंतरराष्ट्रीय समाचार एजेंसी रॉयटर्स के माध्यम से एएनआई ने जो वीडियो और तस्वीरें मुहैया कराईं, इनमें देखा जा सकता है कि लंदन की सड़कों पर आव्रजन विरोधी प्रदर्शनों में लोग भारी तादाद में उमड़े। प्रदर्शनकारियों की भीड़ ब्रिटिश संसद भवन, वेस्टमिंस्टर की तरफ बढ़ती दिखाई दी। विरोधी प्रदर्शनकारी संसद के मुख्य मार्ग, व्हाइटहॉल के दूसरे छोर पर जमा हुए। मार्च के दौरान पुलिस बड़ी संख्या में मौजूद रही। लंदन की मेट्रोपॉलिटन पुलिस ने कहा कि दोनों समूहों को अलग रखने के लिए पर्याप्त अवरोधक लगाए गए।

London Protests Tommy Robinson Elon Musk uncontrolled immigration threat to Britain one lakh plus people rall
लंदन में यूनाइट द किंगडम रैली के दौरान सड़कों पर उतरी आक्रोशित जनता - फोटो : एएनआई वीडियो ग्रैब
रॉबिन्सन के विरोधी खेमे की रैली से भी जमकर हुई नारेबाजी
'स्टैंड अप टू रेसिज्म' नारे के साथ लंदन की सड़कों पर उतरे रॉबिन्सन के विरोधी खेमे के हजारों प्रदर्शनकारी ब्रिटिश संसद के मुख्य मार्ग, व्हाइटहॉल के दूसरे छोर पर इकट्ठा हुए। समूह ने व्हाइटहॉल के दक्षिणी छोर तक मार्च किया। रैली के दौरान कड़ी निगरानी के लिए भारी पुलिस बल मौजूद रहा। मार्च में शामिल आक्रोशित लोगों ने अपने हाथों में नारे लिखी तख्तियों और देश के राष्ट्रीय ध्वज के अलावा कई अन्य प्रतीकों को भी थाम रखा था। सड़कों पर मौजूद जनता के बीच कौतुक के भाव भी दिखे।
विज्ञापन
विज्ञापन

रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें Android Hindi News App, iOS Hindi News App और Amarujala Hindi News APP अपने मोबाइल पे|
Get latest World News headlines in Hindi related political news, sports news, Business news all breaking news and live updates. Stay updated with us for all latest Hindi news.

विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

Next Article

एप में पढ़ें

Followed