सब्सक्राइब करें
Hindi News ›   World ›   Maldives China Relations President Jinping Mohamed Muizzu Meeting China firmly opposes external interference

China-Maldives: राष्ट्रपति मुइज्जू के दौरे के बाद बोला ड्रैगन, मालदीव में 'बाहरी हस्तक्षेप का दृढ़ता से विरोध'

वर्ल्ड डेस्क, अमर उजाला, बीजिंग Published by: ज्योति भास्कर Updated Thu, 11 Jan 2024 07:09 PM IST
विज्ञापन
सार

मालदीव के राष्ट्रपति मुइज्जू की यात्रा समाप्त होने के बाद कई बयान सामने आए हैं। चीन के मुताबिक, वह मालदीव में 'बाहरी हस्तक्षेप का दृढ़ता से विरोध करता है।'

Maldives China Relations President Jinping Mohamed Muizzu Meeting China firmly opposes external interference
चीनी राष्ट्रपति जिनपिंग और मालदीव के राष्ट्रपति मुइज्जू (फाइल) - फोटो : amar ujala
विज्ञापन

विस्तार
Follow Us

भारत और मालदीव के रिश्तों की कथित कड़वाहट के बीच चीन और मालदीव के संबंधों पर भी दुनियाभर की नजरें हैं। दोनों देशों के राष्ट्रपतियों की मुलाकात के बाद 20 से अधिक करारों पर हस्ताक्षर हुए। अब ताजा घटनाक्रम में चीन ने मालदीव के समर्थन में बयान दिया है। चीन ने सख्त संदेश देते हुए कहा है कि वह मालदीव में 'बाहरी हस्तक्षेप का दृढ़ता से विरोध करता है।' राष्ट्रपति मुइज्जू के दौरे के बाद जारी बयान में चीन ने कहा, मालदीव की संप्रभुता और स्वतंत्रता को बनाए रखने में चीन पूरा समर्थन करेगा।
loader
Trending Videos


मालदीव-चीन संबंध पर यह बयान ऐसे समय में आया है जब राष्ट्रपति जिनपिंग की नीतियों के समर्थक माने जाने वाले मुइज्जू की सरकार के तीन मंत्रियों ने हाल ही में पीएम मोदी के खिलाफ अपमानजनक टिप्पणी की थी। बड़बोले मंत्रियों के कारण भारत के साथ कूटनीतिक विवाद में उलझे मालदीव को कई कार्यक्रम रद्द करने पड़े हैं। मालदीव जाने वाले भारतीय पर्यटकों में भी रोष है। मालदीव का बहिष्कार सोशल मीडिया के टॉप ट्रेंड में शामिल रहा है।
विज्ञापन
विज्ञापन


भारत के साथ विवाद के तूल पकड़ने पर मुइज्जू ने मंत्रियों को दोबारा ऐसी टिप्पणी न करने की चेतावनी के साथ निलंबित कर दिया। हालांकि, इसे डैमेज कंट्रोल की कवायद माना जा रहा है। चीनी राष्ट्रपति जिनपिंग और मुइज्जू की बैठक के बाद मालदीव ने कहा, वह 'वन-चाइना' नीति का समर्थन करता है। इस सिद्धांत के प्रति दृढ़ प्रतिबद्ध जताते हुए मालदीव ने साफ किया, 'दुनिया में एक ही चीन है, पीपुल्स रिपब्लिक ऑफ चाइना। ताइवान चीन के क्षेत्र का एक अविभाज्य हिस्सा है। जिनपिंग सरकार संपूर्ण चीन का प्रतिनिधित्व करने वाली एकमात्र सरकार है जो कानूनी रूप से चल रही है।

मालदीव के मुताबिक वह, चीन की संप्रभुता और क्षेत्रीय अखंडता को कमजोर करने वाले किसी भी बयान या कार्रवाई का विरोध करता है। मालदीव ने 'स्वतंत्र ताइवान' को अलगाववादी गतिविधि करार दिया। उसने कहा कि वह ऐसे प्रयासों का विरोध करता है। मालदीव के मुताबिक वह ताइवान के साथ किसी भी प्रकार के आधिकारिक संबंध विकसित नहीं करेगा। चीन का पुरजोर समर्थन करने का वादा करते हुए मुइज्जू ने कहा, मालदीव किसी भी बहाने से चीन के आंतरिक मामलों में बाहरी हस्तक्षेप का विरोध और राष्ट्रीय पुनर्एकीकरण (national reunification) की दिशा में चीन के सभी प्रयासों का समर्थन करता है।

मुइज्जू ने शी जिनपिंग के सिद्धांतों का समर्थन किया
मुइज्जू ने शी जिनपिंग के ग्लोबल सिक्योरिटी इनिशिएटिव पर सहमति जताई। यह सिद्धांत ग्लोबल डेवलपमेंट इनिशिएटिव (जीडीआई), ग्लोबल सिविलाइजेशन इनिशिएटिव (जीसीआई) और बेल्ट एंड रोड इनिशिएटिव (बीआरआई) के अलावा संयुक्त सुरक्षा की वकालत करता है।
विज्ञापन
विज्ञापन

रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें Android Hindi News App, iOS Hindi News App और Amarujala Hindi News APP अपने मोबाइल पे|
Get latest World News headlines in Hindi related political news, sports news, Business news all breaking news and live updates. Stay updated with us for all latest Hindi news.

विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

Next Article

एप में पढ़ें

Followed